Sat. May 4th, 2024

Criminology Course : क्रिमिनोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

criminology kya hai

भारत में हर वर्ष अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. दूसरी ओर अपराध करने के तरीकों में भी काफी परिवर्तन आया है. इस वजह से अपराधियों को पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन Criminology ने इसे आसान बनाया है.

आपकी रुचि यदि अपराध के तरीकों को पहचानने और अपराधियों को पकड़ने में है तो आप Criminology में अपना करियर बनाकर इस क्षेत्र में काम कर सकते हैं. एक बेहतरीन क्रिमिनोलॉजिस्ट की आवश्यकता सरकारी से लेकर प्राइवेट हर सेक्टर में है.

क्रिमिनोलॉजी क्या है? (What is Criminology?) 

क्रिमिनोलॉजी विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसमें अपराध और अपराध से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाता है. असल में जब कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है तो वो जाने-अनजाने में कोई न कोई सबूत छोड़ देता है.

क्रिमिनोलॉजी के अंतर्गत उस सबूत को ढूंढकर उसकी जांच कर अपराधी तक पहुँच जाता है. मतलब किसी अपराधी तक पहुँचने के लिए क्रिमिनोलॉजिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

क्रिमिनोलॉजी और फोरेंसिक साइंस (Criminology and Forensic Science) 

फोरेंसिक साइंस के बारे में यदि आपने थोड़ा बहुत भी पढ़ा है तो आपको लग रहा है होगा कि क्रिमिनोलॉजी तो फोरेंसिक साइंस की तरह ही है. लेकिन ये दोनों अलग-अलग हैं. फोरेंसिक साइंस क्रिमिनोलॉजी का ही एक हिस्सा है.

फोरेंसिक साइंस में क्राइम सीन पर मिले DNA, फिंगरप्रिन्ट आदि की जांच की जाती है जबकि क्रिमिनोलॉजी में अपराध करने के तरीके, अपराध की परिस्थिति आदि सभी चीजों का अध्ययन किया जाता है. जिससे ये पता लगाया जा सके कि अपराध कैसे किया गया होगा?

क्रिमिनोलॉजिस्ट कैसे बनें? (How to become criminologist?) 

क्रिमिनोलॉजी के क्षेत्र में जाने के लिए आपको ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. ग्रेजुएट होने के बाद आप इसमें दो वर्षीय PG Diploma कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप एक वर्षीय मास्टर डिग्री और PHD कर सकते हैं. आप इसमें जितना गहराई से पढ़ेंगे आपकी समझ उतनी ही ज्यादा विकसित होगी, आप अपराधियों के रवैये को उतना ही अच्छे से पहचान पाएंगे.

क्रिमिनोलॉजी सिलेबस (Syllabus of Criminology) 

क्रिमिनोलॉजी को हिन्दी में अपराध विज्ञान कहा जाता है. इसके अंतर्गत ह्यूमन बिहेवियर और पुलिस प्रशासन के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके सिलेबास में नीचे दी गई चीजे शामिल हैं.

– क्रिमिनोलॉजी के सिद्धांत
– क्रिमिनल लॉ
– पुलिस प्रशासन
– समाजशास्त्र
– इतिहास
– अपराध का मनोविज्ञान
– साइबर क्राइम

कौन बन सकता है क्रिमिनोलॉजिस्ट? (Eligibility for Criminology?) 

बनने को तो कोई भी बन सकता है लेकिन जिस व्यक्ति की समझ अपराध और अपराधी के रवैये को समझने में बेहतर होगी वो ज्यादा अच्छा क्रिमिनोलॉजिस्ट बन सकता है.

क्रिमिनोलॉजी एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है. इसके जरिए यदि आप गलत अंदाजा भी लगा लेते हैं तो एक बेगुनाह व्यक्ति को सजा हो सकती है. इसलिए इसमें हमेशा सतर्कता के साथ अपराध का अध्ययन करना होता है.

क्रिमिनोलॉजी का मुख्य कार्य है अपराध और अपराध के तरीके का अध्ययन करना. अपराध कैसे किया गया है, किन परिस्थिति में किया गया है, अपराध का उद्देश्य क्या था? इस तरह की चीजों को इसमें शामिल किया जाता है तथा अपराध के स्थल से जो भी सबूत बरामद होते है उन्हें गहराई से अध्ययन किया जाता है.

क्रिमिनोलॉजी कोर्स (Courses for criminology) 

भारत में यदि आप क्रिमिनोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं या क्रिमिनोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको किसी विषय के साथ ग्रेजुएशन करनी होगी. इसके बाद आप नीचे दिए गए किसी कोर्स को जॉइन कर सकते हैं.

– MA in Criminology
– MSC in Criminology
– Post Graduate in Forensic Pathology
– Diploma in Criminology
– Certificate in Criminology
– Post Graduation in Criminology

क्रिमिनोलॉजी संस्थान (Best institute for criminology) 

क्रिमिनोलॉजी कोर्स करने के लिए यदि आपको कुछ अच्छे संस्थान की तलाश है तो आप इन संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.

– National Institute of Criminology and Forensic Science, New Delhi
– Lucknow University, Lucknow
– Banaras Hindu University, Varanasi
– Aligarh Muslim University, Aligarh
– Patna University, Patna
– University of Madras, Chennai
– Dr. Harisingh Gour University, Sagar

क्रिमिनोलॉजी में रोजगार की संभावना (Career scope in Criminology) 

क्रिमिनोलॉजी एक ऐसी फील्ड है जिसमें आप प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में अवसर पा सकते हैं. आप सीबीआई, आईबी, निजी चैनल, सरकारी अपराध प्रयोगशालाओं, पुलिस प्रशासन, न्यायिक एजेंसियों, भारतीय सेना, प्राइवेट डिटेक्टिव कंपनियों, रिसर्च एनालिसिस विंग आदि में रोजगार पा सकते हैं. किसी विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय में अध्यापन का काम भी कर सकते हैं.

क्रिमिनोलॉजी आपके जज्बे और आपकी रुचि पर निर्भर करती है. इस क्षेत्र में समय का बंधन नहीं होता है. कभी-कभी आपको 24 घंटे भी काम करना पड़ सकता है और कभी-कभी दिनभर खाली भी हो सकता है. इसलिए यदि आपकी रुचि इस क्षेत्र में हो तो आप करियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Criminal Lawyer Career: क्रिमिनल लॉयर कैसे बने, क्रिमिनल लॉयर की सैलरी?

Forensic expert : फोरेंसिक एक्सपर्ट कैसे बनें, कोर्स और सैलरी की जानकारी

Moonlighting Kya hai? मूनलाइटिंग की वजह से गई 300 की नौकरी, जानिए क्या है मूनलाइटिंग?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *