Fri. Apr 26th, 2024

Indian Navy Sailor : इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें, दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें?

Image source : www.fijitimes.com

भारतीय सेना में जॉइन (join indian navy) होने का सपना कई भारतीय युवा देखते हैं. कई युवा एयरफोर्स या फिर नेवी में भी जाना चाहते हैं. अगर आप नेवी में जाना चाहते हैं और दसवी पास हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दसवी पास युवा इंडियन नेवी कोई बतौर नाविक जॉइन कर सकते हैं. दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें और इसके लिए क्या योग्यता और क्या नियम है ये सारी जानकारी आपको पहले जान लेना चाहिए.

इंडियन नेवी (Indian Navy)

इंडियन नेवी भारत की जल सेना है जो जल क्षेत्र में भारत की रक्षा करती है. इसमें हर साल कई पदों के लिए आवेदन निकलते हैं. इन पदों में एक पद नाविक का भी है. नाविक के लिए 10 पास युवाओं की मांग होती है. लेकिन ऐसा नहीं है की हर दसवी पास युवा इसमें आवेदन कर सकता हैं. इसमें आपको उम्र और शारीरिक क्षमता का भी ध्यान रखान होता है. इसके बाद ही आप इंडियन नेवी में नाविक पद (Indian Navy sailor job) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें? (How to become a sailor in Indian Navy?)

इंडियन नेवी में नाविक बनना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए आपका शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना जरूरी है. इसके अलावा इसमें जॉइन होने के लिए आपको पहले लिखित परीक्षा और फ़िज़िकल टेस्ट देने होते हैं इनमें पास होने पर ही आपको सिलेक्ट किया जाता है. इंडियन नेवी में नाविक की नौकरी में तीन तरह के पद होते हैं.

इंडियन नेवी शेफ (Indian navy shef)

इंडियन नेवी के मेनू के हिसाब से आपको खाना (शाकाहारी तथा मांसाहारी) तैयार करना तथा राशन का लेखा जोखा रखना सिखाया जाता है. इसके अलावा आपको हथियार चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है.

इंडियन नेवी स्टुवर्ड (Indian navy Steward)

इस पोस्ट में आपको अफसर मेस में वेटर के रूप में भोजन को परोसना, होम मेनेजमेंट, शराब और अन्य सामाग्री के स्टोर्स का लेखा जोखा, मेनू की तैयारी का काम आदि सिखाया जाता है. इसमें आपको हथियार चलाना भी सिखाया जाता है.

इंडियन नेवी सेनिटरी हाईजीनिस्ट (Indian navy Sanitary Hygienist)

सेनिटरी हाईजीनिस्ट वाशरूम और अन्य क्षेत्रों में सफाई बनाए रखना अपेक्षित होगाI इसके अलावा, आपको हथियार चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और संगठन के सुचारू परिचालन के लिए अन्य ड्यूटी भी दी जाएगीI

इंडियन नेवी नाविक योग्यता (Indian Navy sailor MR eligibility)

इंडियन नेवी में नाविक की भर्ती के लिए आपके पास निम्न योग्यता होना जरूरी है.
– इंडियन नेवी में भर्ती होने के लिए अविवाहित पुरुष होना चाहिए.
– ऊमीद्वार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी पास होना चाहिए.
– ऊमीद्वार की उम्र 16 साल से 19 साल के बीच होना चाहिए. (नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र बदल भी सकती है.)

इंडियन नेवी नाविक सिलेक्शन प्रोसैस (Indian Navy Sailor MR selection process)

इंडियन नेवी में नाविक के तौर पर भर्ती होने के लिए आपको इंडियन नेवी की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जो तीन चरणों मे है.
– कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
– फ़िज़िकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
– मेडिकल टेस्ट

इंडियन नेवी नाविक ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Indian navy sailor MR post?)

इसकी तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले तो कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट को पास करना होगा. इस टेस्ट में दो सेक्शन होते हैं. पहला सेक्शन विज्ञान और गणित का होता है तथा दूसरा जनरल साइन्स का होता है.

इंडियन नेवी नाविक साइन्स सिलेबस (Indian Navy sailor science syllabus)

Nature of Matter, Universe (Planets/Earth/ Satellites/ Sun), Electricity and its applications, Force and Gravitation, Newton’s Laws Of Motion, Work, Energy and Power, Heat, Temperature, metals and NonMetals, Carbon and its Compounds,Measurements in Science, Sound & Wave Motion, Atomic Structure

इंडियन नेवी नाविक मैथ्स सिलेबस (Indian Navy sailor maths syllabus)

Mathematical Simplification, Ratio and Proportion, Algebraic Identities, Linear Equations and Polynomials, simultaneous Equations, Basic Trigonometry, Simple Mensuration, Geometry,Measures of Central Tendency (Average,Median and Mode), Interest, Profit, Loss and Percentage, Work, Time, Speed and Distance

इंडियन नेवी नाविक जनरल साइन्स सिलेबस (Indian Navy sailor general science syllabus)

Geography: Soil, Rivers, Mountains, Ports, Inland, Harbors, Culture and Religion, Freedom Movement, Important National Facts about India, Heritage, Arts and Dance, History, Defense, Wars and neighbors, Awards and Authors, Discoveries, Diseases and Nutrition, Current Affairs, Languages, Capitals and Currencies, Common Names, Full Forms and Abbreviations, Eminent Personalities, National :Bird/Animal/Sport/Flower/Anthem/Song/Flag/Monuments, Sports : Championships / Winners/ Terms/ Number of Players

– कम्प्युटर बेस्ड टेस्ट पेपर 50 प्रश्नों का होता है.
– हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है. गलत उत्तर के लिए 0.25 निगेटिव मार्किंग है.
– पूरा पेपर करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है
– पेपर हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होता है.

फ़िज़िकल फिटनेस टेस्ट (PFT)

– फ़िज़िकल टेस्ट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होती है.
– 20 उठक-बैठक और10 पुश अप्स लगाने होते हैं.

मेडिकल एक्जाम

– आपकी हाइट 157 सेमी होनी चाहिए
– वजन के अनुसार सीना होना चाहिए तथा सीने का फुलाव 5 सेमी होना चाहिए
– उसकी आँखों का विजन नोटिफिकेशन के अनुसार होना चाहिए..
– उम्मीदवार मानसिक तथा शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए.

इंडियन नेवी नाविक वेतन (Indian Navy sailor MR salary)

इंडियन नेवी नाविक पद के लिए अगर आप ये सारे पड़ाव पार करके सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ट्रेनिंग पर भेजा जाता है. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपको यहाँ जॉइनिंग मिलती है. ट्रेनिंग और जॉइनिंग में आपका वेतन निम्न होता है.

– ट्रेनिंग में 14600 रुपये प्रतिमाह
– एडमिशन हो जाने पर 21,700- 69,100 रुपये प्रतिमाह

यह भी पढ़ें :

रेलवे की तैयारी कैसे करें, रेलवे सिलेबस, Railway NTPC Preparation

Course after 12th: 12वीं के बाद इन कोर्स में है शानदार करियर

SBI PO : कैसे करें SBI PO Exam की तैयारी, बैंक मैनेजर कैसे बनें ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post