Fri. Apr 26th, 2024

YouTube का इस्तेमाल हम सभी अपने Smartphone और Computer में करते हैं. कभी-कभी हमें YouTube पर कोई विडियो, कोई गाना पसंद आ जाता है जिसे हम Download करना चाहते हैं लेकिन दुविधा ये है की YouTube उन Video को Download करने के लिए कोई सुविधा नहीं देता. अगर आप मोबाइल पर इसका उपयोग करते हैं तो आप सिर्फ उसे YouTube के अंदर ही डाउनलोड कर सकते हैं उसे किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते. तब आप सोचते हैं की YouTube video download कैसे की जाए?

YouTube Video Download करने के दो तरीके हैं. एक तरीका जो आपके Computer और Laptop पर काम करेगा और दूसरा तरीका आपके Smartphone पर काम करेगा.

Computer पर YouTube Video download कैसे करें?

कई लोग आपको YouTube Video Download करने के लिए Software के बारे में बताते हैं. जब आप उस YouTube Video Download Software को Download कर लेते हैं तो पता चलता है कि वो ठीक से काम ही नहीं कर रहा है. ऐसे में कई बार आपके साथ धोखा हो जाता है. लेकिन आप बिना सॉफ्टवेयर के भी YouTube video download कर सकते हैं. इसके लिए इन्टरनेट पर कई वेबसाइट मौजूद हैं जो YouTube video download करने का काम बहुत आसानी से कर देती है.

यहाँ पर हम आपको दो यूट्यूब विडियो डाउनलोड वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अच्छी मानी जाती हैं और काफी पुरानी भी हैं.

Y2Mate

इस वेबसाइट पर आप सीधे YouTube Video URL के माध्यम से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको YouTube Video का URL इस वेबसाइट पर पेस्ट करना है और Start पर क्लिक करना है. इसके बाद आप इस Video को अलग-अलग क्वालिटी में Download कर सकते हैं. आप चाहे तो यहाँ से Audio फ़ारमैट पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Savefrom.net

YouTube Video Download करने की दूसरी वेबसाइट Savefrom.net है. इस पर भी आप YouTube Video URL के माध्यम से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. ये वेबसाइट आपको अलग-अलग क्वालिटी और फ़ारमैट पर विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

Smartphone में YouTube Video Download कैसे करें?

Vidmate

ये एप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसे आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा. इस पर आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म से अलग-अलग क्वालिटी में विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. (Vidmate app Download)

Snaptube

ये एप भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिल पाएगा. इसे भी आपको इन्टरनेट से डाउनलोड करना पड़ेगा. इसे आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. (Snaptube App Download)

इस तरह आप कम्प्युटर और स्मार्टफोन पर यूट्यूब विडियो डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए किसी सॉफ्टवेयर पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है आप सीधे वेबसाइट पर जाएँ और अपनी पसंद के विडियो को डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें :

Contacts Transfer कैसे करे, पुराने फोन से कैसे ले Contacts

eSIM in India: eSIM क्या है, eSIM कैसे activate करें?

Hard Disk Partition: हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करते हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *