Mon. Apr 29th, 2024
samagra id kyc kaise kare

लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपकी समग्र आईडी में केवायसी होना जरूरी है. काफी लोग इसके लिए MP Online और साइबर कैफे के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आप चाहे तो खुद से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से Samagra ID KYC कर सकते हैं. इसका तरीका बेहद आसान है. 

Samagra ID KYC के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents for Samagra ID KYC) 

समग्र आईडी केवायसी करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास कुछ जरूरी दस्तावेज रखने हैं जिनकी मदद से आप Samagra ID KYC कर पाएंगे. 

– आवेदक का समग्र आईडी नंबर 

– आवेदक का आधार कार्ड 

– आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर 

इन तीनों चीजों के साथ ही आप Samagra ID KYC कर सकते हैं. 

Samagra ID KYC क्या है? (What is Samagra ID KYC?)

समग्र आईडी केवायसी कैसे करें? इसे जानने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि Samagra ID KYC क्या है और क्यों कराई जा रही है. 

लाड़ली बहना योजना हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसमें समग्र आईडी केवायसी की मांग की जा रही है. समग्र आईडी केवायसी करने का मतलब है कि आपने अपनी समग्र आईडी पर अपना मोबाईल नंबर और अपना आधार नंबर लिंक कर दिया है.

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए समग्र आईडी से आपके आधार का लिंक होना जरूरी है इसलिए सभी आवेदक महिलाओं को समग्र आईडी केवायसी करवाने के लिए कहा जा रहा है. 

एक बात का ध्यान रखें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि समग्र आईडी केवायसी करवाना सिर्फ महिला आवेदकों के लिए ही जरूरी है. अगर आप मध्यप्रदेश के नागरिक हैं और पुरुष या अविवाहित महिला भी हैं तो भी आप खुद की समग्र आईडी केवायसी कर सकते हैं.   

Samagra ID KYC Kaise Kare?

योजना में आवेदन करने के लिए यदि आप खुद जसे समग्र आईडी केवायसी करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन से घर बैठे कर सकते हैं. इसका पूरा प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं.  

– सबसे पहले आप समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएं. 

– यहाँ आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ के सेक्शन में “e-KYC करें” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. 

– इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना समग्र आईडी नंबर और कैपचा कोड डाल कर ‘खोजें’ पर क्लिक करें. 

– इसके बाद आपको एक मोबाईल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. आप यहाँ पर अपना कोई भी एक्टिव नंबर डाल सकते हैं. 

– मोबाईल नंबर डालने के बाद आपके मोबाईल पर एक OTP भेजा जाएगा. 

– OTP को यहाँ फिल करके अपना मोबाईल नंबर वेरीफाई करें. 

– इसके बाद आप अपना आधार नंबर यहाँ फिल करें. 

– आधार नंबर फिल करने के बाद आपके आधार लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. 

– OTP को यहाँ डालकर अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करें. 

– इसके बाद यदि आप अपने नाम या अपने डाटा में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. 

– अगर नहीं करना चाहते हैं तो इसे सबमिट करें. 

– आपकी स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि आपकी समग्र आईडी केवायसी पूरी हो चुकी है.  

इस तरह आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे अपनी Samagra ID KYC कर सकते हैं. इसका तरीका बेहद आसान है और ये 5 मिनट का काम है. इसलिए अगर आप समग्र आईडी केवायसी करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं तो दिए गए तरीके से आप घर बैठे खुद ही समग्र आईडी केवायसी कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें 👇

समग्र आईडी कैसे निकालें, Samagra ID Correction कैसे होता है?

MP Divyang Pension Yojna : दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आधार फोटोकॉपी एडवाइजरी को सरकार ने लिया वापस, Masked Aadhaar की दी सलाह

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *