Fri. Apr 26th, 2024

एक्टर नानी जीवनी : कभी आरजे थे नानी, आज बन चुके हैं नैचुरल स्टार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर नानी (Actor Nani) को एक ऐसा टैग मिला हुआ है जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किसी को नहीं मिला है. नानी को नैचुरल स्टार (Natural Star Nani) कहा जाता है. उन्हें नैचुरल कहने की वजह है उनकी एक्टिंग. नानी हर फिल्म में हर रोल को इतने अच्छे से निभाते हैं कि देखने वाले को ऐसा नहीं लगता कि फिल्म में कोई हीरो है बल्कि उसे ऐसा लगता है जैसे उसकी खुद की कहानी फिल्म में चल रही हो और वो खुद एक्टिंग कर रहा हो. नानी अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. अगर आप नानी के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

एक्टर नानी की जीवनी (Actor Nani Biography)

एक्टर नानी का असली नाम Ghanta Naveen Babu (Nani Real Name) है. नानी आज सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल एक्टर नहीं हैं बल्कि वे एक सफल प्रोड्यूसर और टीवी प्रिजेंटर भी हैं. नानी अभी तक 35 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही हैं.

नानी का जन्म 24 फरवरी 1984 (Nani Birth Day) को हैदराबाद में हुआ था. साल 2021 तक उनकी उम्र 36 साल (Nani Age) है. नानी हैदराबाद में ही पले बढ़े हैं. नानी ने अपनी स्कूलिंग St. Alphonsa’s High School और Narayana Junior College से की है. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने Wesley College से की थी.

नानी का करियर (Nani Career and Struggle)

नानी कॉलेज के दिनों से ही फिल्मों के दीवाने थे और फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते थे. अपने करियर की शुरुवात में नानी डायरेक्टर बनना चाहते थे और उन्होने उसी दिशा में काम किया. नानी ने अपने दूर के रिश्तेदार की मदद से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली और फिल्म Radha Gopalam में Clap Director का काम किया. इसके बाद नानी ने फिल्म Allari Bullodu, Dhee, Astram के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया. इस काम को करने के दौरान नानी की एक दोस्त ने उन्हें आरजे की जॉब ऑफर की. नानी ने ये ऑफर स्वीकार किया और एक साल तक Non Stop Nani (Nani Radio Show) नाम का शो होस्ट किया.

इन सभी कामों के साथ नानी Advertisement में भी काम किया करते थे. किसी Advertisement में उन्हें डायरेक्टर Mohan Krishna Indraganti ने नोटिस किया और उन्हें फिल्म Ashta Chamma में लीड रोल ऑफर किया. इस फिल्म को करने के बाद नानी की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. क्रिटिक्स ने कहा कि नानी की एक्टिंग में इमोशन, बॉडी लैंगवेज़, डांस सबकुछ है. नानी अपनी एक्टिंग से बड़े एक्टर्स की याद दिलाते हैं. इस तरह नानी के करियर की शुरुवात हो गई और उन्हें फिल्में मिलने लगी.

नानी की फिल्में (Actor Nani Movie List)

2008 : Ashta Chamma
2009 : Ride, Snehituda
2010 : Bheemili Kabaddi Jattu
2011 : Ala Modalaindi, Veppam, Pilla Zamindar
2012 : Eega, Yeto Vellipoyindhi Manasu, Neethaane En Ponvasantham
2014 : Paisa, Aaha Kalyanam, Nimirndhu Nil
2015 : Yevade Subramanyam, Dongaata, OK Bangaram, Superstar Kidnap, Bhale Bhale Magadivoy
2016 : Krishna Gaadi Veera Prema Gaadha, Gentleman, Jyo Achyutananda, Majnu
2017 : Nenu Local, Ninnu Kori, Middle Class Abbayi
2018 : Awe, Krishnarjuna Yuddham, Neevevaro
2018 : Devadas, Amoli
2019 : Jersey, Nani’s Gang Leader
2020 : V

नानी की बेस्ट फिल्में (Actor Nani Best movies)

नानी की हर फिल्म बेस्ट होती है. उस फिल्म की कहानी कैसी भी हो नानी उस फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं. नानी की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो उनमें Ride, Bheemili Kabaddi Jattu, Ala Modalaindi, Pilla Zamindar, Eega, Yeto Vellipoyindhi Manasu, Yevade Subramanyam, Bhale Bhale Magadivoy, Krishna Gaadi Veera Prema Gaadha, Gentleman, Nenu Local, Ninnu Kori, Middle Class Abbayi, Jersy, V हैं. ये फिल्में नानी के करियर की सफल फिल्में हैं.

एक्टर नानी की पत्नी कौन हैं? (Who is Nani’s wife and love story?)

एक्टर नानी जहां अपनी फिल्मों में बहुत रोमांटिक नजर आते हैं वैसे ही वे रियल लाइफ में हैं. नानी ने लव मैरिज की है. नानी ने साल 2012 में Anjana Yelavarthy (Nani’s wife) से शादी की थी. जब नानी आरजे थे तब उनकी मुलाक़ात अंजना से हुई थी. अंजना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों शुरू में दोस्त बने और फिर दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद नानी चाहते थे कि उन्हें एक ऐसी लड़की मिले जो उनकी फ़ैमिली को संभाल सके. उन्हें वो सभी गुण अंजना में दिखे और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. शुरू में दोनों ने अपने घरवालों को राजी किया और फिर शादी कर ली. दोनों के बीच कमाल की बात ये थी कि इन दोनों का ये पहला प्यार था. इससे पहले ये किसी रिलेशनशिप में नहीं थे. अब दोनों का एक बेटा है.

नानी तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स की गिनती में आते हैं. सफल होने से ज्यादा वे लोगों के फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं. नानी को उनकी फिल्मों के लिए अभी तक दो नंदी अवार्ड, एक फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर और बेस्ट हेरो का खिताब टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिल चुका है.

यह भी पढ़ें :

टी गोपीचन्द जीवनी : साउथ के एक्शन स्टार हैं गोपीचन्द, रूस से कर चुके हैं इंजीनियरिंग

राम पोथीनेनी जीवनी : 20 फिल्मों में बने साउथ के रोमांटिक स्टार राम पोथीनेनी

कार्थी की जीवनी : 5000 रुपये महीने में काम करते थे सूर्या के छोटे भाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *