Fri. Apr 26th, 2024

Forest Officer : वन अधिकारी कैसे बनें, परीक्षा पैटर्न और सैलरी की जानकारी?

कई लोगों की जिंदगी का लक्ष्य सरकारी नौकरी (Government Job) होता है. कुछ लोग प्रशासनिक नौकरी (Administrative Job) चाहते हैं तो कुछ पुलिस (Police Job) की. इसके अलावा कुछ लोग वन अधिकारी (Forest Officer) भी बनना चाहते हैं. वन अधिकारी (Forest officer) बनना आपकी लाइफ के लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें वनों, जंगल और जानवरों से बेहद लगाव हो. उन्हें इस माध्यम से देशसेवा करने का मौका मिल सकता है.

वन अधिकारी कैसे बनें? (How to become forest officer?)

वन अधिकारी बनने के लिए समय-समय पर राज्य सरकार निचले पदों जैसे वनरक्षक (forest guard) आदि के लिए वेकेन्सी जारी करती है. इसके अलावा हर साल यूपीएससी (UPSC) की ओर से वन अधिकारी बनने (forest officer) के लिए आईएफ़एस यानि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं जिनके जरिये आप एक ऊंचे दर्जे के वन अधिकारी बन सकते हैं.

आईएफ़एस का पूरा नाम (IFS full form)

आईएफ़एस का पूरा नाम है इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Service) यानि भारतीय वन सेवा. इसके लिए यूपीएससी द्वारा हर साल वेकेन्सी जारी की जाती है. यूपीएससी द्वारा आयोजित एक्जाम में पास होकर आप एक वन अधिकारी बन सकते हैं. इसकी वेकेन्सी सालभर में एक बार निकलती है. यदि आप कॉलेज एग्रीकल्चर, बॉटनी या वन या पशुओं से जुड़े डिग्री कोर्स करते हैं तो आपको इस एक्जाम में काफी लाभ मिलता है.

आईएफ़एस परीक्षा पैटर्न (IFS Exam pattern)

आईएफ़एस की परीक्षा तीन हिस्सों में होती है. 1) प्रारम्भिक परीक्षा 2) मुख्य परीक्षा और 3) इंटरव्यू

आईएफ़एस प्रारम्भिक परीक्षा (IFS Pre Exam)

इसकी प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं जो 200-200 अंकों के होते हैं. दोनों ही पेपर वस्तुनिस्ठ प्रश्नों पर आधारित होते हैं. इसमें पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होता है जिसमें आपको अधिक से अधिक अंक लाने होते हैं. वहीं दूसरा पेपर क्वालिफाइ पेपर होता है जिसमें आपको कम से कम 33% मार्क्स लाने होते हैं. इसमें दोनों पेपर 2-2 घंटे के होते हैं.

आईएफ़एस मुख्य परीक्षा (IFS Mains Exam)

वन अधिकारी बनने के लिए मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक आना जरूरी है. ये काफी कठिन परीक्षा होती है. इसमें आपके कुल 6 पेपर होते हैं जो पेन-पेपर मोड पर होते हैं. इसमें शुरू के दो पेपर जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज 300 मार्क्स के होते हैं. इसके बाद होने वाले 4 पेपर 200 मार्क्स के होते हैं जो दो-दो खंडों में होते हैं. इन पेपर के लिए उम्मीदवारों को विषय चुनने की छूट होती है. इन विषयों की लिस्ट यूपीएससी खुद जारी करता है. आईएफ़एस मुख्य परीक्षा में चुने जाने वाले विषय हैं.

Agriculture, Agriculture Engineering, Animal Husbandry and Veterinary Science, Botany, Chemistry, Chemical Engineering, Civil engineering, forestry, geology, mathematics, mechanical engineering, physics, statistics, zoology

आप इन सभी विषयों को दो-दो के ग्रुप बनाकर 4 पेपर दे सकते हैं यानि आपको कुल 8 विषय चुनना है. लेकिन आप निम्न विषयों को साथ में नहीं चुन सकते.

Agriculture and Agriculture engineering
Agriculture and Animal husbandry and veterinary science
Agriculture and Forestry
Chemistry and Chemical Engineering
Mathematics and statistics
इसके अलावा आप एक साथ दो इंजीनियरिंग विषयों को नहीं चुन सकते हैं.

लिखित परीक्षा को देने के बाद आपका साक्षात्कार (IFS Interview) होता है. साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षाओं में आए नंबर के आधार पर आपका चयन होता है और आपको वन अधिकारी की नौकरी दी जाती है.

वन अधिकारी बनने के लिए योग्यता (Eligibility for forest officer)

वन अधिकारी बनने के लिए आपको गणित, प्राणी विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े विषय में स्नातक करना चाहिए. इन विषयों से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है. इसके अलावा वन अधिकारी बनने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के मध्य होनी चाहिए.
इन सभी के अलावा आप फिजिकल रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए. एक वन अधिकारी बनने के लिए शरीर के लिए जो मापदंड हैं उन्हें यूपीएससी अपने नोटिफिकेशन में हर साल बताती है.

वन अधिकारी की सैलरी (Forest officer salary)

आप वन अधिकारी यदि आईएफ़एस के माध्यम से बनते हैं तो आप देश के ए क्लास अधिकारियों में शामिल हो जाते हैं. यानि की फॉरेस्ट के क्षेत्र में आप एक उच्च अधिकारी रहेंगे. आपके नीचे कई छोटे वन अधिकारी काम करेंगे. इस पद पर आपको सैलरी के रूप में लगभग 80 हजार रुपये प्रतिमाह मिलता है.

IFS Notification पढ़ने के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

Civil Judge : सिविल जज कैसे बनते हैं, जज की सैलरी कितनी होती है?

ISRO Scientist Salary : इसरो में वैज्ञानिक कैसे बनें, इसरो साइंटिस्ट की सैलरी?

SSC CPO : सब इंस्पेक्टर कैसे बनें, चयन प्रक्रिया, सिलेबस की जानकारी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *