Fri. May 3rd, 2024

Mohammad Faiz : जिस गाने पर करोड़ों Reels बन रही है, उसे 14 साल के लड़के ने गाया है

mohammad faiz

आजकल एक गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है ‘तू है क्या मेरे लिए’ इस गाने पर करोड़ों Istagram Reels और Short Videos बन चुके हैं. ये गाना काफी अच्छा है और इसे काफी अच्छे तरीके से गाया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे सिर्फ एक 14 साल के बच्चे ने गया है. इसके टैलेंट पर हिमेश रेशमिया भी फिदा हुए थे और उन्हें ये गाना गाने का मौका दिया था.

जिस 14 साल के बच्चे की बात हम कर रहे हैं उसका नाम मोहम्मद फैज है. इन दिनों ये इंटरनेट सेन्सेशन बने हुए हैं. इनके गाने काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. चलिए जानते हैं मोहम्मद फैज के बारे में कुछ खास बातें.

मोहम्मद फैज कौन है? (Who is Mohammad Faiz?) 

मोहम्मद फैज एक चाइल्ड सिंगर है. मोहम्मद फैज ने सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में हिस्सा लिया था और अपनी singing से लोगों का दिल जीत लिया था. इस शो में उनके द्वारा गाया हुआ फिल्म कबीर सिंह का गाना ‘कैसे हुआ’ काफी पॉपुलर हुआ था. जिसके बाद हिमेश रेशमिया इतने इंप्रेस हुए कि उन्हें एल्बम रिकॉर्ड करने का वादा कर डाला.

हालांकि मोहम्मद फैज ऑडिशन के बाद से ही जजेस की नजरों में छाए हुए थे लेकिन असली कमाल उन्होंने शो के दौरान दिखाया. उनके असली टैलेंट को देखकर सब हैरान रह गए. यही वजह है कि आज उनका गाया हुआ गाना ‘मेरे लिए’ सभी की जुबान पर छाया हुआ है.

मोहम्मद फैज की पर्सनल लाइफ (Mohammad Faiz Personal Life)

मोहम्मद फैज का जन्म 18 फरवरी 2008 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. वे एक मध्यवर्गीय परिवार से तालुक रखते हैं. छोटी उम्र से ही उनकी रुचि संगीत में रही है और वो इसके लिए मेहनत करते आ रहे हैं. अभी तक मोहम्मद फैज कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं.

मोहम्मद फैज के पिता का नाम सगीर अहमद और माता का नाम फ़नुश बानो है. इनकी दो बहने हैं जिनके नाम साहिब और आएशा खान है. मोहम्मद फैज की वर्तमान उम्र सिर्फ 14 साल है.

मोहम्मद फैज का सिंगिंग करियर (Mohammad Faiz Singing Career) 

मोहम्मद फैज की वैसे तो उम्र बहुत कम है लेकिन वो बहुत ही छोटे से संगीत का अभ्यास कर रहे हैं तब जाकर उन्हें सफलता मिली है. वे अभी तक कुछ प्रमुख रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं.

– मोहम्मद फैज ने अपने संगीत करियर की शुरुआत स्कूल में लाइफ परफ़ॉर्म करके की थी.
– इसके बाद फैज ने कुछ स्थानीय संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू किया.
– मोहम्मद फैज ने साल 2018 में Love me India Kids में हिस्सा लिया था.
– साल 2019 में फैज ने सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में हिस्सा लिया और वो इस शो के फाइनल तक पहुंचे.
– साल 2022 में फैज ने सुपर स्टार सिंगर 2 में हिस्सा लिया था. अपने टैलेंट से वो इस शो के विनर रहे और उन्होंने 15 लाख रुपये का इनाम भी जीता.

Mohmmad Faiz Youtube Channel

Mohammad Faiz का अपना Youtube Channel भी है जिस पर वो अपनी पसंद के गानों को अपनी आवाज और अपने अंदाज में गाते हैं और अपलोड करते हैं. यदि आप Mohammad Faiz के फैन हैं तो आप उनके यूट्यूब चैनल पर जाकर उनके गाने सुन सकते हैं. इनके Youtube Channel का लिंक आप नीचे देख सकते हैं.

Mohammad Faiz Youtube Channel : http://bit.ly/3A2DMVM

Mohammad Faiz Song

Mohammad Faiz ने वैसे तो अपनी आवाज में कई गाने गाए हैं लेकिन उनका सबसे स्पेशल गाना आप यहाँ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Chris Evans : कैसे कैप्टन अमेरिका बने Fantastic Four के क्रिस इवान्स?

Gauri Sawant Story: कौन है गौरी सावंत, जिन पर बन रही है फिल्म

Legend Comedian Actors : ये हैं भारत के 10 दिग्गज कॉमेडियन, सीरियल से लेकर फिल्मों में किया काम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *