Mon. May 6th, 2024

Voice Over Artist बनकर अपनी आवाज को बनाएँ अपना करियर

कई लोगों की आवाज और उनके बोलने का तरीका शानदार होता है, तो कई लोग अलग-अलग इंसान की आवाज निकालने में माहिर रहते हैं. अगर आपमें भी ऐसी ही कला है तो आप Voice over artist बनकर अपने करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं. इसमें आपकी आवाज आपको अच्छा पैसा तो दिलाएगी ही साथ ही आपको नाम और शोहरत भी दिलाएगी. अगर आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट (Voice over artist career) बनना चाहते हैं तो इस लेख में आपको इस करियर से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.

Voice over क्या होता है? | What is Voice Over?

इस करियर में जाने से पहले ये समझिए कि वॉइस ओवर क्या होता है? (Voice Over in hindi) जब हम किसी वीडियो को देखते हैं चाहे वो फिल्म हो, न्यूज़ हो या कुछ और हो. इसमें दो चीजे होती हैं. एक होता है वीडियो वाला हिस्सा जिसमें वीडियो, ग्राफिक, टेक्स्ट होता है. ये सब हमें दिखाई देते हैं. जबकि दूसरा हिस्सा होता है Audio का जो हमें सुनाई देता है.

वीडियो में या तो कोई व्यक्ति खुद कैमरे पर आकर बोलता है या फिर वो कोई ग्राफिक, वीडियो या फुटेज दिखाकर सिर्फ अपनी आवाज देता है. जब किसी वीडियो में कोई व्यक्ति अपना चेहरा नहीं दिखाता और सिर्फ उसकी आवाज ही आती है तो उसकी आवाज को Voice Over कहा जाता है. आपने यूट्यूब विडियो में, न्यूज़ चैनल में voice over का इस्तेमाल देखा होगा. Voice Over करने वाले व्यक्ति को Voice Over artist कहते हैं.

Voice over artist बनने के लिए जरूरी योग्यता | Eligibility for Voice Over Artist

Voice Over artist बनने के लिए सारी योग्यता सिर्फ आपकी आवाज में होना चाहिए. जैसे :

– आवाज सुनने में अच्छी लगना चाहिए.

– आपके बोलने का तरीका अच्छा होना चाहिए. बोलने का तरीका ऐसा हो कि सुनने वाला आंखे बंद करके भी आप जो बोल रहे हैं उसे Imagine कर सके.

– आपके शब्दों का उच्चारण अच्छा होना चाहिए.

– आपका Modulation सही होना चाहिए. मतलब आपकी आवाज का उतार-चड़ाव सही होना चाहिए.

– आपको अलग-अलग कैरेक्टर की आवाज निकालना भी आना चाहिए.

Voice Over Artist कैसे बनें? | How to become Voice Over Artist?

Voice over artist बनने के लिए सारी योग्यता आपकी आवाज में चाहिए. इस बात को तो आप समझ गए चलिये अब बात करते हैं कि आप Voice Over Artist कैसे बन सकते हैं. Voice Over Artist बनने के लिए वैसे तो आपको किसी कोर्स की जरूरत नहीं होती है. लेकिन यदि आप इसमें अच्छी तरह करियर बनाना चाहते हैं और ऊंचे मुकाम पर पहुँचना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

– 12वी पास करें. (आप किसी भी विषय के साथ 12वी पास कर सकते हैं.)

– यदि आप किसी विषय में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो उसे करें.

– आप चाहे तो NSD से एक्टिंग आदि में भी ग्रेजुएशन कर सकते हैं. एनएसडी में एडमिशन की जानकारी के लिए क्लिक करें.

– Voice Over Artist बनने के लिए आप इससे संबन्धित सर्टिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जो 3 महीने से लेकर 2 साल तक होते हैं. इन कोर्स में आप इससे संबन्धित बारीकियों को सीख सकते हैं.

– इस इंडस्ट्री में जॉब करने के लिए अधिकतर जगह पर ग्रेजुएशन की मांग की जाती है. अतः आप बीए इन मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स करके इस फील्ड का विस्तृत ज्ञान ले सकते हैं. साथ ही वॉइस ओवर के लिए सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

Voice Over Artist के लिए रोजगार की संभावना | Jobs for Voice over artist

Voice Over Artist के लिए रोजगार की संभावनाएं कई जगह पर होती है. इनकी जरूरत विज्ञापन, रेडियो और न्यूज़ चैनल में खासतौर पर होती है. विज्ञापन मे आपने देखा होगा कि कई बार सिर्फ ग्राफिक्स और विडियो दिखाये जाते हैं. पीछे आवाज किसकी होती है हमें पता नहीं होता. इसी तरह रेडियो में आरजे के तौर पर इन्हें नियुक्त किया जाता है. वहीं न्यूज़ चैनल में इन्हें वॉइस ओवर करने के लिए नियुक्त किया जाता है. इसके अलावा आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करके लोगों को अच्छी-अच्छी जानकारी दे सकते हैं और फेमस हो सकते हैं. अगर आपकी वॉइस पर बहुत अच्छी कमांड है तो आप फिल्मों में डबिंग कर सकते हैं, कार्टून सीरीज को डब कर सकते हैं या फिर उसकी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Voice Over Artist की सैलरी | Voice Over Artist Salary

Voice Over Artist की सैलरी की बात करें तो शुरुवाती दौर में इन्हें 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिल सकती है. लेकिन बाद में अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये प्रतिमाह तक जा सकती है.

Voice Over और डबिंग दो ऐसी फील्ड है जिसमें आप अपनी आवाज के दम पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आपकी आवाज में दम ही और आपमें बोलने की कला है तो आप इस फील्ड में अपना करियर बनाएँ और आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें :

Modal कैसे बनें, Modeling में Career कैसे बनाएँ?

FTII JET क्या है? FTII और SRFTI में एडमिशन कैसे मिलता है?

NSD में Admission कैसे होता है, NSD के कोर्स के जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *