Sat. May 4th, 2024

Hair Serum : हेयर सीरम कब और कैसे लगाना चाहिए, हेयर सीरम के फायदे?

हर व्यक्ति की चाहत होती है की उसके काले, लंबे, घने और चमकदार बाल हो. लेकिन आजकल प्रदूषण इतना हो गया है की हमारे बाल स्वास्थ्य नहीं रह पाते. बालों को स्वास्थ्य रखने के लिए आप हेयर सीरम (Hair serum) का उपयोग कर सकते हैं. सीरम खासतौर पर हमारे बालों को स्वास्थ्य रखने के लिए बनाया गया है. अगर आप इसका सही तरीके से उपयोग करते हैं तो ये आपके बालों को काफी फायदा पहुंचा सकता है.

हेयर सीरम क्या है? (What is hair serum?)

हेयर सीरम तेल के जैसा ही होता है लेकिन इसके गुण तेल से अलग होते हैं. हेयर सीरम तेल के मुक़ाबले काफी मुलायम होता है. इसके उपयोग से हमारे रूखे और बेजान बाल में जान आ जाती है और वो चमक उठते हैं. सीरम आपके बालों की जड़ में नहीं जाता. ये आपके बालों को ऊपरी तौर पर स्वस्थ्य रखता है.

हेयर सीरम कब और कैसे लगाएं? (How to apply hair serum?)

हेयर सीरम कई लोग लगाते हैं लेकिन उन्हें इसे लगाने का सही तरीका पता नहीं होता है. वे अपनी मर्जी के मुताबिक कैसे भी इसका प्रयोग करते हैं और उन्हें इसके अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते हैं. हेयर सीरम का उपयोग हमें बाल धोने के बाद करना चाहिए. सीरम का उपयोग करते समय बाल पूरी तरह सूखे नहीं होने चाहिए.

इसका उपयोग करने से पहले आप बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें, इसके बाद अपने बालों को तौलिया से पोछें. इसके बाद सीरम की कुछ बूंद लेकर अपने गीले बालों में लगाएं. ध्यान रखें सीरम को आपको बालों को जड़ में या अपनी खोपड़ी पर नहीं लगाना है. इसे आपको अपने बालों में ही लगाना है.

हेयर सीरम के फायदे (Benefit of hair serum)

हेयर सीरम हमारे बालों की हैल्थ अच्छी रखने का काम करता है. इसके साथ ही इसके कई सारे फायदे हैं.

– हेयर सीरम आपके बालों को चमक देता है. अगर आपके बालों में बिलकुल भी चमक नहीं है, वे बेजान दिखाई देते हैं तो आप अपने बालों में हेयर सीरम का उपयोग कर सकते हैं.
– हेयर सीरम आपके बालों को खराब होने से बचाता है. बाहर हो रहे प्रदूषण तथा सूर्य की तेज किरणों से आपके बालों को बचाता है.
– हेयर सीरम का कंडीशनर का काम भी करता है. आपके बाल रोज तेल लगाने के कारण चिपचिपे हो जाते हैं जिसके कारण बालों की सुंदरता खत्म हो जाती है. इसलिए अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो बालों को चिपचिपापन खत्म हो जाता है.
– कई बार बालों को अलग लुक देने लिए हम हेयर ड्रायर या अन्य उपकरणों की मदद लेते हैं जो बालों को हीट देकर उन्हें नया लुक देते हैं. आप इस तरह के उपकरणों का उपयोग करने से पहले हेयर सीरम का उपयोग करें ताकि आपके बालों को कोई नुकसान न पहुंचे.
– हेयर सीरम के इस्तेमाल से दो मुहे और घुंघराले बालों से भी मुक्ति मिलती है. हेयर सीरम आपके बालों को सीधा कर सकता है.
– हेयर सीरम के कारण आपके बालों में डैंड्रफ जैसी समस्या भी नहीं होती है.

घर पर सीरम कैसे बनाएं? (How to make hair serum at home?)

आप चाहे तो सीरम को बाजार से खरीद सकते हैं या फिर घर पर भी बना सकते हैं. घर पर आप कई अलग-अलग चीजों से अलग-अलग तरह के हेयर सीरम बना सकते हैं. इनमें से एक आसान और अच्छे सीरम को बनाने का तरीका हम आपको बता रहे हैं.

घर पर हेयर सीरम बनाने के लिए आपको चार चम्मच एवोकाडो तेल, दो चम्मच जोजोबा तेल, दो चम्मच ऑर्गन तेल, दो चम्मच अंगूर के बीज का तेल और दो चम्मच बादाम तेल चाहिए. इन सभी तेल को एक छोटी कटोरी में अच्छी तरह मिला लें और फिर इस मिश्रण को काँच के डिब्बे में बंद करके रख दें. इस मिश्रण को आप दो या तीन दिन में एक बार लगा सकते हैं.

भारत में मिलने वाले बेस्ट हेयर सीरम (Best hair serum for hair)

Livon Serum
Matrix Biolage Hair Serum
Streax Pro Hair Serum
Khadi Herbal Hair Serum
Habibs Aesthetics Hair Serum
Streax Perfect Shine Hair Serum
L’Oreal Hair Serum

यह भी पढ़ें :

Ganjapan ka ilaj : गंजापन कैसे रोकें, बाल झड़ने के घरेलू नुस्खे और इलाज

Hair fall problem: बाल झड़ने के घरेलू उपाय और नुस्खे

Hair fall problem : बाल झड़ने की समस्या, बाल झड़ने से कैसे रोकें, बाल झड़ने का घरेलू उपाय

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *