Sat. Apr 27th, 2024

Instant Loan : अर्जेंट लोन चाहिए, ऑनलाइन लोन के लिए ये हैं बेस्ट प्लेटफॉर्म

कई बार हमें पैसों की जरूरत होती है और इसके लिए हम लोन (Personal loan) लेते हैं. लोन लेते समय आप बैंक या किसी एनबीएफ़सी (NBFC) का सहारा लेते हैं लेकिन क्या ये आपको तुरंत एक दिन या एक दो घंटे में लोन दे देते हैं. शायद नहीं! अगर आपको अर्जेंट लोन चाहिए (Urgent loan) या आसान लोन (Instant loan) चाहिए तो आप कुछ प्लेटफॉर्म पर जाकर ऑनलाइन लोन (Online loan) ले सकते हैं. हालांकि यहां पर लोन लेने के लिए आपके डॉकयुमेंट पूरे होने चाहिए और आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी अच्छा होना चाहिए.

अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा? (How to take urgent loan?)

अगर आप अर्जेंट लोन (Instant loan) लेना चाहते हैं या फिर तुरंत लोन (Urgent loan) लेना चाहते हैं तो आपको शायद ही कोई बैंक दें. दरअसल बैंक में लोन देने का अपना प्रोसैस होता है जिसमें आपकी फ़ाइल पहले वेरिफ़ाई होती है और फिर आपको लोन दिया जाता है. इसमें कुछ दिनों का समय लग जाता है. लेकिन आप चाहे तो थोड़ा-बहुत लोन ऑनलाइन (Online loan apply) ले सकते हैं. इसके लिए कुछ खास प्लेटफॉर्म हैं जहां पर जाकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और तुरंत लोन पा सकते हैं.

शुभ लोन (Shubh Loans)

आपको तुरंत लोन (Instant loan) चाहिए तो इसके लिए आप (https://www.shubhloans.com/) पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनका ऐप (Shubh loans app) प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है और इन्स्टाल करना है और इस पर अप्लाई करना है. इसके लिए आपको आपकी पर्सनल डीटेल जैसे आपका नाम, नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर आदि देना होता है. इनके साथ ही आपको अपनी बैंक डीटेल भी देना होती है. यहां पर आप 25 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन अपनी योग्यता के अनुसार पा सकते हैं. शुभ लोन्स द्वारा आपको आपकी पर्सनल जरूरतें जैसे मेडिकल, शादी, पुराने लोन को लौटने के लिए लोन, एजुकेशन और रेंटल डिपॉजिट जैसी जरूरतों के लिए लोन दिया जाता है.

फ़ाइनेंस बुद्ध (Finance Buddha)

Finance Buddha आपको दो घंटे में लोन (Instant loan) देने का दावा करता है. इस पर आप 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको इनकी वेबसाइट (https://financebuddha.com/)) पर जाना होगा. यहाँ पर लोन लेने के लिए आपको पेन कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, बिजली का बिल आदि की आवश्यकता होती है. यहाँ पर आप ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और 2 घंटे के अंदर अपने अकाउंट में लोन के पैसे पा सकते हैं.

डिजिबैंक (Digibank by DBS)

डिजिबैंक के जरिये आप कुछ ही मिनट में आसानी से ऑनलाइन लोन (Instant loan) ले सकते हैं. इसके लिए आप चाहे तो इनकी वेबसाइट (https://www.dbs.com/digibank/in) या फिर इनके ऐप के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहाँ पर आप 25 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन पा सकते हैं. आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी सैलरी पर निर्भर रहेगा. अगर आपकी सैलरी कम है तो आपको ज्यादा लोन नहीं मिल पाएगा. बात इसकी ब्याज दर की करें तो वेबसाइट के अनुसार इनके लोन पर 10.99 परसेंट से लेकर 23.99 परसेंट तक की ब्याजदर हो सकती है.

एम पॉकेट (mPokket)

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप mPokket app के जरिये ले सकते हैं. इसके लिए आपको इनका ऐप डाउनलोड करके इन्स्टाल करना पड़ेगा. इसमें आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए तथा आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का छात्र होना जरूरी है. इसमें आवेदन करने के लिए यूजर को केवाईसी दस्तावेजों में स्टूडेंट आईडी को अपलोड करना होगा. इसमें आपको 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है.

अर्ली सैलरी (EarlySalary)

ये एक ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है जो आपको 8 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन तुरंत देते हैं. EarlySalary (https://www.earlysalary.com/) आपको Low Cost shopping EMIs, Low cost travel EMIs की सुविधा देता है. इस पर लोन आपको तुरंत मिल जाता है और अप्लाई करने के बाद सीधे आपके अकाउंट में आ जाता है. इसका भुगतान करने के लिए आपको 90 से 365 दिनों का समय मिलता है.

यह भी पढ़ें :

Bharti axa shining star plan: बच्चों और फैमिली के लिए बेस्ट पॉलिसी

Gold loan: कैसे मिलता है गोल्ड लोन? क्या है बैंकों की स्वर्ण ऋण योजना?

Online Passport Apply : ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनवाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *