Fri. Apr 26th, 2024

IDV क्या होता है, वाहन के चोरी होने पर कितना पैसा मिलता है?

किसी भी वाहन को खरीदते समय हम उसका बीमा करवाते हैं और इस बात को लेकर निश्चिंत हो जाते हैं कि यदि गाड़ी खराब हो गई, नष्ट हो गई या चोरी हो गई तो सारा पैसा बीमा कंपनी देगी. लेकिन ये सब हो जाने पर बीमा कंपनी कितना पैसा देगी ये सब IDV पर निर्भर करता है.

बीमा करवाते समय अधिकतर बीमा कंपनियाँ यही कहती है कि उक्त परिस्थिति में आपको पैसा मिल जाएगा. लेकिन ये पैसा आईडीवी के हिसाब से मिलता है. इसलिए वाहन बीमा में आईडीवी क्या है? (IDV Kya hai?)  इसे समझना बेहद जरूरी है. 

आईडीवी क्या होता है? (What is IDV in Vehicle Insurance?) 

वाहन बीमा में आईडीवी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. IDV ही ये तय करता है कि गाड़ी नष्ट हो जाने के बाद या फिर गाड़ी चोरी हो जाने के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा.

IDV का पूरा नाम (IDV Full Form) Insured Declared Value जिसका मतलब होता है बीमित घोषित मूल्य. 

किसी वाहन की IDV वह बीमा रकम होती है जो किसी हादसे में उस वाहन के चोरी हो जाने या नष्ट हो जाने की स्थिति में बीमा कंपनी आपको चुकाती है. इसमें आपका वाहन जितना पुराना होता जाता है आपके वाहन की कीमत उतनी ही घटती जाती है. 

आईडीवी की गणना कैसे की जाती है? (How to calculate IDV for vehicle?) 

आईडीवी की गणना समय के आधार पर की जाती है. मतलब आपकी गाड़ी जितनी पुरानी होगी उसके आधार पर आईडीवी की गणना की जाएगी.  इसमें समय के अनुसार आपके वाहन की कीमत में प्रतिशत के आधार पर कटौती होती है. इस कटौती को आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.

वाहन की उम्र वाहन के मूल्य में कमी का प्रतिशत
6 महीने से कम पुराना वाहन 5%
6 महीने से 1 साल के बीच पुराना वाहन 15%
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम पुराना वाहन 20%
2 साल से अधिक व 3 साल से कम पुराना वाहन 30%
3 साल से अधिक और 4 साल से कम पुराना वाहन 40%
4 साल से अधिक व 5 साल से कम पुराना वाहन 50%

 

आईडीवी निकालने के लिए आपको वाहन की उम्र देखना होगी और वाहन से कितना प्रतिशत कट रहा उसे देखना होगा. जैसे कोई वाहन 6 महीने से 1 साल पुराना है तो उसमें एक्स शोरूम कीमत में से 15% घटाना होगा. तब वाहन की कीमत 85% रह जाएगी.

मतलब किसी वाहन की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है और उसे खरीदे 6 महीने से 1 साल के भीतर का समय हो गया है. और वो वाहन चोरी हो गया है तो ऐसे में कंपनी आपको 85 हजार रुपये ही चुकाएगी. 

किन चीजों से तय होती है IDV? (IDV Calculation Factor) 

किसी वाहन का आईडीवी तय करने के लिए तीन मुख्य चीजों को आधार बनाया गया है. 

– खरीद के समय वाहन की एक्स शोरूम कीमत कितनी थी.

– वाहन कितना पुराना है.

– वाहन के साथ जो अलग से सामान लगाए हैं उनकी कीमत क्या थी?

अपने वाहन की IDV कैसे निकालें? (How to calculate IDV online?) 

आप चाहे तो Online IDV Calculate कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करें. 

IDV Calculator

– सबसे पहले https://idv.gicouncil.in/ इस लिंक पर क्लिक करें.

– अपने Vehicle का प्रकार चुने. 

– अपने प्रदेश को चुने.

– गाड़ी किस वर्ष में खरीदी थी इसे दर्ज करें.

– गाड़ी किस कंपनी की है उसे चुने.

– गाड़ी का कौन सा मॉडल आपके पास है उसे चुने. 

– गाड़ी का कौन सा वेरिएंट आपके पास है उसे चुने. 

– इसके बाद Show Price पर क्लिक करें.

इस तरह आप अपने वाहन की IDV की गणना कर सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन ही बड़ी आसानी के साथ चेक कर सकते हैं. IDV की बात करें तो यदि वाहन ज्यादा पुराना है तो इसकी IDV और भी कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें :

Vehicle Insurance : वाहन बीमा क्या होता है, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें ?

कमर्शियल वाहन क्या है? जानिए खरीदने के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट और नियम

गाड़ी चोरी होने पर करें ये काम, आसानी से मिलेगा बीमा क्लैम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *