12वी के बाद क्या करें (course after 12th.) ये सवाल हर उस स्टूडेंट के मन मे रहता है जो या तो 10वी मे होता है या 12वी मेंं होता है. 12वी के बाद कोर्स तो कई सारे हैं लेकिन उन कोर्स को करने के बाद नौकरी लगेगी या नहीं यह भी तय करना होता है. किसी भी कोर्स को करने के बाद आपकी नौकरी लगे या न लगे ये तो आपके इन्टरेस्ट पर है. लेकिन सबसे पहले तो यह तय करना है की 12वी के बाद कोर्स कौन सा करना है. 10वी पास करने के बाद हमारे पास 3 स्ट्रीम होती है जिनमेंं से एक हमे चुनना होता है.
10वीं के बाद क्या करें (courses after 10th commerce and science stream)
10वीं मेंं इनमेंं से किसी एक स्ट्रीम को चुनने के बाद आप 12वी तक की पढ़ाई करते हैं. 12वी के बाद कोर्स कौनसा करना है. ये तय करना होता है.वैसे 12वी के बाद कई ऑप्शन होते है जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, कॉमर्स आदि फील्ड होती है. 12वी के बाद आप किस सब्जेक्ट से कौनसे कोर्स कर सकते है यहा समझ सकते हैंं.
12वी मैथ्स के बाद क्या करेंं (which is the best course after 12th for maths)
BE/B.Tech (इंजीनियरिंग)
B.Arch. (Architecture)
BCS/BCA/BSc (Computer Science)
Hotel management Course (Diploma/Degree)
BPT(Planning and Design)
Film and television diploma
BA (Mass Communication)
BA (with any subject)
NDA for Army, Navy, Airforce
12वी साइन्स के बाद क्या करेंं (Course after 12th for Science)
BAMS (Ayurveda)
BHMS (Homeopathic)
BVSc. (Vocation Science)
BDS (Dental Surgeon)
MBBS (Medical)
BSc. (Nursing)
BSc. (Home Science)
BMLT (Laboratory Technology)
12वी कॉमर्स के बाद क्या करें (Course after 12th for Commerce)
B.Com. (with Different Subject)
BBA (Business Administration in different subject)
CA/CS (Foundation)
BCA (Computer Application)
BArch (Architecture)
D.Ed. (Diploma in education)
12वी आर्ट्स के बाद क्या करें (Course after 12th for arts)
BA (Different Subject)
BSw. (Social Work)
Designing Course (Diploma & Degree)
D.Ed.
Foreign language diploma
इन सब के अलावा आप इवेंट मैनेजमेंट, जर्नलिज़्म, एनिमेशन, विडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एग्रीकल्चर आदि के कोर्स कर सकते हैं. इन सभी कोर्स को करने के साथ साथ आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा आप जिस कोर्स को कर रहे हैं. उसमे आगे किसी अच्छे कॉलेज के लिए जो entrance exam होता है उसकी भी तैयारी कर सकते हैं.
नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. करियर संबंधी अधिक जानकारी के लिए किसी करियर काउंसलर की सलाह जरूर लें.
[…] Course after 12th: 12वीं के बाद इन कोर्स में है शानद… […]