Fri. Apr 26th, 2024

SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक, भारत का सबसे बड़ा बैंक है. जितना बड़ा बैंक हर साल उतनी ही ज्यादा नौकरियाँ. हर साल SBI हजारों नौकरियाँ जारी करता है. आप भी SBI के कर्मचारी बन सकते हैं और अच्छी सेलेरी कमा सकते हैं. SBI में आप प्रोबेशनरी ऑफिसर बनकर ब्रांच मैनेजर बन सकते हैं. SBI PO कैसे बनें और SBI PO Exam की तैयारी कैसे करें? ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.

कैसे बनें SBI PO? (How to prepare for sbi po 2019?)

SBI PO बनने के लिए हर साल SBI की ओर से SBI PO Exam होती है. जिसे पास करके आप SBI PO बन सकते हैं. SBI PO Exam तीन चरण में होती है (SBI PO Exam pattern) और ये तीनों चरण पास करना जरूरी होता है. SBI PO बन सकते हैं. SBI PO के तीन चरण निम्नलिखित हैं –

1) Preliminary Exam
2) Mains Exam
3) G/D Interview

1) एसबीआई प्रारम्भिक परीक्षा (SBI PO Pre exam)

ये SBI PO exam का प्रारम्भिक चरण है. ये एक घंटे का होता है इसमे 100 प्रश्न पूछे जाते है जो objective question होते हैं. ये एक ऑनलाइन एग्जाम होती है. इसमें 3 विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं.

संख्यात्मक योग्यता – 35 प्रश्न- 20 मिनट
तार्किक योग्यता – 35 प्रश्न- 20 मिनट
इंग्लिश – 30 प्रश्न- 20 मिनट

2) एसबीआई मुख्य परीक्षा (SBI PO Mains Exam)

SBI PO Pre exam क्वालिफ़ाई करने के बाद आपको Mains Exam क्वालिफ़ाई करना होता है. ये भी एक online exam है. SBI PO Mains exam 3 घंटे का होता है. इसमे 155 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 200 अंकों के होते हैं. इसमे आपसे 4 विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

Reasoning and computer aptitude – 45 Question – 60 marks- 60 Minutes
Data analysis and interpretation – 35 Question- 60 marks- 45 Minutes
General Economy and banking awareness- 40 Question – 40 Marks – 35 Minutes
English language – 35 Question – 40 Marks – 40 Minutes

एसबीआई पीओ सिलेबस (SBI PO Syllabus)

SBI PO exam की तैयारी करने के लिए आपको सही रणनीति और अभ्यास की जरूरत है. इसमे सिर्फ आपके किसी टॉपिक को पढ़ लेने से काम नहीं चलेगा. आपकी उस टॉपिक पर कितनी प्रैक्टिस है वो इस एग्जाम में काम आएगी. आपका अच्छा अभ्यास ही आपको इस exam में सफलता दिलाएगा. परीक्षा की तैयारी के लिए आपको 5 विषयों पर फोकस करना होता है.

Quantitative aptitude

Simplification, Profit and loss, Mixture and Alligations, Simple and compound interest, Surds and indices, work and time, time and distance, Mensuration, Data Interpretation, ratio and praportion, Number syestem, Series, Permutation and combination, Probability

Reasoning

Logical reasoning, alphanumeric series, ranking, direction, alphabet test, data sufficiency, coded inequalities, seating arrangement, puzzle, tabulation, syllogism, blood relation, input output, coding-decoding

English language

Reading Comprehension, cloze test, para jumbles, fill in the blanks, error spot, paragraph comletion, Verbal ability, Word association, sentence improvement

Computer awareness

Internet, Memory, Keyboard shortcut, computer abbreviation, MS office, Computer hardware, Operating system, Network, Computer fundamentals, terminologies.

Banking awareness

Financial awareness, current affairs, General knowledge, Static awareness, banking and financial awareness.

SBI PO Exam की तैयारी के दौरान ध्यान रखें की आपको pre और mains दोनों exam की तैयारी करना है. इसलिए दोनों की तैयारी साथ करते चले. तैयारी के दौरान टाइम मेनेजमेंट का ध्यान रखे. पिछले साल के कट ऑफ को देखते हुए तैयारी करें और उससे ज्यादा प्रश्न एक घंटे में सोल्व करने की तैयारी करें

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post