Fri. Apr 19th, 2024
500 internal error kya hai

500 Internal Error Kya hai? आपने किसी वेबसाइट पर कभी न कभी 500 Internal Error जरूर देखी होगी. ये आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी लेकिन जिस व्यक्ति की वेबसाइट है उसे 500 Internal Error आने से एक बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि इसकी वजह से उसकी साइट बंद हो सकती है.

एक यूजर के तौर पर आपको भले ही 500 Internal Error से कोई दिक्कत न हो लेकिन ये किसी ब्लॉगर को संकट में डाल सकती है और इससे निकालना एक ब्लॉगर के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

500 Internal Error क्या है? 500 Error क्यों आती है? 500 Internal Error कैसे fix करें? इन सभी सवालों के जवाब आप यहाँ पा सकते हैं.

500 Internal Error क्या है? (What is 500 Internal Error?) 

जब आप किसी website पर जाते हैं तो और उस पर 500 Internal Server Error आती है तो इसका मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट में कोई दिक्कत आ गई है. जब आपके WordPress Website यानि डैशबोर्ड या बैकएंड में जब कुछ गलती हो जाती है तो 500 Internal Server Error आती है.

किसी भी ब्लॉगर के लिए ये एक डरा देने वाली Error होती है. लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप खुद इसे फिक्स कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आप ये जानिए कि 500 Internal Server Error क्यों आती है.

500 Internal Error आने के कारण (Reason of 500 Internal Error) 

500 Internal Error आने के कई कारण हो सकते हैं.’

– आपकी साइट में कोडिंग गलत होने से .Htaccess file corrupt हो सकती है जिसकी वजह से Internal Server में खराबी आ जाती है.
– यदि आपकी साइट में कोई प्लगइन ऐसा आ जाता है जो आपकी साइट के लिए सही नहीं होता तो भी 500 Internal Server Error आती है.
– यदि साइट का डैशबोर्ड लॉगिन करते समय 500 http error आती है तो आपकी साइट की PHP Memory Limit खत्म हो जाती है.

500 Internal Error कैसे फिक्स करें? (How to fix 500 Internal Error?) 

500 Internal Error को फिक्स करने के लिए आपको ये पता लगाना होगा कि Error आ क्यों रही है.

आपकी वेबसाइट में यदि .Htaccess File के कारण 500 Internal Error आ रही है तो आप इसे आपकी साइट के C Panel में जाकर इसे फिक्स कर सकते हैं.

– इसके लिए आपको Web Hosting के C Panel में लॉगिन करना होगा.
– इसके बाद File Manager को सिलेक्ट करें.
– इसके अंदर Root Directory में जाकर .Htaccess file को खोजें.
– अगर आपको ये फाइल मिल जाए तो आप उसे कुछ नया नाम दे. जैसे .Htaccess Incorrect File
– ये प्रोसेस करने के बाद आप अपने WordPress को लॉगिन करें और Setting में जाएँ.
– यहाँ आपको Permalinks का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें जाकर Save Changes पर क्लिक कर दें.
– अब आपकी वेबसाइट खुद ही अपने लिए नई .Htaccess File बना लेगी. और आपकी साइट बिना किसी एरर के चलने लगेगी.

अगर आपकी साइट में किसी प्लगइन के कारण कोई इश्यू आ रहा है तो आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट के सारे Plugin को Deactivate कर देना चाहिए.

– इसके बाद आप सी पैनल में जाकर लॉगिन करें.
– यहाँ आपको Root Directory में जाकर Wp-Content पर क्लिक करना होगा.
– इसके अंदर आपको Plugin नाम का फोल्डर दिखाई देगा. उसे आप नया नाम दे.
– अब आपके सारे Plugin पूरी तरह Deactivate हो जाएंगे और आपको Dashboard में Plugin Does not exist का Error दिखाई देगा.
– अब आपको फिर से सी पैनल में लॉगिन करना है और आपने पहले जिस Plugin Folder को Rename किया था उसे फिर से वही पुराना नाम दे दें.
– अब अपनी साइट के डैशबोर्ड में जाकर एक-एक करके सभी प्लगइन को फिर से एक्टिव कर दें.
– इसके बाद आपकी साइट काम करने लग जाएगी.

इस तरह आप अपनी साइट में 500 Internal Error को बड़ी ही आसानी के साथ दूर कर सकते हैं. इसे दूर करने के लिए बस आपको पता होना चाहिए कि आपकी साइट में गड़बड़ कहाँ पर हुई है.

यह भी पढ़ें :

404 Error in Hindi : वेबसाइट पर 404 Error क्यों आती है, इसे कैसे ठीक करें?

Google AMP क्या होता है, वेबसाइट में AMP कैसे Use करें?

फ्री लोगो कैसे बनाएं, फ्री लोगो मेकर वेबसाइट ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *