Fri. Apr 26th, 2024

Homemade Sanitizer: घर पर सैनिटाइजर कैसे बनाएं, सैनिटाइजर कैसे उपयोग करें?

हाथों को साफ रखना हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी होता है. बचपन से सिखाया जाता है की हमें खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए (Hand wash). यही सब बातें कोरोना (Covid-19) के प्रकोप से बचने के लिए आज दुनिया भर में काम आ रही है. हाथ को साफ करने के लिए और हाथों के कीटाणु मारने के लिए सैनिटाइजर (Sanitizer) का उपयोग किया जाता है. लेकिन सैनिटाइजर काफी महंगा मिलता है और बाजार में ये कहीं उपलब्ध है तो कहीं नहीं है. ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही सैनिटाइजर बना सकते हैं.

घर पर सैनिटाइजर कैसे बनाएं? – how to make sanitizer at home?

सैनिटाइजर बनाना आसान है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जिन्हें आपको बाजार से खरीदना पड़ेगा. जो चीजें सैनिटाइजर बनाने के लिए जरूरी है आपको वो मेडिकल पर मिल जाती हैं.

सैनिटाइजर बनाने के लिए जरूरी चीजें – Ingredient for sanitizer

आइसोप्रोपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल – Rubbing alcohal

आपने कभी इंजेक्शन लगवाया हो तो आपको याद होगा की इंजेक्शन लगाने से पहले डॉक्टर आपकी स्किन को एक लोशन के द्वारा साफ करते हैं. इसे रबिंग एल्कोहल कहते हैं. ये मेडिकल में नीले रंग के स्प्रिट के रूप में मिलता है. आप जो भी स्प्रिट खरीद रहे हैं उसमें 99% एल्कोहल जरूर होना चाहिए.

एलोवेरा जेल – Aloe Vera Gel

घर पर सैनिटाइजर बनाने के लिए एलोवेरा जेल का होना भी बहुत जरूरी है. एलोवेरा जेल भी मेडिकल पर उपलब्ध है लेकिन अगर आपके घर में एलोवेरा का पेड़ है तो आप उसका जेल निकालकर भी उपयोग कर सकते हैं. एलोवेरा जेल का उपयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एल्कोहल बहुत जल्दी उड़ जाता है. ऐसे में एलोवेरा जेल एल्कोहल को आपकी स्किन की सतह पर रोक कर रखता है.

इसेंशियल ऑइल – Essential oil

एल्कोहल की गंध काफी तीखी होती है ऐसे में ये काफी लोगों को सूट नहीं होती है. इसकी गंध को कम करने के लिए आप इसमें इसेंशियल ऑइल जैसे टी ट्री ऑइल या लेवेंडर ऑइल जैसे कोई भी सुगंधित तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सुगंध लाने के लिए आपको ज्यादा नहीं 8-10 बूंदों का इस्तेमाल करना है. अगर तेल नहीं हैं तो नींबू रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सैनिटाइजर कैसे बनाएं? – How to make sanitizer?

सैनिटाइजर बनाने के लिए के लिए ये तीनों चीजें आपके पास होनी चाहिए. इसमें आपको एल्कोहल और एलोवेरा जेल को 2:1 में रखना है. यानि 2 कप एल्कोहल पर 1 कप एलोवेरा जेल. ऐसा करने से आपके सैनिटाइजर में 66 प्रतिशत तक एल्कोहल रहेगा. इन्हें अच्छी तरह मिक्स करे और इसेंशियल ऑइल मिक्स करें. अब इस मिश्रण को साफ प्लास्टिक की बॉटल में भर दें.

सैनिटाइजर का उपयोग कब और कैसे करें? – How and when use sanitizer?

सैनिटाइजर का उपयोग आपको दिनभर में कई बार करना है. इसका उपयोग आप तब करें जब आप किसी चीज जैसे दरवाजे का हैंडल, रेलिंग, लिफ्ट के बटन या कोई ऐसी चीज जिसे आपके अलावा अन्य लोग भी छूटे हैं तो आपको तुरंत अपने हाथ सैनिटाइजर से साफ करना चाहिए. दिनभर में कई बार आपको सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए जिससे आपके हाथों के कीटाणु मरते रहे. सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए आपको अपने हाथों पर सैनिटाइजर लगाना है. उन्हें अपने नाखून पर भी लगाना है और अच्छी तरह रगड़ना है.

यह भी पढ़ें :

Hair Serum : हेयर सीरम कब और कैसे लगाना चाहिए, हेयर सीरम के फायदे?

Corona Test Lab : कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच कहां करवाएं?

Corona virus disease: किन लोगों को है कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *