Sat. Apr 27th, 2024

8वी पास को है नौकरी की जरूरत, तो यहाँ निकली हैं 2500 वेकेंसी

सरकारी नौकरी की चाहत हैं तो देशभर में कई विभागों में वेकेंसी निकली है. अगर आप 8वी पास हैं तो आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 8वी पास के लिए हाल ही में 2500 पदों पर वेकेंसी जारी हुई है. ये वेकेंसी Joint Recruitment Board Tripura की ओर से Multi Tasking Staff और Group D के लिए जारी हुई है.

योग्यता

– इन पदों के लिए आपकी उम्र 18 साल से 41 साल के बीच होनी चाहिए.
– अगर आप एसटी या एससी से हैं तो आपको उम्र में 5 साल की छूट मिलती है.
– शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार कम से कम 8वी पास होना चाहिए.
– एसटी – एसटी के उम्मीदवार को कम से कम 5वी पास होना जरूरी है.

सिलेक्शन प्रोसैस

वेकेंसी Joint Recruitment Board Tripura की इस वेकेंसी में सिलेक्शन की बात करें तो इसमें सिलेक्शन के दो चरण है.
पहले चरण में एक लिखित परीक्षा ली जाएगी जो 85 मार्क्स की होगी.
दूसरे चरण में उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाएगा जो 15 मार्क्स का होगा.

एप्लिकेशन फीस

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 200 रुपये फीस देनी होगी. अगर आप एससी-एसटी से हैं तो आपको 150 रुपये फीस देनी होगी. आप इस फीस को ऑनलाइन दे सकते हैं.

सैलरी

अगर इन पदों पर आपका चयन हो जाता है तो आपको सैलरी के रूप में 4840 से 13,000 + 1400 ग्रेड पे मिलेगा. यानि आपकी कम से कम सैलरी 13000 रुपये होगी. देखा जाए तो एक 8वी पास व्यक्ति के लिए ये सैलरी काफी अच्छी है.

कब और कैसे करें अप्लाई

इन पदों पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप 12 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको Tripura Government के official portal http://www.jrbtripura.com/ पर जाना होगा. यहाँ आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी आप इनकी वेबसाइट https://employment.tripura.gov.in/ से ले सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफ़िकेशन देखने के लिए क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

ये 5 कोर्स करने के बाद मिलेगी शानदार सैलरी

Extra income tips: नौकरी के अलावा कैसे करें एक्स्ट्रा इनकम? क्यों जरूरी है साइड जॉब

12वी के बाद सस्ते कोर्स भी बनाते हैं शानदार करियर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *