Mon. Apr 29th, 2024

IBPS Clerk Notification : 6035 पदों पर निकली सरकारी बैंक में भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

ipbs clerk 2022 notification out

सरकारी नौकरी पाना कई लोगों का सपना होता है. काफी सारे लोग सरकारी बैंक के साथ मिलकर भी कार्य करना चाहते हैं. यदि आप अपना करियर बैंकिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो आपके पास एक बहुत ही अच्छी ऑपर्चुनिटी आई है. हाल ही में आईबीपीएस के जरिये IBPS Clerk Notification जारी किया गया है. इसमें 6000 से भी ज्यादा  पदों पर सरकारी बैंक में कर्मचारियों की भर्ती होना है.

बैंक क्लर्क क्या होता है? (What is Bank Clerk?) 

बैंक क्लर्क की भर्ती के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि बैंक क्लर्क क्या होता है?  (What is IBPS Clerk in Hindi?) 

एक बैंक की ब्रांच में जो स्टाफ होता है. उसमें एक मैनेजर होता है, फिर असिस्टेंट मैनेजर होता है और फिर क्लेरिकल स्टाफ होता है. आप बैंक की ब्रांच में जिस स्टाफ को कार्य करते हुए देखते हैं वो क्लेरिकल स्टाफ ही होता है.

आप बैंक में गए तो वहाँ आपको पैसे जमा करने या है फिर पैसे निकालने हैं हर कार्य के लिए क्लर्क होता है. एक बैंक के अधिकतर कार्य क्लर्क से ही कराये जाते हैं. पैसे जमा करना, आरटीजीएस करना, किसी को एटीएम प्रदान करना या अन्य बैंकिंग कार्य.

IBPS Clerk 2022 Notification Out

IBPS हर वर्ष देश की सभी सरकारी बैंक में स्टाफ की भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन करता है. इस बार IBPS देश की सभी Schedule bank में क्लर्क की भर्ती के लिए IBPS Clerk 2022 Exam लेकर आया है. इसमें आप अपने राज्य में ही नौकरी पा सकते हैं. 

IBPS इस बार 6000 से भी ज्यादा क्लर्क की पोस्ट के लिए भर्ती लेकर आया है. आप भी इसमें हिस्सा लेकर अपने लिए नौकरी पा सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जान लेते हैं कि आप कब से कब तक इसमें आवेदन कर सकते हैं.

IBPS Clerk Notification Download करने के लिए यहां क्लिक करें. 

IBPS Clerk Important Dates

IBPS Clerk 2022 के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो इसकी तारीख है. आमतौर पर देखा गया है कि IBPS हर एक्जाम को कराने के लिए समय का बेहद पाबंद है इसलिए जो तारीख आईबीपीएस दे रहा है उसी को आधार मानकर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.

आवेदन करने की तिथि : 1 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक

प्री एक्जाम की तिथि : सितंबर 2022

मेंस एक्जाम की तिथि : अक्टूबर 2022

अलॉट्मेंट : अप्रैल 2023

IBPS Clerk 2022 Eligibility

IBPS Clerk Exam में apply करने के लिए आप इसके लिए Eligible होना चाहिए. IBPS Clerk 2022 Notification के अनुसार इसकी योग्यता निम्नलिखित हैं

– आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष हो.

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

– आवेदक ने मान्यताप्रात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो.

IBPS Clerk Exam Pattern

IBPS Clerk Exam 2022 दो चरणों में होगा और आपको नौकरी पाने के लिए एक के बाद एक दोनों चरणों को पार करना होगा. इसमें पहला लेवल Pre Exam कहलाता है और दूसरा लेवल Mains Exam कहलाता है. दोनों लेवल को पार करने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी दी जाती है.

1) IBPS Clerk Pre Exam

Sr. Name of test No. of Question Maximum Marks Time allotted each section
1 English Language 30 30 20 Minute
2 Numerical Ability 35 35 20 Minute
3 Reasoning Ability 35 35 20 Minute
Total 100 100 60 Minute

 

2) IBPS Clerk Main Exam

 

Sr. Name of test No. of Question Maximum Marks Time allotted each section
1 General/Financial Awareness 50 50 35 Minute
2 General English 40 40 35 Minute
3 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 45 Minute
4 Quantitative Aptitude 50 50 45 Minute
Total 190 200 160 Minute

 

इन दोनों चरणों को पार करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है. जो इस मेरिट लिस्ट में ऊपर होते हैं उनका चयन किया जाता है. 

IBPS Clerk Cut off

IBPS Clerk Cut off हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है. ये एक ऐसी परीक्षा है जिसमें प्रतियोगिता ज्यादा है. इसमें काफी ज्यादा आवेदक हिस्सा लेते हैं इसलिए Cut off भी काफी ज्यादा जाता है.

अगर आप IBPS Clerk Pre Exam को क्लियर करना चाहते हैं तो आपकी कोशिश होना चाहिए कि आपके 80 से ज्यादा प्रश्न सही जाए. तब जाकर आपके चांस रहेंगे कि आप मेंस दे पाये. इनका कट ऑफ 60 से 85 अंक के बीच जाता है. 

IBPS Clerk Salary

IBPS के जरिये यदि आप क्लर्क बन जाते हैं तो आपके एरिये के आधार पर आपकी फाइनल सैलरी तैयार होती है. फिर भी आपकी सैलरी लगभग 20 हजार रुपये या उससे ज्यादा होती है.

ग्रेजुएशन के बाद यदि आप जल्दी से नौकरी चाहते हैं तो आप IBPS Clerk की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए आपका Maths और English बहुत अच्छी होनी चाहिए. थोड़ी प्रैक्टिस आपको Reasoning पर भी करनी पड़ेगी. इन पर यदि आपकी अच्छी कमांड है तो आप इस एक्जाम को आसानी से क्लियर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Investment banker कैसे बने, इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

 कैसे करें SBI PO Exam की तैयारी, बैंक मैनेजर कैसे बनें ?

IBPS RRB Recruitment : ग्रामीण बैंक मे नौकरी के अवसर, कैसे करें आरआरबी की तैयारी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *