Sat. Apr 27th, 2024

स्मार्टफोन में हम कई सारी जरूरी एप का इस्तेमाल करते हैं और उन्हीं में से एक खास एप ‘ट्रूकॉलर’ है. Truecaller पर आपने देखा होगा कि यदि आपने उस पर अकाउंट बनाया है तो आप किसी को भी फोन लगाएंगे और उस व्यक्ति के मोबाइल में ट्रूकॉलर है तो उसे आपका नाम और फोटो दिखाई देगी. अगर आप अपने नाम को यहाँ पर बदलना (Name change in truecaller) चाहते हैं तो उसे अपने मोबाइल के जरिये ही बिना किसी दूसरी एप की मदद से बदल सकते हैं.

ट्रूकॉलर क्या है? (What is truecaller?)

ट्रूकॉलर पर नाम बदलने के प्रोसैस को जानने से पहले हम ये जानते हैं कि ट्रूकॉलर क्या है? (What is treucaller) ट्रूकॉलर एक एप है जो आपके कॉल और कांटैक्ट को मैनेज करता है. इस एप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर आईडी (Truecaller ID) बनानी होती है. जिसमें आपको अपना नाम और नंबर अनिवार्य रूप से फिल करना होता है. इसके बाद यदि आपके पास कोई फोन आता है तो वो फोन किस व्यक्ति का है ये आपको पता चल जाता है. यदि उस व्यक्ति की भी Turecaller पर आईडी है तो आपको उस व्यक्ति का नाम देखने को मिलेगा नहीं तो सिर्फ नंबर ही दिखाई देगा.

ट्रूकॉलर एप्लिकेशन डाउनलोड (Download Truecaller apk)

आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपने अभी तक ट्रूकॉलर को डाउनलोड और इन्स्टाल नहीं किया है तो आप Play store पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और install कर सकते हैं. यदि आप इस यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको truecaller apk download link (https://www.truecaller.com/) दे रहे हैं जिस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ट्रूकॉलर पर नाम कैसे बदलें? (How to change name in truecaller?)

ट्रूकॉलर पर यदि आपने आईडी बनाई है और और फिर आप किसी व्यक्ति को अपने नंबर से फोन लगाते हैं तो आपका नाम उसे दिखाई देता है. ये कुछ लोगो के लिए तो अच्छा है लेकिन कुछ लोग जो अपनी प्राइवेसी रखना चाहते हैं जो अपना नाम सभी को नहीं बताना चाहते हैं वो अपना नाम बदल भी सकते हैं. इस एप पर आप अपनी प्रोफ़ाइल को कोई भी नाम दे सकते हैं. अगर आप ट्रूकॉलर पर अपना नाम बदलना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– ट्रूकॉलर एप ओपन करें.
– Left Side में आपको Menu का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपको आपकी प्रोफ़ाइल, नाम और नंबर दिखाई देंगे. उन्हीं के साइड में आपको Pencil का icon दिखाई देगा जो edit icon है उस पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा. इस पेज पर आप अपना नाम बदल सकते हैं, अपनी फोटो या किसी और की फोटो लगा सकते हैं और अन्य बदलाव कर सकते हैं.

इस तरह आप ट्रूकॉलर पर आसानी से अपने नाम को बदल कर अपने नाम को छुपा सकते हैं या फिर किसी भी व्यक्ति के साथ इसे शेयर होने से रोक सकते हैं.

Truecaller एक ऐसी एप है जिस पर कोई भी व्यक्ति नंबर डालकर उस व्यक्ति के नाम के बारे में सर्च कर सकता है. ऐसे में यदि आपने नाम सही डाला है तो फिर आपका पता आसानी से चल सकता है. यदि कॉल करते वक़्त आप अपनी पहचान को छुपाना चाहते हैं तो अपने नाम को बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

1 मिनट में जानें, चोरी का तो नहीं है सेकंड हैंड स्मार्टफोन

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

Mobile Remote : स्मार्टफोन को रिमोट कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *