Fri. Apr 19th, 2024

भारत में कई लोग बिज़नेस कर रहे हैं और वे चाहते हैं की वे अपने बिज़नेस को ऊंची बुलंदियों (increase business) पर लेकर जाएँ. लेकिन समस्या ये है की कैसे (how to increase business) ? बिजनेस को बढ़ाने का एक तरीका है की आप उसे ऑनलाइन कर दें. आप अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बेचे (online selling business). अगर आप अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो भारत सरकार के साथ जुड़कर ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं. भारत सरकार के साथ ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें (Indian government online business portal) ? इसका तरीका आप इस लेख में पढ़ेंगे.

भारत सरकार के साथ ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?

अगर आप किसी प्रॉडक्ट को बेचते हैं या फिर खुद का कोई बिजनेस करते हैं तो भारत सरकार की e-commerce website GeM (https://gem.gov.in/) से जुड़कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. जिस तरह आप flipkart या amazon पर अपने सामान को बेचते हैं ठीक उसी तरह का platform ये भी है.

जीईएम क्या है?

GeM का पूरा नाम है ‘Government E-Marketplace’ ये एक ई कॉमर्स वेबसाइट है जिसे सरकार की तरफ से जारी किया गया. यहाँ पर आप अपना सामान बेच सकते हैं. जिस तरह आप फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना सामान बेचते हैं ठीक उसी तरह GeM (Government E-Marketplace) पर भी अपना सामान बेच सकते हैं. इस वेबसाइट को माध्यम और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है.

जीईएम रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएँ?

जीईएम रजिस्ट्रेशन (gem registration) करवाना काफी आसान है. इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (gem online registration process) होता है. आप जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं (gem registration form). जीईएम रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रोसैस निम्न है.

– जीईएम रजिस्ट्रेशन (gem registration) करवाने के लिए https://mkp.gem.gov.in/registration/signup#!/seller वेबसाइट पर जाएँ.

– यहाँ पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड (gem login) बनाना पड़ेगा. इसके लिए आपको आपके आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी.

– यूजर आईडी बनाने के बाद जीईएम पोर्टल पर अपनी आईडी से लॉगिन (gem login) करें.

– अब आपको अपनी प्रोफ़ाइल को अपडेट करना है. इसमें आपको कार्यालय का पता, बैंक खाता, अनुभव आदि बताना है.

– यूजर आईडी बनाने के बाद ही आपको डैशबोर्ड मिल जाता है इसमें कैटलॉग विकल्प में जाएँ और जिस सेवा या उत्पाद को आप बेचना चाहते हैं उसे चुने.

– जीईएम पर होने वाला रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त होता है. इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता है.

जीईएम रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज़

– आधार कार्ड
– आधार से लिंक मोबाइल नंबर
– पेन, डीआईपीपी, उद्योग आधार, इनकम टैक्स रिटर्न
– फर्म का पता
– बैंक खाता

जीईएम किस तरह फायदेमंद है?

जीईएम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा यदि आप कोई वस्तु या सुविधा बेचते हैं तो इसे बेचने में बीच में किसी की भागीदारी नहीं होती. इस वजह से आपको भी इसे बेचने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता और खरीदने वाले को भी कम दर पर वो चीज मिल जाती है.

जीईएम का नाम आपने भले ही पहली बार सुना हो लेकिन इस पर अभी तक 45,078 MSME seller और service provider जुड़ चुके हैं. इस वेबसाइट पर 1,124,248 प्रोडक्टस मौजूद हैं. इसके अलावा इस पर 2 लाख से ज्यादा सेलर और सर्विस प्रोवाइडर हैं. अगर आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए किसी अच्छे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं तो GeM website एक अच्छा विकल्प है.

यह भी पढ़ें :

GST composition scheme: किन व्यापारियों के लिए फायदेमंद है जीएसटी कंपोजिशन स्कीम?

E way bill : ई वे बिल क्या होता है और कैसे काम करता है?

Bajaj finserv EMI card : बिना ब्याज का क्रेडिट कार्ड है बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *