Sat. Apr 27th, 2024

404 Error in Hindi : वेबसाइट पर 404 Error क्यों आती है, इसे कैसे ठीक करें?

404 error kya hai

इन्टरनेट पर सर्चिंग करते समय कई बार ऐसा होता है कि आप किसी लिंक पर क्लिक करते हैं और वहां पर 404 Error लिखा हुआ दिखाई देता है. 404 Error Kya hoti hai? तब आपके दिमाग में ये सवाल आता है. 

काफी सारी वेबसाइट पर किसी लिंक को ओपन करते समय आपने 404 Error देखी होगी. इसे देखकर आपने इसके बारे में पता करने की भी कोशिश की होगी. यदि आप जानना चाहते हैं कि 404 Error क्या होती है? तो आप इस लेख में जान पाएंगे.

404 Error क्या होती है? (Explain 404 Error in Hindi) 

404 Error को Client Error भी कहा जाता है. 404 Error का मतलब होता है कि आपने जो खोजा वो नहीं मिला. इस सीधे शब्दों में समझते हैं.

इन्टरनेट पर जब आप कुछ पढ़ना चाहते हैं तो उसके बारे में आपको लिखकर सर्च करना पड़ता है. लेकिन किसी वेबसाइट पर वो चीज एक URL के जरिये आप तक पहुँचती है. जब तक आपके पास सही यूआरएल नहीं होगा. आप वहाँ तक नहीं पहुँच पाएंगे. 

404 error in hindi

यदि आपकी डिवाइस से सही यूआरएल इनपुट किया गया है तो आप उस वेबपेज पर पहुँच जाएंगे. अगर आपने एक भी अक्षर उसमें गलत लिखा तो आपको वेबसाइट 404 Error बता देगी. 

404 Error क्यों आती है? (Why 404 Error in Website?) 

ये दो स्थिति में वेबसाइट पर दिखाई देती है. एक तो ये तब दिखाई देती है जब आपने किसी वेबपेज को बनाया, उसका यूआरएल बनाया और फिर उस पेज को डिलीट कर दिया. लेकिन वो गूगल में रह गया. जब गूगल पर कोई व्यक्ति उसे देखता तो वो उस पर क्लिक करता और उसे वो पेज नहीं मिलता तो आपकी साइट उसे 404 Error बताती है.

404 Error की दूसरी स्थिति ये है कि आपकी वेबसाइट पर कोई वेबपेज है, जिसका यूआरएल सही है और वेबपेज भी उपलब्ध है, लेकिन किसी व्यक्ति ने URL में सिर्फ एक अक्षर ही गलत कर दिया तो वो पेज उसे आपकी वेबसाइट पर नहीं मिल पाएगा और आपकी साइट उस यूजर को 404 Error दे देगी. 404 Error का सीधा सा मतलब है कि आपने जो खोजा था वो नहीं मिला. 

404 Error कैसे चेक करें? (How to check 404 Error?) 

एक वेबसाइट में जब पहले से कोई वेबपेज रहता है और उस वेबसाइट को चलाने वाला व्यक्ति किसी पेज को डिलीट कर देता है तो वेबसाइट से तो वो पेज डिलीट हो जाता है लेकिन वो कुछ दिनों तक गूगल में रहता है.

जब कोई व्यक्ति गूगल पर आपकी लिंक देखकर उस पर क्लिक करता है तो वहाँ उसे 404 Error मिलती है क्योंकि आपने उसे डिलीट कर दिया था. अब आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी वेबसाइट के ऐसे कौन से पेज हैं जिन पर 404 error आ रही है. 

इसे चेक करने के लिए इन्टरनेट पर कई सारे फ्री और पैड टूल हैं. यहाँ हम आपको कुछ 404 Error Checker tool का उपयोग करना सीखा रहे हैं जो फ्री हैं.

404 error kya hai 2

– आप अपने सर्च इंजन में Free 404 Error Checker Tool लिखें.

– आपके सामने कई सारी वेबसाइट की लिस्ट खुल जाएगी.

– इनमें से आप अपनी मर्जी से किसी एक को चुन सकते हैं. 

– किसी वेबसाइट को ओपन करें और अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें.

– इसके बाद Analyse वाले बटन पर क्लिक करें. 

– इसके बाद ये वेबसाइट चेक करेगी कि आपकी साइट पर कितने पेज पर 404 Error है.

आप यहाँ से देखकर पता लगा सकते हैं कि कितने लोग 404 Error की वजह से आपकी वेबसाइट से बिना किसी कंटैंट को पढ़े, निराश होकर जा रहे हैं. 

404 Error को कैसे सही करें? (How to fix 404 Error in website?) 

404 Error को सही करने के रास्ते यूजर और वेबसाइट चलाने वाले दोनों के पास हैं. आप दोनों इसे अलग-अलग लेवल पर सही कर सकते हैं.

> यूजर 404 Error कैसे सही करे?

किसी यूजर के पास 404 Error आ रही है तो वो कुछ चीजों का ध्यान रखकर 404 Error को सही कर सकता है. 

– पेज को रिलोड करके देखें.

– ब्राउज़र से कुकीज़ और कैचे डिलीट करके देखें.

– इन्टरनेट कनैक्शन चेक करें.

– यूआरएल की जांच करें. 

> ब्लॉगर 404 Error कैसे सही करे?

एक ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर दिख रही 404 Error Fix कर सकता है. इसके लिए उसे अपने WordPress में free plugin की मदद लेनी होती है. आप नीचे दिये गए स्टेप्स देखकर 404 Error Fix कर सकते हैं.

– सबसे पहले Website के Dashboard में login करें.

– इसके बाद Plugin के सेक्शन में जाएँ.

– अब Plugin में Search के ऑप्शन पर जाकर All 404 Pages Redirect लिखकर सर्च करें. आपके सामने plugin आ जाएगा.

– Plugin को Install करके Activate बटन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आप Plugin की लिस्ट में जाएँ, जहां पर आपको नए प्लगइन की सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.

– इस पर क्लिक करें. अंदर आपको Redirect करने का ऑप्शन मिलेगा.

– इसमें आप जहां पर इसे Redirect करवाना चाहते हैं वो URL फिल करें. 

अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी साइट अपर 404 Error देखेगा तो वो उस Webpage पर Redirect हो जाएगा. 

किसी वेबसाइट पर 404 Error आना कोई बड़ी बात नहीं है. ये यूजर की गलती के कारण कभी-कभी आ जाती है क्योंकि वे सही यूआरएल फिल नहीं करते. लेकिन यदि आपने किसी यूआरएल के वेबपेज को डिलीट किया है और फिर 404 Error आ रही है तो इसमें आपकी गलती रहती है. आपको जल्द ही इसे Redirect कर देना चाहिए. इससे आपका Traffic बना रहता है. 

यह भी पढ़ें :

Google AMP क्या होता है, वेबसाइट में AMP कैसे Use करें?

फ्री लोगो कैसे बनाएं, फ्री लोगो मेकर वेबसाइट ?

Free Domain कैसे खरीदें, फ्री डोमेन वाली वेबसाइट?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *