Tue. Apr 30th, 2024
internship kya hai

कॉलेज के दिनों में हर स्टूडेंट सोचता है कि कोर्स पूरा होने के बाद उसकी अच्छी से नौकरी लग जाए. लेकिन कई सारे संस्थान नौकरी देने से पहले एक ऐसे उम्मीदवार को चुनना पसंद करते हैं जिसने Internship की हो.

Internship करना हर कोर्स के लिए जरूरी नहीं है लेकिन कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनमें इंटर्नशिप करना जरूरी हो जाता है. इन्टर्न्शिप के बारे में आप यहाँ कई बाते जानने वाले हैं जैसे Internship Kya hota hai? इंटर्नशिप कैसे करें? इंटर्नशिप कहाँ खोजे?

इंटर्नशिप क्या है? (What is Internship?)

Internship Kya hai? इसका जवाब काफी आसान है. ये आपके नौकरी करने से पहले एक छोटी सी नौकरी होती है जो नौकरी को सीखने के लिए की जाती है. मतलब ये एक ट्रेनिंग की तरह होती है जिसमें आप अपने जॉब प्रोफाइल से संबंधित कार्य सीखते हैं.

कई संस्थान Internship offer करते हैं. आपको College से पासआउट होने से पहले इन Internship के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. ये आपको अच्छी जॉब दिलाने में काफी मददगार साबित होती हैं.

इंटर्नशिप कैसे करें? (How to find Internship?)

इंटर्नशिप करने के लिए आपको आपकी फील्ड से संबंधित कंपनियों को ढूँढना होगा और उनमें Internship के लिए अप्लाई करना होगा. कंपनी मौजूदा वैकेंसी को देखते हुए आपको इंटर्नशिप दे देगी. वैसे इस तरह की इंटर्नशिप को खोजने में आपको काफी परेशान होना पड़ेगा.

आप चाहे तो अपनी फील्ड से संबंधित इंटर्नशिप को ऑनलाइन भी खोज सकते हैं. इंटरनेट पर कई सारी Internship के लिए वेबसाइट है. इन्हीं में से एक बढ़िया वेबसाइट Internshala है. इस पर आप काफी सारी फील्ड की इंटर्नशिप को घर बैठे खोज सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आप अपने शहर में मौजूद इंटर्नशिप को भी देख सकते हैं.

इंटर्नशिप के प्रकार (Types of Internship)

इंटर्नशिप मुख्य तौर पर दो तरह की होती है. 1) Paid Internship 2) Unpaid Internship

Paid Internship में आपको सीखने के बदले थोड़ा बहुत पैसा मिलता है. ये सैलरी से कम होता है लेकिन इतना तो होता है कि आपका खर्च चल सके. अधिकतर कंपनियां Paid Internship ही ऑफर करती हैं. इसमें उन्हें अच्छे कैंडीडेट मिल जाते हैं.

दूसरी ओर कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं जो Internship के बदले पैसा नहीं देती है. ऐसी इंटर्नशिप को Unpaid Internship कहते हैं. आमतौर पर कंपनी इंटर्नशिप के बदले आपको कुछ न कुछ पैसे जरूर देती है.

इंटर्नशिप के फायदे (Benefits of Internship)

Internship करने से आपको कई तरह के फायदे होते हैं और आपके करियर में भी बूस्ट मिलता है.

1) Internship करने से आपको जॉब करने के पहले ही उस काम का अनुभव हो जाता है जिसे आप करने वाले हैं. जैसे मान लीजिए कि आप Mechanical Engineering का कोर्स कर रहे हैं और लास्ट इयर में हैं. अब आपको फाइनल एग्जाम होने के बाद जॉब करनी ही पड़ेगी.

आपने अभी तक सिर्फ पढ़ाई की है और आपको कंपनी में काम करने का अनुभव नहीं है. तो आप पासआउट होने के 6 महीने पहले किसी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहाँ आप काफी कुछ सीख सकते हैं और थोड़ा बहुत कमा भी सकते हैं. जब आप इंटर्नशिप करने के बाद नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे तो आप फ्रेशर नहीं कहलाएंगे और आपको अच्छी सैलरी मिलेगी.

2) इंटर्नशिप करने के दौरान आप अपनी कमजोरी और अपनी ताकत को पहचान सकते हैं और उन पर काम कर सकते हैं. आपको ये पता लगेगा कि आप प्रोफेशनली कितने कमजोर हैं.

3) इंटर्नशिप करने से आपको थोड़ा बहुत पैसा भी मिलता है, जिसका उपयोग आप अपने खर्चे के लिए कर सकते हैं.

4) इंटर्नशिप करने वाले व्यक्ति को नौकरी देने के दौरान एक फ्रेशर से ज्यादा तवज्जो दी जाती है. इन्हें नौकरी मिलने की ज्यादा संभावना होती है.

5) इंटर्नशिप करने से आपके अंदर कान्फिडेन्स आता है, आप नौकरी के इंटरव्यू में भी अच्छा प्रदर्शन करते हो.

आप किसी भी फील्ड से हो. यदि आप करियर में तेजी से ग्रोथ चाहते हैं तो कॉलेज के दौरान आपको इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए. अगर आप इंटर्नशिप कर लेते हैं तो कंपनियां आपको आसानी से जॉब दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें :

नौकरी चाहिए तो इस पोर्टल पर करें अप्लाई, 5 लाख से ज्यादा जॉब की भरमार

Criminology Course : क्रिमिनोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

Hospital Management Course : 12वी के बाद बनाए हॉस्पिटल मैनेजमेंट में करियर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *