Fri. May 3rd, 2024

Chris Evans : कैसे कैप्टन अमेरिका बने Fantastic Four के क्रिस इवान्स?

कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाने वाले Chris Evans इन दिनों काफी सुर्खियों में है जिसकी वजह है उन्हें मिला एक नया खिताब. असल में Chris Evans को हाल ही में People Magazine के द्वारा Sexiest Man of 2022 का खिताब दिया गया है.

Chris Evans रियल लाइफ में काफी हैंडसम हैं और और उनकी स्माइल भी लाजवाब है. (Chris Evans Biography) लोग उनकी एक्टिंग के फैन हैं और Captain America के स्टीव रोजर के रूप में उन्हें काफी पसंद करते हैं. हालांकि उन्होंने और भी कई फिल्में की हैं लेकिन Captain America और Avenger Series की बात ही कुछ और है.

Chris Evans की कहानी (Story of Chris Evans) 

Chris Evans के जीवन की शुरुआत होती है 13 जून 1981 से. ये USA के बोस्टन शहर में जन्में थे और अमेरिका के सबसे बड़े शहरों और मेसाचुसेट्स की राजधानी के रूप में जाना जाता है. क्रिस के पिता एक डेन्टिस्ट थे और माँ एक यूथ थियेटर की आर्टिसटिक डायरेक्टर थी.

क्रिस की दो बहने हैं कार्ली और शेना और एक भाई स्कॉट है जो एक्टर है. माँ के थियेटर में होने की वजह से घर के बच्चों में भी एक्टिंग और म्यूजिक को लेकर दिलचस्पी थी. लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि क्रिस एक दिन बड़ा होकर इतना फेमस एक्टर बनेगा.

क्रिस ने बचपन के दिनों में म्यूज़िकल थियेटर जॉइन किया था, इसके अलावा वे एक्टिंग कैंप में भी हिस्सा लिया करते थे. इन्होंने गर्मियों के दिनों में Lee Strasberg Theatre and Film Institute में क्लासेस ली थी. क्रिस ने अपनी पढ़ाई Lincoln Sudbury Regional high School से की है.

Chris Evans के करियर की शुरुआत (Chris Evans Career) 

क्रिस एवान्स के करियर की शुरुआत साल 1997 में आई एक शॉर्ट एजुकेशनल फिल्म Biodiversity : Wild about life से हुई थी.

साल 2000 में क्रिस Los Angeles आ गए और यहीं रहने लगे. यहाँ वे कुछ Young Actors से मिले. जल्द ही यहाँ इन्हें एक टीवी सीरीज The Newcomers में काम मिला.

इन्हें करियर की पहली (Chris Evans First Movie) फिल्म साल 2001 में मिली जिसका नाम Not another teen movie था. इस फिल्म ने उस समय काफी अच्छा बिजनेस किया था.

इसके बाद भी क्रिस कुछ फिल्मों में काम करते रहे लेकिन इन्हें इनके करियर की धमाकेदार फिल्म मिली साल 2005 में जिसमें इन्होंने एक सुपरहीरो का रोल प्ले किया. इस फिल्म का नाम Fantastic Four था जो Marvel Comic पर आधारित एक फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. इसके बाद ये Fantastic Four की अगली फिल्मों में भी नजर आते रहे.

कैप्टन अमेरिका कैसे बने क्रिस ईवान्स (Captain America Real Name) 

क्रिस ईवान्स ने भले ही अपने करियर में कई फिल्में की हो लेकिन लोग उन्हें एवेनजर्स के कैप्टन अमेरिका के रूप में ज्यादा जानते हैं. कैप्टन अमेरिका उनके करियर को नया मोड़ देने वाली फिल्म रही. इस फिल्म ने उनके जीवन को ही बदलकर रख दिया.

साल 2010 में क्रिस ने marvel studio के साथ Steve Rogers/Captain America के रोल के लिए डील साइन की थी. क्रिस इस फिल्म को साइन करने में कतरा रहे थे लेकिन उनकी माँ और Robert Downey Jr यानी आइरन मैन के समझाने पर वे मान गए.

अब वे Marvel के साथ Captain America बनकर कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. पूरी दुनिया उन्हें जानती हैं और उनकी फिल्मों को देखती है. Marvel के साथ अभी तक वे इन फिल्मों को कर चुके हैं.

Captain America : The First Avenger (2011)
The Avengers (2012)
Captain America : The Winter Soldier (2014)
Avengers : Age of Ultron (2015)
Captain America : Civil War (2016)
Avengers : Infinity War (2018)
Avengers : Endgame (2019)

इन सभी के अलावा Chris Evans की एक और बेहतरीन फिल्म The Gray Man आई थी जिसमें इन्हें विलेन के किरदार में दिखाया गया था. इस फिल्म में क्रिस ने साबित किया कि वो एक निगेटिव किरदार भी बहुत अच्छे से निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Gauri Sawant Story: कौन है गौरी सावंत, जिन पर बन रही है फिल्म

Arun Bali Death: आखिरी फिल्म के रिलीज होने पर कह गए ‘गुडबाय’, 48 की उम्र में किया था फिल्मों में डेब्यू

Legend Comedian Actors : ये हैं भारत के 10 दिग्गज कॉमेडियन, सीरियल से लेकर फिल्मों में किया काम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *