Fri. Apr 26th, 2024
ipl 2021 scheduleipl 2021 schedule

आईपीएल का महासंग्राम शुरू हो चुका है. IPL का पहला सीजन 2008 में भारत में ही शुरू हुआ था. साल 2021 में इसका 14वा सीजन है और ये संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होगा. इस सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को होगा और फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. IPL 2021 का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है और वे IPL 2021 Schedule देखने के लिए भी बेकरार रहते हैं.

IPL 2021 Schedule

IPL 2021 में इस बार कुल 31 मैच खेले जाएंगे. ये मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे और 15 अक्टूबर को खत्म होंगे. 15 अक्टूबर को IPL 2021 का फाइनल मैच रहेगा.

Date Teams Time Venue
19 सितंबर 2021, रविवार चेन्नई सुपर किंग्स v/s मुंबई इंडियंस शाम 7.30 बजे से दुबई
20 सितंबर 2021, सोमवार कोलकाता नाइट राइडर v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शाम 7.30 बजे से अबू धाबी
21 सितंबर 2021, मंगलवार पंजाब किंग्स v/s राजस्थान रॉयल्स शाम 7.30 बजे से दुबई
22 सितंबर 2021, बुधवार दिल्ली केपिटल्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7.30 बजे से दुबई
23 सितंबर 2021, गुरुवार मुंबई इंडियन v/s कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7.30 बजे से अबू धाबी
24 सितंबर 2021, शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s चेन्नई सुपर किंग शाम 7.30 बजे से शारजाह
25 सितंबर 2021, शनिवार दिल्ली केपिटल v/s राजस्थान रॉयल्स दोपहर 3.30 बजे से अबू धाबी
25 सितंबर 2021, शनिवार सनराइजर्स हैदराबाद v/s पंजाब किंग्स शाम 7.30 बजे से शारजाह
26 सितंबर 2021, रविवार चेन्नई सुपर किंग्स v/s कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 3.30 बजे से अबू धाबी
26 सितंबर 2021, रविवार रॉयल चैलेंजर्स v/s मुंबई इंडियंस शाम 7.30 बजे से दुबई
27 सितंबर 2021, सोमवार सनराइजर्स हैदराबाद v/s राजस्थान रॉयल्स शाम 7.30 बजे से दुबई
28 सितंबर 2021, मंगलवार कोलकाता नाइट राइडर्स v/s दिल्ली केपिटल दोपहर 3.30 बजे से शारजाह
28 सितंबर 2021, मंगलवार  मुंबई इंडियन v/s पंजाब किंग्स शाम 7.30 बजे से अबू धाबी
29 सितंबर 2021, बुधवार राजस्थान रॉयल्स v/s रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर शाम 7.30 बजे से दुबई
30 सितंबर 2021, गुरुवार सनराइजर्स हैदराबाद v/s चेन्नई सुपरकिंग्स शाम 7.30 बजे से शारजाह
1 अक्टूबर 2021, शुक्रवार कोलकाता नाइट राइडर्स v/s पंजाब किंग्स शाम 7.30 बजे से दुबई
2 अक्टूबर 2021, शनिवार मुंबई इंडियंस v/s दिल्ली केपिटल दोपहर 3.30 बजे से शारजाह
2 अक्तूबर 2021, शनिवार राजस्थान रॉयल्स v/s चेन्नई सुपरकिंग्स शाम 7.30 बजे से अबू धाबी
3 अक्टूबर 2021, रविवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s पंजाब किंग्स दोपहर 3.30 बजे से शारजाह
3 अक्टूबर 2021, रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स v/s सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7.30 बजे से दुबई
4 अक्टूबर 2021, सोमवार दिल्ली केपिटल v/s चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7.30 बजे से दुबई
5 अक्टूबर 2021, मंगलवार राजस्थान रॉयल्स v/s मुंबई इंडियंस शाम 7.30 बजे से शारजाह
6 अक्टूबर 2021, बुधवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7.30 बजे से अबू धाबी
7 अक्टूबर 2021, गुरुवार चेन्नई सुपर किंग्स v/s पंजाब किंग्स दोपहर 3.30 बजे से दुबई
7 अक्टूबर 2021, गुरुवार कोलकाता नाइट राइडर्स v/s राजस्थान रॉयल्स शाम 7.30 बजे से शारजाह
8 अक्टूबर 2021, शुक्रवार सनराइजर्स हैदराबाद v/s मुंबई इंडियंस 3.30 बजे से अबू धाबी
8 अक्टूबर 2021, शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर v/s दिल्ली केपिटल शाम 7.30 बजे से दुबई
10 अक्टूबर 2021, रविवार क्वालिफायर मैच शाम 7.30 बजे से दुबई
11 अक्टूबर 2021, सोमवार Eliminator match शाम 7.30 बजे से शारजाह
13 अक्टूबर 2021, बुधवार क्वालिफायर मैच 2 शाम 7.30 बजे से शारजाह
15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार फाइनल मैच शाम 7.30 बजे से दुबई

आईपीएल जीतने वाली टीम (IPL Winners List All Season)

आईपीएल में साल 2020 तक कुल 13 सीजन आ चुके हैं. साल 2021 का आईपीएल 14वा सीजन है.

आईपीएल 1 साल 2008 में हुआ था जिसमें राजस्थान रॉयल्स जीती थी. इस सीजन के मैं ऑफ द मैच शेन वाटसन बने थे. इस सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 2 साल 2009 में हुआ था. इसमें डेक्कन चार्जर्स ने जीत दर्ज की थी. इस सीजन में भी कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 3 साल 2010 में हुआ था. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी. इसमें भी 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 4 साल 2011 में हुआ था. इसमें भी विजेता चेन्नई सुपर किंग्स रही थी. इस सीजन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 5 साल 2012 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी. इस सीजन में कुल 9 टीमों ने भाग लिया था.

आईपीएल 6 साल 2013 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. इस बार भी 9 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 7 साल 2014 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी. इस बार कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 8 साल 2015 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. इस सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.

आईपीएल 9 साल 2016 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी. इस सीजन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेन ऑफ द सीरीज विराट कोहली बने थे.

आईपीएल 10 साल 2017 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. सीजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेन ऑफ द सीरीज बेन स्टॉक्स बने द.

आईपीएल 11 साल 2018 मे हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी. सीजन मे 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेन ऑफ द सीरीज सुनील नारिन बने थे.

आईपीएल 12 साल 2019 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी. इस सीजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. आन्द्रे रसेल इस सीजन के मेन ऑफ द सीरीज बने
थे.

आईपीएल 13 साल 2020 में हुआ था. इस सीजन की विजेता टीम भी मुंबई इंडियंस ही रही थी. इसमें भी 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस सीजन में Jofra Archer को Player of the Series चुना गया था.

सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम कौन सी है?

सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इसके बाद सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. इसने ये खिताब 3 बार जीता है. मेन ऑफ द सीरीज का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाले प्लेयर शेन वाटसन हैं जिनहोने ये खिताब दो बार अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें :

Career in Cricket : क्रिकेटर कैसे बनें, भारत की बेस्ट क्रिकेट एकेडमी?

Smart ball : स्मार्ट बॉल क्या है, चिप वाली बॉल से खेला जाएगा क्रिकेट ?

कपिल देव की कहानी: भारतीय क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *