Tue. May 7th, 2024
best Dussehra place

दशहरा पर हर गाँव और शहर में रावण का दहन किया जाता है. लेकिन भारत में कुछ ऐसी जगह है (best Dussehra place) जहां पर रावण का दहन तो किया ही जाता है लेकिन यहाँ दशहरे की धूम अलग ही होती है. इन स्थानों पर दशहरा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. 

भारत में कुछ ऐसी जगह है जहां पर दशहरे का मतलब सिर्फ रावण का दहन नहीं बल्कि धूमधाम से मनाया जाने वाला एक पर्व है. इन जगहों का दशहरा देखने लायक होता है क्योंकि यहाँ बड़ी मात्रा में बाहर से लोग आते हैं. अगर आप भी दशहरा पर कहीं घूमना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं. 

कुल्लू का दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra Utsav) 

भारत में दशहरा उत्सव तो सभी जगह मनाया जाता है लेकिन कुल्लू के दशहरा उत्सव की बात अलग है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित ढालपुर मैदान में हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जाता है. इसमें भारत से ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी हिस्सा लेते हैं. 

कुल्लू दशहरा उत्सव पूरे सात दिन तक मनाया जाता है और सात दिनों तक यहाँ पर पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. यहाँ पर भगवान राम की रथयात्रा निकाली जाती है और धूमधाम से दशहरे के दिन रावण दहन किया जाता है. 

कोटा का दशहरा मेला (Kota Dussehra Mela) 

कोटा, भारत के राजस्थान राज्य में है. वैसे तो कोटा IIT और NEET की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान के लिए फेमस है लेकिन यहाँ का दशहरा मेला भी काफी ज्यादा फेमस है. 

दशहरे के दिन यहाँ राज परिवार के द्वारा दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है. (best Dussehra place) इसमें रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के बड़े-बड़े पुतले बनाए जाते हैं, जिनका दहन दशहरे के दिन धूमधाम से किया जाता है. 

मैसूर का दशहरा उत्सव (Mysore Dussehra Festival) 

पूरे भारत में भले ही अलग-अलग तरीकों से दशहरा उत्सव मनाया जाता हो लेकिन मैसूर के दशहरा उत्सव की बात अलग है. नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक यहाँ पर माँ दुर्गा और चामुंडेश्वरी की पूजा की जाती है और दशहरे के दिन मैसूर उत्सव मनाया जाता है. 

इस दिन को मनाने का कारण ये है कि इस दिन माँ चामुंडेश्वरी ने महिषासुर का वध किया था. जिसके उपलक्ष्य में मैसूर में दशहरा उत्सव मनाया जाता है. यहाँ इस उत्सव को देखने विदेशी पर्यटक भी आते हैं. 

मेंगलोर का दशहरा (Mangalore Dussehra Festival) 

मेंगलोर कर्नाटक में है और ये दशहरा उत्सव के लिए काफी ज्यादा फेमस है. यहाँ का दशहरा उत्सव देशभर के श्रद्धालुओं को अ ओर आकर्षित करता है. इसमें टाइगर डांस और बीयर डांस काफी पॉपुलर हैं जिन्हें देखने के लिए लगो दूर-दूर से आते हैं. 

बस्तर का दशहरा (Bastar Dussehra Festival)

छत्तीसगढ़ के बस्तर का दशहरा उत्सव भी काफी लोकप्रिय है. यहाँ 75 दिनों तक इस उत्सव को मनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक इस उत्सव की शुरुआत 15वी शताब्दी में हुई थी. तब से लेकर अब तक माता दँतेश्वरी के लिए इस उत्सव को मनाया जाता है. 

बस्तर का दशहरा काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इस उत्सव में यहाँ की जनजाति के द्वारा कई सारे रिवाज किये जाते हैं. इसके अलावा माँ दँतेश्वरी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि यहाँ कि जनजाति की देवी दँतेश्वरी हैं.  

दशहरा के मौके पर यदि आप किसी दूसरे शहर के दशहरा उत्सव को देखना चाहते हैं या कहीं घूमने का मन है तो आप इन सभी जगहों पर जाकर दशहरा उत्सव देख सकते हैं.  

यह भी पढ़ें :

Puja Vidhi : दशहरा की पूजा कैसे करें, जानिए रावण दहन का मुहूर्त

Dussehra Puja : दशहरा पूजन कैसे करें, दशहरे पर शस्त्र पूजा का महत्व?

Mysore Dussehra : भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है मैसूर का दशहरा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *