Tue. Apr 30th, 2024

1 मई से बदल जाएंगे सरकार के ये 6 नियम, आपको होगा फायदा

government rules changed

साल का पाँचवा महीना मई शुरू होने वाला है और इसी के साथ कुछ खास नियमों में बदलाव होने वाला है जो आपके जीवन पर सीधा असर डालने वाले हैं. ये सरकारी नियम आपके रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हैं.

साल के हर महीने कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. इस महीने कॉल, GST, बैंकिंग जैसी चीजों से संबंधित कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं.

1) ATM से पैसा निकालने पर लगेगा चार्ज

आपका खाता यदि पंजाब नेशनल बैंक में है और आप ATM से पैसा निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी ज्यादा काम की है. जानकारी के मुताबिक 1 मई से पंजाब नेशनल बैंक के ATM लेनदेन से संबंधित नियमों में बदलाव होने वाला है.

नियम के अनुसार यदि पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट है और आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है फिर भी आप ATM से पैसा निकालते हैं तो आपको इसके लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा, इसमें GST भी शामिल होगा.

2) ई रिक्शा के लिए परमिट शुल्क

भारत में ई रिक्शा की संख्या पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है. हर शहर में ई रिक्शा आपको देखने को मिल रहे हैं. ई रिक्शा धारकों के लिए अच्छी खबर ये है कि सरकार अब इन वाहनों से कोई परमिट शुल्क नहीं लेगी.

3) GST नियम में बदलाव

कारोंबरियों के लिए ये खुशखबरी है कि GST संबंधी एक नियम में बदलाव होने वाला है. १ मई से कारोबारियों को किसी भी लेनदेन की रसीद चालान पंजीकरण पोर्टल पर ७ दिनों के भीतर अपलोड करना होगा. मतलब सरकार आपको इन्हें अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दे रही है.

4) RBI KYC जरूरी

सेबी ने हाल ही में एक नए नियम की घोषणा की है जिसके मुताबिक म्यूचूअल फंड में निवेश के लिए इस्तेमाल होने वाले डिजिटल वॉलेट को अब RBI द्वारा KYC करवाना अनिवार्य होगा. ये नियम 1 मई से लागू होगा.

5) सेबी के नियम

सेबी ने हाल ही में एक और नए नियम की घोषणा की है जिसके मुताबिक स्टॉक ब्रोकर और समाशोधन सदस्य ग्राहकों के धन और उनकी संपत्ति को समपार्श्विक के रूप में बैंक में गिरवी नहीं रख सकते. मतलब ग्राहकों की असेट्स को ब्रोकर गिरवी नहीं रख पाएंगे.

6) फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे

TRAI के द्वारा 1 मई से ऐसा नियम लागू किया जा रहा है जिससे आपके फोन पर कोई भी फर्जी कॉल या मैसेज नहीं आएंगे. TRAI द्वारा एक ऐसा AI Filter लांच किया जा रहा है जो फर्जी कॉल या मैसेज को आप तक पहुँचने से रोकेगा.

ये सभी नियम 1 मई से बदलने वाले हैं. आप यदि इनमें से किसी भी क्षेत्र से संबंधित हैं तो आप पर इन नियमों का सीधा असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

पंजाब सरकार दे रही बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

अनुसूची क्या होती है, लद्दाख क्यों मांग रहा छठी अनुसूची में जगह?

Amrit Udyan 2023: मुगल गार्डन हो गया ‘अमृत उद्यान’, ऐसे करें टिकट बुक, जाने टाइमिंग

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *