Sat. May 4th, 2024

SBI PO 2022 Notification : SBI में चाहिए नौकरी, तो ग्रेजुएट करें अप्लाइ, 41 हजार रुपये तक सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश है और बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया वेकेंसी आई है. हाल ही में SBI PO 2022 Notification जारी हुआ है. जिसके मुताबिक 1673 पदों पर वेकेंसी जारी की गया है. 

SBI PO 2022 के पदों पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इससे जुड़े कई सवालों के जवाब आप यहाँ पा सकते हैं. 

SBI PO 2022 Important Dates 

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में Probationary officer की वेकेंसी निकली है. इसके लिए महत्वपूर्ण तारीख यह है. 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर 2022 

प्री एग्जाम की तिथि : 17-20 दिसंबर 2022 

मैन एग्जाम की तिथि : जनवरी-फरवरी 2023  

साइकोमैट्रिक टेस्ट : फरवरी-मार्च 2023 

इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन : फरवरी-मार्च 2023 

SBI PO 2022 Vacancy Detail 

SBI PO Vacancy कुल 1673 पदों पर निकाली गई है. 

– अनुसूचित जाति के लिए 270 पद 

– अनुसूचित जनजाति के लिए 131 पद 

– अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 464 पड़ 

– EWS के लिए 160 पद  

– UR के लिए 648 पद 

SBI PO Selection Process

इन पदों पर चयन पाने के लिए आपको चार चरण पार करने होंगे. 

Level 1 : SBI PO Pre Exam

ये एक ऑनलाइन एग्जाम होता है. इसमें तीन विषय होते हैं. पूरा पेपर 100 मार्क्स का होता है और इसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.  हर सेगमेंट को हल करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है. 

 

Name of Test No. of Question No. of Marks Duration
English Language 30 30 20 Minute
Quantitative Aptitude  35 35 20 Minute
Reasoning Ability 35 35 20
Total 100 100 60 Minute

 

इसमें निगेटिव मार्किंग को भी शामिल किया गया है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं.  

Level 2 : Main Exam

ये भी एक ऑनलाइन एग्जाम है. जो उम्मीदवार Pre को क्वालिफ़ाई कर पाते हैं, उन्हें Main Exam के लिए बुलाया जाता है. ये Pre से कठिन होती है लेकिन उसी की तरह होती है. इसमें प्रश्नों का लेवल थोड़ा कठिन होता है.  

इसमें चार सेगमेंट होते हैं.  कुल 155 प्रश्न पूछे जाते हैं और 200 अंक मिलते हैं. पूरा पेपर हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है. 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग रखी गई है. 

No. of test No. of Question Max. Marks Duration
Reasoning and computer aptitude 40 50 50 Minute
Data analysis and interpretation 30 50 45 Minute
General/ Economy/ Banking Awareness 50 60 45 Minute
English Language 35 40 40 Minute
Total 155 200 3 Hour

 

इसी के बाद ही डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है. इसमें आपसे लेटर राइटिंग और निबंध पूछे जाते हैं. प्रश्नों की संख्या 2 होती है और उनके लिए 50 मार्क्स दिए जाते हैं. इसे हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है. इस तरह पूरे Main Exam के लिए 250 Marks दिए जाते हैं.  

Level 3 : Psychometric Test

जो Main Exam Clear कर जाते हैं उन्हें साइकॉमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होता है. ग्रुप डिस्कशन के लिए 20 अंक और इंटरव्यू के लिए 30 अंक दिए जाते हैं. इस तरह इस पूरे लेवल के लिए आपको 50 अंक मिलते हैं.   

SBI PO Salary

सारे पड़ाव को पार करने के बाद यदि आपका चयन हो जाता है तो आप भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनर ऑफिसर बन सकते हैं. आपका चयन हो जाने के बाद आपका वेतन प्रतिमाह प्रारम्भिक मूल वेतन 41,960 रुपये होगा. 

इनका चयन हो जाने के बाद इन्हें 3 साल के लिए अनुबंध पर रखा जाता है. इस दौरान इनके ट्रेनिंग रहती है. जॉइन करने के बाद इन्हें कम से कम 3 वर्ष तक नौकरी करना ही पड़ेगी.  

आप लंबे समय से यदि बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो आप एसबीआई पीओ के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. इसमें आप देश के सबसे बड़े बैंक में नौकरी पा सकते हैं तथा आगे चलकर आप ब्रांच मैनेजर तक बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

SBI PO की तैयारी कैसे करें, बैंक मैनेजर कैसे बनें ?

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

Operations Manager Career : कैसे बनें Operations Manager, जानिए कितनी हैं सैलरी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *