Fri. May 3rd, 2024

DRDO Apprentice Vacancy : डीआरडीओ में निकली नौकरी ऐसे करें अप्लाई

DRDO Apprentice Vacancy

भारत सरकार के साथ जुड़कर कई युवा काम करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें सही मौके की तलाश रहती है. अगर आप भारत सरकार के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO Jobs) के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. इसमें आईटीआई से लेकर ग्रेजुएट युवा तक आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ द्वारा जारी ये वेकेन्सी अप्रेंटिस (DRDO Apprentice Vacancy) के पदों के लिए है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की रिसर्च विंग में अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 है.

पदों का विवरण (DRDO Apprentice Vacancy Detail)

इसमें कुल तीन तरह के पद हैं.
1) ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 40 पद.
2) टेकनीशियन अप्रेंटिस के लिए 60 पद.
3) ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 50 पद हैं.
इस तरह ये वेकेन्सी कुल 150 पदों के लिए है.

योग्यता (DRDO Apprentice Vacancy Eligibility)

इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की मांग की गई है.
1) ग्रेजुएट अप्रेंटिस ने बीई या बीटेक तथा बीकॉम या बीएससी किया हो.
2) टेकनीशियन अप्रेंटिस के लिए आपने ECE, EEE, CSE, Mechanical या Chemical में डिप्लोमा किया हो.
3) ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदक Fitter, Turner, Electrician, Electronics, Mechanics, या Welder Trade से ITI pass out हो.

आयु सीमा (DRDO Apprentice Vacancy Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इससे कम आयु वाला आवेदक आवेदन नहीं कर सकता है. इसमें अधिकतम सीमा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

DRDO सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? (DRDO Apprentice Vacancy Selection Process)

DRDO अप्रेंटिस के पदों पर सिलेक्शन लेने का प्रोसेस अन्य से अलग है. इसमें आपके शैक्षणिक योग्यता के अंक तो मायने रखते ही है. साथ ही आपकी एक लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद इंटरव्यू होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और चयनित आवेदकों को फाइनल किया जाएगा.

स्टाइपेंड कितना मिलेगा? (DRDO Apprentice Vacancy Stipend)

अलग-अलग अप्रेंटिस के लिए अलग-अलग स्टाइपेंड का प्रावधान है.
1) ग्रेजुएट अप्रेंटिस को हर महीने 9 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.
2) टेकनीशियन अप्रेंटिस को हर महीने 8 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.
3) ट्रेड अप्रेंटिस को सरकार के नियम अनुसार स्टाईपेंड दिया जाएगा.

आवेदन कैसे करें? (DRDO Apprentice Vacancy Online Apply)

DRDO Apprentice के पदों एक लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले DRDO की रिक्रुटमेन्ट वेबसाइट https://rcilab.in/ पर जाएँ.
– यहां होमपेज पर ही आपको Engagement of Apprentices – 2021-22 – Click here का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने इससे जुड़ा पेज खुल जाएगा.
– इसमें आप जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद नीचे आपको Register Here का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– सबसे पहले अपना नाम और मोबाइल नंबर के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें.
– इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल फिल करें और जरूरी दस्तावेज़ की कॉपी सबमिट करें.
– रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
इस तरह आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

डीआरडीओ में काम करने का यदि आपका सपना है तो आप उसे इस नौकरी के जरिये पूरा कर सकते हैं. यदि आपने आईटीआई किया है, डिप्लोमा किया है या फिर ग्रेजुएट हैं तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Indian Railway में 10वी पास के लिए नौकरी, बिना परीक्षा सीधे होगी जॉइनिंग

NCVT vs SCVT : NCVT तथा SCVT क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

रेलवे की तैयारी कैसे करें, रेलवे सिलेबस, Railway NTPC

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *