Sat. Apr 27th, 2024
truecaller name unlist

True caller का उपयोग भारत और दुनिया के कई देशों में Caller ID के तौर पर किया जाता है. जब भी आपके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से फोन आता है तो इस एप के जरिये उस व्यक्ति का नाम पता चल जाता है. लेकिन जरा सोचिए कि कोई व्यक्ति जो ट्रूकॉलर पर अपना नाम नहीं बताना चाहता वो क्या करे? या फिर जिसका नाम पहले से ट्रूकॉलर पर है वो अपना नाम कैसे हटाए? (Remove name on true caller) इसके लिए एक ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना नाम और नंबर ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं.

ट्रूकॉलर कैसे काम करता है? (How True caller works?) 

Truecaller एक ऐसा एप है जो आपको किसी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम बताने में मदद करता है. ट्रूकॉलर के काम करने का तरीका काफी आसान है. आप इसे Download और install करते हैं और अपनी प्रोफ़ाइल अपने नंबर और नाम के जरिये इस पर बनाते हैं. इसके बाद ये उसी प्रोफ़ाइल के आधार पर दूसरे ट्रूकॉलर यूजर्स को आपका नाम बताता है.

Trucaller पर अपना नाम कैसे बदलें? (How to change name on true caller app?) 

Truecaller पर यदि आप अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आसानी से बदल सकते हैं.

– सबसे पहले Truecaller App ओपन करें.
– इसके बाद Left Side में दिख रहे Menu के icon पर क्लिक करें.
– इसमें आपको आपकी profile के आगे Edit का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप जो भी नाम देना चाहते हैं उसे वहाँ लिखें.
– Save पर क्लिक करें.
इस तरह आप अपना नाम Truecaller app पर बदल सकते हैं.

Truecaller से अपना नाम कैसे हटाएँ? (How to remove name on true caller?)

कई बार ऐसा भी होता है कि आप पहले जिस नंबर को चला रहे थे अब उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. उस नंबर को किसी और व्यक्ति ने खरीद लिया है. अब ट्रूकॉलर पर आपका ही नाम दिखाया जा रहा है. ऐसे में यदि आप उसे हटाना चाहते (Unlist on true caller) हैं तो आसानी से हटा सकते हैं.

ट्रूकॉलर पर आप अपना नाम और भी काफी सारी स्थितियों में हटा सकते हैं. जैसे आप नहीं चाहते कि ट्रूकॉलर पर आपका नाम कोई और देखे, या आप अंजान लोगों से अपनी पहचान चुपाना चाहते हैं. तो आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके Truecaller से अपना नंबर Unlist कर सकते हैं.

– सबसे पहले तो यदि आपने Truecaller app delete कर दिया है तो उसे फिर से download करके इन्स्टाल करें.
– इसके बाद Truecaller एप को ओपन करें.
– Left Side में दिख रहे Menu के Icon पर क्लिक करें.
– सबसे नीचे Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– Setting के अंदर आपको Privacy Center का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद Deactivate पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपने फोन के ब्राउज़र में जाएँ और Truecaller Unlisting सर्च करें. आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी जा सकते हैं.
– इसमें अपना नंबर फिल करें और अनलिस्ट पर क्लिक करें.

इस तरह आप अपना मोबाइल नंबर ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Treucaller Name Change: ट्रूकॉलर पर अपना नाम कैसे बदलें?

Free caller tune: अपने मोबाइल में फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

VoWiFIi क्या है? फ्री कॉलिंग कैसे कर सकते हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *