Mon. Apr 29th, 2024

Indian Coast Guard Jobs: इंडियन कोस्ट गार्ड में कैसे बनें ‘नाविक’, पढ़ें Sailor Entry की पूरी जानकारी

indian coast guard sailor entry

हर युवा अपनी पसंद का करियर चुनना चाहता है. कोई बिजनेस करना चाहता है तो कोई सरकारी नौकरी. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इंडियन कोस्ट गार्ड को जॉइन (Join Indian Coast Guard) कर सकते हैं. इसमें 10वी से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए अच्छे अवसर होते हैं. अगर आप सिर्फ 10वी या 12वी पास हैं तो आप इसमें नाविक और यांत्रिक की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कैसे चयन होता है और कितनी सैलरी मिलेगी. इन सभी सवालों के जवाब आप यहां जानेंगे. 

इंडियन कोस्ट गार्ड क्या है? (What is Indian Coast Guard?) 

इंडियन कोस्ट गार्ड को हिन्दी में ‘भारतीय तट रक्षक’ कहते हैं. भारतीय तट रक्षक को स्वतंत्र रूप से 18 अगस्त 1978 को भारत की संसद ने तट रक्षक अधिनियम के तहत स्थापित किया था. भारतीय तट रक्षक की एक पूरी फोर्स है जो क्षेत्रीय जल और विशेष आर्थिक क्षेत्रों के आधार पर भारत के क्षेत्रीय जल और आईसीजी द्वारा समुद्री हितों के संरक्षण पर कानून लागू करता है. 

ये भारत में एक सैन्य बल के रूप में काम करता है. (Indian Coast Guard Works) इसका प्रमुख कार्य समुद्री संसाधनों, जहाजरानी, सीमा शुल्क, भारतीय तटरक्षक, मतस्य विभाग, केंद्र और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर समुद्री सुरक्षा के लिए काम करना होता है. ये बल समुद्र में संकट के समय मछुआरों की मदद के लिए हमेशा तैयार होता है. 

इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे जॉइन करें? (How to join Indian Coast Guard?) 

इंडियन कोस्ट गार्ड को जॉइन करने के दो प्रमुख रास्ते हैं. इसमें पहला रास्ता Sailor Entry का है जिसे नाविक एंट्री भी कहा जाता है. दूसरा रास्ता Officer Entry का है. यदि आप 10वी या 12वी पास हैं तो आप नाविक एंट्री के माध्यम से कोस्ट गार्ड को जॉइन कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको नाविक एंट्री के बारे में ही विस्तार से बताने वाले हैं. 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक एंट्री (Indian Coast Guard Sailor Entry Details) 

इंडियन कोस्ट गार्ड में तीन तरह की पोस्ट के लिए नाविक भर्ती की जाती है. 

1) Yantrik {Mechanical/Electrical/Electronics and Telecommunication (Radio/Power)} 

2) Navik (General Duty)

3) Navik (Domestic Branch) 

Indian Coast Guard Navik Entry Eligibility

भारतीय तट रक्षक की नाविक भर्ती के लिए आपको कुछ योग्यताओं को भी पूरा करना होगा. 

आयुसीमा

यांत्रिक, नाविक (जीडी), नाविक (डीबी) तीनों के लिए आपकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें एससी और एसटी को 5 साल की छूट तथा ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई  है.

शैक्षणिक योग्यता

– यांत्रिक के पदों के लिए आवेदक का 10वी पास होना तथा आवश्यक ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

– नाविक जीडी के लिए आवेदक का 12वी पास होना मैथ और फिजिक्स के साथ जरूरी है.

– नाविक डीबी के लिए आवेदक का 10वी पास होना जरूरी है.

शारीरिक मापदंड

तीनों पदों के लिए आपका कद 157 सेमी कम से कम होना चाहिए. इसके अलावा आपके Eye sight की भी डिमांड की गई है जिसे आप इसके नोटिफ़िकेशन में देख सकते हैं. 

इंडियन कोस्ट गार्ड चयन प्रक्रिया (Indian Coast Guard Sailor Selection Process) 

इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक और यांत्रिक पदों पर चयन के लिए आपको तीन लेवल पार करने होंगे.

1) लिखित परीक्षा

सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा है. इसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे. इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. इसमें प्रमुख रूप से इंग्लिश, जनरल नॉलेज और रिजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा आपकी संबन्धित ट्रेड से प्रश्न पूछे जाएंगे. एक्जाम को क्वालिफ़ाई करने के लिए कम से कम 40 अंक लाना जरूरी है. 

2) Physical Fitness Test

लिखित परीक्षा को क्वालिफाइ करने वालों को PFT के लिए बुलाया जाएगा. इसमें आपको 

– 1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट में दौड़ना होगा. 

– 10 पुशअप लगाने होंगे

– 20 उठक-बैठक लगाने होंगे.

3) इसे पार करने के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.

तीनों लेवल को पार करने के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. जिसके आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा. 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक सैलरी (Indian Coast Guard Sailor Salary) 

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक को अलग-अलग पे लेवल पर सैलरी दी जाती है. जॉइनिंग से रिटायरमेंट तक इनकी सैलरी कितनी होगी. आप नीचे दिये गए चार्ट में देख सकते हैं.

 

अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो कोस्ट गार्ड को जॉइन करके आप एक अच्छी सैलरी पर अच्छी नौकरी पा सकते हैं. इन पदों पर चयन के लिए आपसे ज्यादा पढ़ाई की भी डिमांड नहीं की गई है. आप बस एक्जाम की तैयारी करें और फिजिकल टेस्ट निकालें. इसके बाद मेडिकल टेस्ट देकर जॉइनिंग पा लें.

यह भी पढ़ें :

CRPF से BSF तक जानिए कौन सी सेना करती है किस बॉर्डर की सुरक्षा, क्या हैं काम?

Military School Admission : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन कैसे लें?

Zed Plus Security क्या होती है, ज़ेड प्लस सिक्योरिटी कैसे मिलती है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *