Fri. Apr 26th, 2024

Smart ball : स्मार्ट बॉल क्या है, चिप वाली बॉल से खेला जाएगा क्रिकेट ?

क्रिकेट में टेक्नोलॉजी (technology in cricket) का इस्तेमाल किया जाता है इस बात को तो हम सभी जानते हैं. क्रिकेट में कोई आउट हुआ या नहीं. बैट्समेन रन लेते समय आउट हुआ की नहीं सब पता चल जाता है. क्रिकेट की टेक्नोलॉजी में एक और नई चीज जुडने जा रही है और वो है स्मार्ट बॉल (cricket smart ball). ये बॉल क्रिकेट में आने से अंपायर को सही निर्णय लेने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी.

क्या है स्मार्ट बॉल?

जो बॉल क्रिकेट में उपयोग की जाती है ये भी ठीक उसी तरह की बॉल है लेकिन इसे स्मार्ट (cricket smart ball) इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि इसके अंदर चिप (chip wali cricket ball) लगी है. ये चिप काफी खास है क्योंकि इसकी मदद से बॉल के हर एक मूवमेंट को ट्रेक किया जा सकेगा. इससे अंपायर को DRS लेने में भी काफी मदद मिलेगी.

स्मार्ट बॉल की खासियत

स्मार्ट बॉल को इसलिए स्मार्ट कहा जा रहा है क्योंकि इसमें चिप लगी है (features of smart ball) लेकिन सिर्फ चिप लगने से काम नहीं चलता. ये बॉल कई सारे स्मार्ट काम भी करेगी.

– स्मार्ट बॉल ट्रैकर से लैस होगी जो रियल टाइम डाटा प्रदान करेगी.
– बॉल फेंकते ही ये रिलीज पॉइंट पर स्पीड मैट्रिक्स, प्री-बाउंस और पोस्ट-बाउंस आदि डाटा देने लगेगी.
– स्मार्ट बॉल के क्रिकेट में आने से अंपायर्स को डिसीजन रिव्यू सिस्टम में मदद मिलेगी.
– स्मार्ट बॉल संदिग्ध परिस्थितियों या बैट-पैड के उदाहरणों में गेंद के प्रभाव बिंदुओं को निर्धारित कर सकेगी.
– इस बॉल के आने से आउट होने या ना होने के फैसले सटीक लेने में मदद मिलेगी.

स्मार्ट बॉल को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी कूकाबूरा बना रही है. कंपनी का कहना है की ये रियल टाइम आंकड़े देने में सक्षम है. और ये बिलकुल पुरानी गेंद की तरह ही मैदान पर रहेगी. इस गेंद को सबसे पहले दिसंबर में क्लब लेवल पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता बिग बैश लीग शुरू होगी जिसमे इस गेंद का उपयोग किया जाएगा. कंपनी का दावा है की इससे डीआरएस में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और सटीक निर्णय निकलेगा. कंपनी जल्द ही इसे अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट में लाने की संभावना है.

अगर ये स्मार्ट बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान में आ जाती है तो इससे प्लेयर्स और अंपायर्स दोनों को ही काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. हालांकि इसे आने में समय लग सकता है लेकिन भविष्य में इसी स्मार्ट बॉल से क्रिकेट मैच हो ये संभव है क्योंकि अभी भी किसी प्लेयर के आउट होने पर संशय की स्थिति बन जाती है. प्लेयर्स कई बार अंपायर के फैसले को चेलेंज करते हैं इसलिए अगर सटीक निर्णय लेना है तो इस स्मार्ट बॉल का प्रयोग काफी कारगर रहेगा.

यह भी पढ़ें :

Royal enfield bullet 350 : सबसे सस्ती बुलेट बाइक, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Free jio DTH & TV : जियो गीगा फाइबर, फ्री जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच की जानकारी

कमर्शियल वाहन क्या है? जानिए खरीदने के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट और नियम

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

2 thoughts on “Smart ball : स्मार्ट बॉल क्या है, चिप वाली बॉल से खेला जाएगा क्रिकेट ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *