Fri. Apr 26th, 2024

ऑनलाइन बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेन्स, घर बैठे मिलेगी ये 18 सुविधाएं

Driving License बनवाना कोई लोगों को झंझट भरा काम लगता है. क्योंकि इसके लिए आपको पहले RTO जाना होता है, फॉर्म जमा करना होता है और फिर कुछ दिनों बाद फिर से जाकर Driving Test देना होता है. लेकिन अब आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेन्स बनवा पाएंगे. आपको ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने से लेकर 18 अन्य सुविधाएं घर बैठे मिल सकेगी.

सरकार ने जारी किया नोटिस (How to make online Driving License?)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है. “नागरिकों को सुविधाजनक और बिना परेशानी के सेवाएँ देने के लिए, मंत्रालय नागरिकों को कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संपर्क रहित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकताओं के बारे में बताने के लिए मीडिया और व्यतिगत नोटिस के जरिये व्यापक प्रचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करेगा.

सरकार ने कहा है कि अब Aadhaar को आपके Driving License के साथ जोड़ा जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको अपने वाहन से जुड़े कामों के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे आधार लिंक के जरिये प्रमाणीकरण करके कई आरटीओ सेवाओं का लाभ ले पाएंगे.

आरटीओ की ऑनलाइन सर्विस (Online Driving License and other services)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अब आरटीओ से जुड़ी 18 सुविधाओं को ऑनलाइन देने की तैयारी कर ली है. इसमें निम्न सुविधाएं शामिल हैं.

1) लर्नर लाइसेन्स
2) ड्राइविंग लाइसेन्स का रिनुअल जिसके लिए ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत न हो
3) डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेन्स
4) ड्राइविंग लाइसेन्स में पता परिवर्तन और पंजीकरण प्रमाण पत्र
5) इन्टरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करना
6) लाइसेन्स से वाहन की श्रेणी को छोड़ना
7) मोटर वाहन के अस्थाई पंजीकरण के लिए आवेदन
8) पूरी तरह से निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
9) पंजीकरण का डुप्लीकेट प्रमाणपत्र जारी करने का आवेदन
10) पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए एनओसी प्रदान करने के लिए आवेदन
11) मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन करना
12) पंजीकरण प्रमाणपत्र में पते के परिवर्तन की सूचना
13) मान्यताप्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन
14) राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
15) राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिन्ह सौंपने के लिए आवेदन
16) किराया खरीद करार की अनुशंसा
17) किराया खरीद करार की समाप्ति

अगर आप भी लर्नर लाइसेन्स बनवाना चाह रहे हैं तो थोड़े दिन रुककर बनवा सकते हैं क्योंकि इसके बाद आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे लर्नर लाइसेन्स बनवा सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम में वेरिफिकेशन का काम आपका आधार कार्ड करेगा इसलिए अगर आप इन सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड में वो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहिए जो फिलहाल आप चला रहे हैं. अगर कोई ऐसा नंबर रजिस्टर्ड हैं जिसे आप उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है.

ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए जरूरी दस्तावेज़

ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए. जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि. इनमें से एक आपकी पहचान के लिए चाहिए होता है जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड और एक प्रूफ आपके पते के लिए चाहिए होता है जैसे वोटर आईडी कार्ड या बिजली बिल. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य रहेगा.

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे बनवाएँ?

वर्तमान में भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने की सुविधा है लेकिन इसके माध्यम से सिर्फ आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप वर्तमान में बनवाना चाहते हैं तो आप SAARTHI वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, पुद्दुचेरी, सिक्कीम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के निवासी आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढे :

Driving License Types : ड्राइविंग लाइसेन्स कितने प्रकार के होते हैं?

Driving License : ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेन्स फीस?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *