Mon. Apr 29th, 2024
pan aadhar link kaise kare

केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों से आधार और पैन लिंक (PAN Aadhaar Link Prosess) करने के लिए कहा जा रहा है. काफी सारे लोग अपना पैन कार्ड अपना आधार से लिंक कर चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है.

हाल ही में सरकार ने एड्वाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन व्यक्तियों ने अपना पैन कार्ड अभी तक आधार से लिंक नहीं कराया है वो 31 मार्च तक लिंक करवा लें. अगर लिंक नहीं हुआ तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा.  

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च से पहले अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करवा लें. अन्यथा आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है जिसके बाद वो किसी काम का नहीं रहेगा.  

पैन-आधार लिंक कैसे करें? (How to link PAN & Aadhaar?) 

आप घर बैठे दो तरीकों से अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते हैं. इसमें पहला तरीका SMS के जरिए है और दूसरा तरीका पैन कार्ड पोर्टल के जरिए ऑनलाइन तरीके से है.  

1) SMS से PAN-Aadhar Link कैसे करें?

आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं है तो आप अपने फीचर फोन से केवल एक SMS भेजकर अपने PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.  

– इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज एप में जाएं. 

– इसके बाद आपको इनबॉक्स में लिखना होगा। UIDPAN <आधार कार्ड संख्या> < पैन कार्ड संख्या>

– आगे आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड संख्या को टाइप करना होगा. 

– इसके बाद आपको इस नंबर 5676768 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा. 

ऐसा करने से UIDAI तक आपकी रिक्वेस्ट पहुँच जाएगी और उनके जरिए आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.  

2) Online PAN-Aadhar Link कैसे करें?

आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट दोनों है तो आप Income Tax Portal पर जाकर भी अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास आधार लिंक मोबाईल नंबर होना चाहिए.  

– पैन आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले Income Tax Portal (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाएं. 

– यहाँ आपको Quick Links के सेक्शन में Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें. 

– अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसमें सबसे पहले अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालकर ‘जांच करें’ पर क्लिक करें. 

– सबसे पहले ये जांच करेगा की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं. अगर नहीं है तो ये आपको लिंक करने के लिए ऑप्शन देगा. 

– अगले स्टेप में आपको अपने आधार को वेरीफाई करना होगा. 

– इसके लिए आपके आधार लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को यहाँ फिल करके आप वेरीफाई कर सकते हैं.  

– इसके बाद आपको अपने आवेदन को सबमिट करना है. 

– थोड़े दिन में ही आपका आधार आपके पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा.  

इन लोगों को पैन आधार लिंक अनिवार्य नहीं है?

आप भारत के नागरिक हैं तो आपको पैन आधार लिंक करवाना अनिवार्य है लेकिन कुछ विशेष परिस्थिति वाले लोगों को पैन आधार लिंक करवाना अनिवार्य नहीं है.  

– एन.आर.आई.

– भारत के नागरिक नहीं हैं

– आज की तिथि तक > 80 वर्ष की आयु

– आवासीय राज्य असम, मेघालय या जम्मू और कश्मीर है

इन लोगों को छोड़कर सभी को अपना आधार और पैन लिंक करवाना अनिवार्य है. सरकार काफी दिनों से इसके लिए कह रही है. इस बार जल्द से जल्द अपना पैन- आधार लिंक करवा लें और असुविधा से बचें.    

यह भी पढ़ें 👇

दो पैन कार्ड पर लगता है जुर्माना, ऐसे करें ऑनलाइन सरेंडर

मृत्यु के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड का क्या करें?

e pan card: Email पर भी मिल सकता है पैन कार्ड

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *