Sun. May 5th, 2024

घर में कितना कैश और सोना रख सकते हैं, क्या कहते हैं इनकम टैक्स के नियम

cash and gold rule in india

किसी दिन आपके घर पर कुछ सरकारी अधिकारी आते हैं और आपके घर का सारा कैश और गोल्ड जब्त करके ले जाते हैं. आमतौर पर आपने फिल्मों और टीवी सीरियल में ऐसा देखा होगा. ये देखने सुनने में फिल्मी लगता है लेकिन आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. यदि आप घर में कितना कैश और गोल्ड रखना चाहिए, (Cash & Gold Limit) इसका नियम नहीं जानते हैं तो आपके घर भी इनकम टैक्स की रैड (छापा) पड़ सकता है और आपके कैश और गोल्ड को जब्त किया जा सकता है.

घर में कैश और सोना रखना कोई नई बात नहीं है. पुराने समय से ही लोग अपने घर की तिजोरी में अपना कैश और सोना छिपाकर रखते आए हैं लेकिन आप अपने घर में एक लिमिट तक ही सोना और कैश रख सकते हैं. अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पता चलता है की आपने लिमिट से ज्यादा सोना या पैसा छिपाकर रखा है तो वो आपके घर छापा मारकर दोनों चीजों को जब्त कर सकते हैं.

घर में कितना कैश रख सकते हैं? (Cash Rule in India) 

आपके घर में रखे कैश को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जब्त कर सकती है लेकिन इसके लिए कुछ नियम होते हैं. आपके घर में बहुत सारा कैश रखा हुआ है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी भनक लग जाती है तो वो आपके घर छापा मार सकते हैं. आप उन्हें रोक नहीं सकते हैं.

आपके घर में रखा हुआ कैश आपके द्वारा कमाया हुआ है और आपके पास उसकी पूरी जानकारी है. जैसे किसने आपको पैसा दिया, आपने पैसा कैसे कमाया (पैसा लीगल तरीके से कमाया हुआ हो) तो आप अपने पैसे को जब्त होने से बचा सकते हैं.

अपने घर में रखे हुए पैसे का पूरा हिसाब रखें. आपके कहाँ से कितना कमाया है. इस बात की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दें. साथ ही ये भी बताएं की आपने जो धन कमाया है उस पर सरकार को टैक्स भी दिया है. सारी जानकारी यदि सही होती है तो आप इसे जब्त होने से बचा सकते हैं.

आप अपनी इनकम के हिसाब से अपने घर में कैश रख सकते हैं. यदि आय से ज्यादा कैश आपके घर में पाया जाता है तो आपके घर में रखा कैश जब्त हो सकता है.

घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं? (Gold Rule in India) 

घर में गोल्ड को रखने के भी नियम होते हैं. आप अपनी मर्जी से चाहे जितना सोना नहीं रख सकते हैं. घर में गोल्ड रखने के लिए CBDC के जरिए लिमिट जारी की गई है. इसके अनुसार ही घर में गोल्ड होना चाहिए.

  • एक शादीशुदा महिला 500 ग्राम सोना रख सकती है.
  • एक गैर शादीशुदा महिला अपने साथ 250 ग्राम सोना रख सकती है.
  • एक पुरुष अपने साथ 100 ग्राम सोना रख सकता है.

इस तरह इन तीन लोगों के परिवार में ये कुल 850 ग्राम गोल्ड रख सकते हैं.

आप इतना सोना अपने पास रखते हैं तो इस गोल्ड को कोई जब्त नहीं कर सकता. इसके बारे में आपसे कोई पूछताछ भी नहीं की जाएगी. लेकिन यदि आप इससे ज्यादा सोना अपने पास रखते हैं तो आपको बताना होगा की ये गोल्ड आपने कैसे खरीदा है. यदि आपने उसे सही तरीके से खरीदा है तो उसे जब्त नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा यदि आप गोल्ड को बेचते हैं तो उस पर आपको टैक्स देना होता है. आप यदि तीन वर्षों तक सोना अपने पास रखकर बेच देते हैं तो उस पर होने वाली आए पर 20 प्रतिशत के हिसाब से आपको लॉंग टर्म केपिटल गैन टैक्स देना होता है.

कुलमिलाकर अपने पास ये हिसाब रखें कि आपने अपनी कमाई से सोना खरीदा है और उसे बेचने पर आपने टैक्स दिया है. तब आप पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी.

Cash Transaction के नियम

आपके पास बहुत सारा कैश है लेकिन उस कैश को आप अपनी मर्जी से चाहे जितना खर्च नहीं कर सकते हैं. इसके लिए भी कैश लिमिट रखी गई है.

– आप एक बार में दो लाख से ज्यादा का कैश पेमेंट नहीं कर सकते हैं. अधिक पेमेंट करने के लिए आपको पेन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा.
– किसी रिश्तेदार से यदि आप पैसा नगद के रूप में उधार ले रहे हैं तो 20 हजार से अधिक अमाउंट कैश के रूप में नहीं लिया जा सकता.
– बैंक से 50 हजार से ज्यादा कैश निकालने या जमा करने पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होगा.
– एक साल में यदि आप 20 लाख से अधिक कैश अपने अकाउंट में जमा करते हैं तो आपको बैंक में पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा.
– क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपये से अधिक का पेमेंट करने पर आपको पैन कार्ड दिखाना होगा.

हमेशा सरकार के नियमों का पालन करें. अपनी कमाई पर इनकम टैक्स अवश्य भरें. इसके अलावा अपनी आय का लेखा-जोखा हमेशा अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें :

गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए पैसा, तो तुरंत करें ये काम

Bank account close : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, खाता बंद करने के नियम

UPI Payment Mistakes : UPI Payment में भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकते हैं कंगाल

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *