Fri. May 3rd, 2024

Legend Comedian Actors : ये हैं भारत के 10 दिग्गज कॉमेडियन, सीरियल से लेकर फिल्मों में किया काम

Legend Comedian Actors

भारत में जब भी Legend Comedian Actors की बात होती है तो उनमें राजू श्रीवास्तव का नाम सबसे ऊपर रहता है. हाल ही में 58 वर्ष की उम्र में राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. वे लंबे समय से सीने के दर्द से परेशान थे, अगस्त में ही जिम में वर्कआउट करने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी.

लंबे समय से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक थी. 21 सितंबर 2022 को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. आज भले ही वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी कॉमेडी उन्हें हमेशा जीवित रखेगी.

राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कॉमेडियन और अभिनेता थे. (Legend Comedian Actors) उन्हीं की तरह भारत में कुछ खास कोमेडियन अभिनेता हैं जिनकी सिर्फ एक झलक से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिग्गज कॉमेडियन के बारे में.

राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav)

राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन-एक्टर की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. आज के दशक में आप जो कॉमेडियन देखते हैं वो उन्हीं से प्रेरित हैं. राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था और इसी शौक के चलते उन्हें फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला.

राजू श्रीवास्तव की सबसे पहली फिल्म ‘तेजाब’ थी जिसमें उन्होंने एक छोटा सा यादगार रोल दिया था. इसके बाद ये बाजीगर, आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया, बॉम्बे तो गोवा, टॉइलेट, फिरंगी जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

इन्हें वास्तविक पहचान एक टीवी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ से मिली. जिसमें इनके गजोदर भैया वाले किरदार को लोगों ने खूब सराहा. राजू श्रीवास्तव एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी नजर आए और ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के सपोर्ट में इन्होंने बहुत काम किया.

जॉनी लीवर (Johnny Lever)

जॉनी लीवर 90 के दशक की फिल्मों और उसके बाद की फिल्मों की जान हुआ करते थे. किसी फिल्म में उनका होना इस बात का सबूत था कि उस फिल्म में कॉमेडी जरूर होगी. जॉनी लीवर आमतौर पर सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे लेकिन अपनी एक्टिंग से वे लीड हीरो का लाइमलाइट भी बटोर लेते थे.

जॉनी लीवर के करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ से हुई थी. लेकिन इस पूरे दशक में उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. इनका असली समय आया 90 के दशक में जब इन्हें फिल्म ‘बाजीगर’ में काम करने का मौका मिला जो एक सुपरहिट फिल्म थी.

जॉनी लीवर की फिल्मों की लिस्ट काफी बड़ी है. उन्होंने अभी तक करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिसमें से कुछ खास फिल्में अनाड़ी, करण-अर्जुन, राजा हिन्दुस्तानी, जुदाई, इश्क, आंटी नंबर वन, दूल्हे राजा आदि हैं.

ब्रह्मानन्दम (Brahmanandam)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हो सकता है कोई एक्टर आपको पसंद न आया हो या उसकी फिल्म पसंद न आई हो लेकिन ब्रह्मानन्दम एक ऐसे कॉमेडियन एक्टर हैं (Legend Comedian Actors) जिन्हें सभी पसंद करते हैं. फिल्म में इनकी प्रिजेन्स कॉमेडी का सबूत है.

ब्रह्मानन्दम एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अभी तक 1000 से भी ज्यादा फिल्में की है. अपनी हर फिल्म में वे कमाल की कॉमेडी करते हैं. हालांकि अब उन्हें रोल कम मिलते हैं लेकिन उनके किरदार अभी हमें हँसाते हैं. उनके नाम पर कई अवार्ड्स हैं और कई सुपरहिट फिल्में हैं. पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसा कॉमेडियन एक्टर दूसरा नहीं है.

वेन्नेला किशोर (Vennela Kishore)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कॉमेडी करते हुए ब्रह्मानन्दम के बाद एक और नया चेहरा नजर आता है जो Vennela Kishore हैं. इनकी कई फिल्में आपने देखी होगी. ये अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हँसाते हैं. ये भी 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.

किशोर कभी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करते थे (Legend Comedian Actors) लेकिन साल 2005 में इन्हें एक फिल्म Vennela में काम करने का मौका मिला. इसके बाद कई सालों तक ये दिखाई नहीं दिए. साल 2009 में ये Indumathi नाम की फिल्म में नजर आए. इसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में इन्हें फिल्म Sita Ramam में देखा गया था.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

कपिल शर्मा को तो हम सभी जानते हैं. खाना खाने के साथ उनकी कॉमेडी देखना आजकल हर घर की आदत बन गई है. पंजाब में जन्में कपिल शर्मा के करियर की शुरुआतग साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो के साथ हुई थी. इस शो को कपिल ने जीता था.

कपिल शर्मा इसके बाद कुछ रियलिटी शो में नजर आए लेकिन कोई खास पहचान नहीं बना पाए. इसके बाद कपिल ने Colors के साथ मिलकर खुद का शो ‘Comedy nights with kapil’ शुरू किया. ये शो इतना हिट हुआ कि कपिल को देश का बच्चा-बच्चा जानने लग गया.

आज कपिल एक कॉमेडियन तो हैं ही साथ ही बेहतरीन एक्टर भी बन चुके हैं. कपिल शर्मा ने किस-किस को प्यार करू, फिरंगी फिल्म में काम किया है. हाल ही में उनकी फिल्म Zwigato आने वाली है.

भारती सिंह (Bharti Singh)

भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडियन हैं जिन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लिया. (Legend Comedian Actors) मोटापे को लेकर अक्सर लोग मजाक उड़ाते हैं उन्होंने उसे ही अपनी ताकत बनाया. आज भारती सिंह एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं.

भारती सिंह कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. भारती सिंह ने सनम रे और खिलाड़ी 786 फिल्म में काम किया है. इसके अलावा ये कई कॉमेडी शो में हिस्सा ले चुकी हैं और कई टीवी रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं.

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra)

सुगंधा मिश्रा की कॉमेडी का कोई जवाब नहीं है. (Legend Comedian Actors) सुगंधा एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. कभी वो गाने गाकर कॉमेडी करती हैं तो कभी किसी एक्टर की मिमिक्री करके. आमतौर पर उन्हें रियलिटी शो को होस्ट करते देखा गया है.

सुगंधा मिश्रा को बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है. वे अभी तक कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं और हीरोपंती फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

किकू शारदा (Kiku sharda)

किकू शारदा भी बेहतरीन कॉमेडियन की लिस्ट में गिने जाते हैं. इन्होंने काफी सारी फिल्में की है और ये कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ की जान है. (Legend Comedian Actors) किकू अभी तक अंग्रेजी मीडियम, जवानी जानेमन, हैप्पी न्यू ईयर, रेस, धमाल, डार्लिंग जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं.

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

सुनील ग्रोवर एक ऐसे कलाकार हैं जिनके चेहरे पर तो शांति नजर आती है लेकिन जब ये बोलते हैं तो लोग हंस पड़ते हैं. इनका कपिल के शो में ‘गुत्थी’ का किरदार सभी को याद है. सुनील भी कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

कॉमेडी से कांट्रोवर्सी तक, ऐसा है AAP के सीएम उम्मीदवार ‘भगवंत मान’ का सफर

Raju Shrivastav Death : गम, मायूसी और मातम छोड़ गए, दुनिया को हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव

Ali Fazal Biography : मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ ने हॉलीवुड से शुरू किया था एक्टिंग का सफर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *