Fri. Apr 26th, 2024

Forensic expert : फोरेंसिक एक्सपर्ट कैसे बनें, कोर्स और सैलरी की जानकारी

किसी भी अपराध (Crime) के होने के बाद उसके अपराध करने के तरीके और अपराधी का पता फोरेंसिक साइन्स (Forensic Science) के द्वारा लगाया जाता है. फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic expert) जांच के आधार पर ये तय करते हैं की कौन अपराधी हो सकता है? उसने अपराध किस तरीके से किया है? अपराध करने की क्या वजह रही होगी? अगर आप भी फोरेंसिक साइन्स (Forensic science) में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको 12वी के बाद फोरेंसिक साइन्स से जुड़े कोर्स करना चाहिए. इसमें काफी अच्छी सैलरी और काफी अच्छा करियर स्कोप है.

फोरेंसिक साइन्स क्या है? (What is forensic science?)

भिन्न-भिन्न प्रकार के विज्ञान का उपयोग करके न्यायिक प्रक्रिया (Judicial system) की सहायता करने वाले प्रश्नों का उत्तर देना फोरेंसिक साइन्स (Forensic science) या न्यायिक विज्ञान है. ये न्यायिक प्रश्न किसी अपराध या सिविल मामले से संबन्धित हो सकते हैं. इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट अपराध हो जाने के बाद मौजूद सबूतों को खोजते हैं जैसे फिंगरप्रिंट, बाल, लार, जूते के निशान, टायर के निशान, खून के निशान जैसी कई सारी चीजे. इनसे सबूत जुटा कर ये पता लगाने की कोशिश करते हैं की अपराध क्यों, कैसे और किसने किया है.

फोरेंसिक साइन्स में करियर (Forensic science career)

फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic expert) की जॉब किसी कॉर्पोरेट जॉब की तरह नहीं होती है जिसमें आपको रोजाना एक ही काम करना है. इसमें हर दिन एक नए अपराध के साथ में एक नया चैलेंज होता है. अगर आपको अपराध की गुत्थियां सुलझाना अच्छा लगता है तो ही आप इस फील्ड में आए. इस फील्ड में ऑफिस टाइम लिमिट भी नहीं होती है. जब तक किसी अपराध का पूरी तरह पता नहीं लगता आप इससे जुड़े रहते हैं.

फोरेंसिक साइन्स (Forensic science) में करियर के कई ऑप्शन है और इसमें स्कोप बहुत ज्यादा है. इसे हाई सैलरी वाला सेक्टर भी कहा जाता है. अगर आप अपना कोर्स पूरा करके नौकरी करना चाहते हैं तो आप कई क्षेत्र जैसे आईबी, सीबीआई, पुलिस डिपार्टमेन्ट, मिलेट्री डिपार्टमेन्ट, क्राइम सीन इंवेस्टिगेटर, फोरेंसिक एक्सपर्ट, फोरेंसिक फोटोग्राफर, फोरेंसिक इंजीनियर, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट, फोरेंसिक साइंटिस्ट आदि में कर सकते हैं.

फोरेंसिक एक्सपर्ट कैसे बनें? (How to become forensic expert?)

फोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic expert) बनने के लिए सबसे पहले तो आपको 12वी बायो सब्जेक्ट के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास करनी है. इसके बाद ही आप फोरेंसिक साइन्स से संबन्धित डिप्लोमा, डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं.

फोरेंसिक एक्सपर्ट बनने के लिए कोर्स (Course for forensic expert?)

फोरेंसिक एक्सपर्ट बनने के लिए 4 तरह के कोर्स होते हैं. सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स.

फोरेंसिक साइन्स डिग्री कोर्स (Forensic science Under Graduate course)

बीएससी इन फोरेंसिक साइन्स (3 साल)
बीएससी इन फोरेंसिक साइन्स एंड क्रिमिनोलॉजी (3 साल)

फोरेंसिक साइन्स पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (Forensic science post graduate course)

पोस्ट ग्रेजुएट इन क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस (दो साल)
एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइन्स (दो साल)
एमएससी इन साइबर फोरेंसिक एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी (दो साल)
पीएचडी इन डिसीप्लीन ऑफ फोरेंसिक साइन्स (3 साल)
एमफिल इन फोरेंसिक साइन्स
एमडी इन फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सीकोलॉजी (2 साल)
(नोट : पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए.)

फोरेंसिक साइन्स सर्टिफिकेट कोर्स (Forensic science certificate course)

सर्टिफिकेट कोर्स इन फोरेंसिक साइन्स (एक साल)
सर्टिफिकेट कोर्स इन द बेसिक ऑफ द डाइट थेरेपी (छह महीने)

फोरेंसिक साइन्स डिप्लोमा कोर्स (Forensic science diploma course)

एडवांस डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेशन इन फोरेंसिक साइन्स एंड क्रिमिनोलॉजी (6 महीने)
डिप्लोमा इन डॉकयुमेंट एक्जाम (6 महीने)
डिप्लोमा इन फिंगरप्रिंट एक्जाम (6 महीने)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइकॉलजी (एक साल)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन एंड कम्प्युटर फोरेंसिक (एक साल)

फोरेंसिक एक्सपर्ट सैलरी (Forensic expert salary)

फोरेंसिक एक्सपर्ट बनकर यदि आप सरकार के अधीन काम करते हैं तो आपको अच्छा वेतन मिलता है. यहां आप 6 से 8 लाख रुपये सालाना पा सकते हैं. यदि आपका अनुभव और काम अच्छा है तो आप इससे भी ज्यादा सैलरी पा सकते हैं. इसे एक हाई सैलरी वाला सेक्टर माना जाता है.

फोरेंसिक एक्सपर्ट बनना और सरकार के अधीन काम करना एक तरह की देशसेवा है. अगर आप देश में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं और आपको किसी अपराध को सॉल्व करने में रुचि है तो आपको फोरेंसिक एक्सपर्ट बनना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

Job in PSU Companies: पीएसयू कंपनियों में नौकरी कैसे पाएं?

BDS Course : डेन्टिस्ट कैसे बनते हैं, बीडीएस कोर्स की जानकारी?

Interior Designer : 12वी के बाद इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बनें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *