Mon. May 6th, 2024

Dussehra upay in hindi: दशहरा पर करें ये 8 उपाय, पाएं संकटों से मुक्ति 

Dussehra upay in hindi

दशहरा बुराई पर अच्छा का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. इस पर्व को विजयादशमी भी कहा जाता है. (Dussehra upay in hindi) इस दिन आप रावण का दहन करने के साथ-साथ अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं. 

दशहरा के दिन आप कुछ खास उपाय करके अपने सोये हुए भाग्य को जगा सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार यदि इस दिन कोई ज्योतिष उपाय किया जाए तो आपकी सदैव विजय होती है. आप जो भी काम करेंगे उसमें विजयी होंगे. (Dussehra upay in hindi) तो चलिए जानते हैं दशहरा के कुछ खास उपाय के बारे में. 

1) नौकरी के लिए उपाय (Naukri Upay on Dussehra) 

काफी सारे लोगों के लिए पैसा कमाने का साधन नौकरी होती है. किसी व्यक्ति की नौकरी नहीं लग रही है या फिर नौकरी से वे संतुष्ट नहीं है तो दशहरा पर वे अपनी नौकरी के लिए उपाय कर सकते हैं. 

इसके लिए आप दशहरे के दिन माताजी का पूजन करें. उन्हें 10 फल अर्पित करें और ‘ॐ विजयायै नमः’ मंत्र का जाप करें. इन फलों को गरीबोईं में बाँट दें. ऐसा करने से आप नौकरी में तरक्की करेंगे. 

 2) धन समृद्धि के लिए उपाय (Dhan Samridhi Upay on Dussehra) 

जीवन की कई समस्याओं का समाधान केवल धन होता है लेकिन काफी कमाने के बाद भी आपके घर में धन समृद्धि नहीं है तो फिर वो धन किसी काम का नहीं है. दशहरा पर आप धन समृद्धि के लिए उपाय कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको दशहरे की शाम को माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंदिर में झाड़ू दान करना होगी. ऐसा करने से धन समृद्धि अवश्य होगी.  

3) सर्वदा विजय के लिए उपाय (Dussehra upay in hindi) 

जीवन में कई चीजे ऐसी होती हैं जिनमें जीतना आपके लिए बेहद जरूरी होता है. अगर आप हमेशा अपनी विजय चाहते हैं तो दशहरे के दिन नीलकंठ महादेव के दर्शन अवश्य करें. 

4) कारोबार सफलता के उपाय (Business upay dussehra) 

लंबे से कारोबार में घाटा हो रहा है या फिर आपको कोई लाभ नहीं हो पा रहा है तो आप इसके लिए भी दशहरे के दिन उपाय कर सकते हैं. अपने कारोबार की तरक्की के लिए दशहरे के दिन सवा मीटर पीले कपड़े में एक नारियल लपेट लें. इसके साथ जनेऊ, सवा पाव मिठाई को आसपास के राम मंदिर में चढ़ा दें.  इससे आपके बिजनेस की तरक्की होगी.  

5) अच्छी सेहत के लिए उपाय (best upay for health on dussehra) 

इंसान के लिए पैसा एक तरफ होता है और सेहत दूसरी तरफ. कितना भी पैसा हो अगर सेहत ही सही नहीं है तो किसी काम का नहीं है. कई बार सेहत आपके जीवनभर की कमाई को भी लूटा देती है. इसलिए सेहत का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. 

अपनी दुरुस्त सेहत की कामना करने के लिए आप दशहरे के दिन एक साबुत नारियल को खुद पर 21 बार वारकर रावण दहन की आग में डाल दें. ऐसा आप अपने घरवालों की सेहत के लिए भी कर सकते हैं. 

 7) आर्थिक उन्नति के लिए उपाय (Dussehra upay in hindi)

आप कमाते तो हैं लेकिन आपकी उन्नति नहीं हो पा रही है. इसके लिए आप दशहरे के दिन से 43 दिनों तक प्रतिदिन कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाएं. इससे आपकी आर्थिक उन्नति के द्वार खुल जाएंगे. 

 8) संकट मुक्ति के लिए उपाय (Dussehra Upay in Hindi) 

जीवन में यदि खूब सारा पैसा हो, सेहत भी सही हो लेकिन कभी न कभी कोई न कोई संकट आप पर बना रहता है तो आपका सारा ध्यान उसी पर लगा रहता है. इस तरह की संकट मुक्ति के लिए आप दशहरे के दिन सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से आपके सभी संकट दूर होंगे और तनावमुक्त रहेंगे.  

ज्योतिष के ये सभी उपाय आप दशहरे के दिन कर सकते हैं. ज्योतिष के इन उपायों से हो सकता है आपके कष्ट दूर हो जाए और आप एक सुखद जीवन जी पाए.  

यह भी पढ़ें :

Best Dussehra Place : शाही दशहरा देखना है तो इन 6 जगह जाइए

Dussehra Puja Vidhi : दशहरा की पूजा कैसे करें, जानिए रावण दहन का मुहूर्त

Dussehra Puja : दशहरा पूजन कैसे करें, दशहरे पर शस्त्र पूजा का महत्व?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *