Wed. May 22nd, 2024

आर्थिक तंगी और वास्तु दोष दूर करेंगे जन्माष्टमी के ये खास उपाय

janmashtami ke upay

जन्माष्टमी पर सभी लोग भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं. इस दिन को उनके जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा करने के साथ-साथ यदि कुछ खास बातों का ध्यान दिया जाए. या फिर कुछ उपाय किए जाए तो आप आर्थिक तंगी और वास्तु दोष जैसी चीजों से छुटकारा पा सकते हैं.

जन्माष्टमी पर आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय | Janmashtami 2021 Upay

– इस दिन घर में गाय या गाय के बछड़े की मूर्ति लानी चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता है साथ ही संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूरी होती है.

– जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलना चाहिए. ऐसा अगले 5 शुक्रवार तक करें. ऐसा करने से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होती है. नौकरी में प्रमोशन होता है.

– जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण पर पारिजात के फूल चढ़ाएँ और शंख में दूध भरकर भगवान कृष्ण को अर्पित करें. इस उपाय को करने से कृष्ण जी का आशीर्वाद मिलेगा और माँ लक्ष्मी प्रसन्न होगी. इसे आप हर शुक्रवार को कर सकते हैं.

– जन्माष्टमी की शाम को माँ तुलसी की पूजा ‘ॐ नमः वासुदेवाय’ मंत्र के साथ करें. 11 बार माँ तुलसी की परिक्रमा इसी मंत्र का जाप करते हुए करे. ऐसा करने से कर्ज मुक्ति मिलती है, जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

– जन्माष्टमी के दिन रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

जन्माष्टमी पर वास्तु दोष दूर करने के उपाय | Janmashtami Vaastu Dosh Upay

– जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को बांसुरी अर्पित करें और इस बांसुरी को घर की पूर्व दिशा की दीवार पर तिरछा करके ला दें. ऐसा करने से घर के सभी वास्तुदोष दूर होते हैं.

– अपने ऑफिस, दुकान या कोई भी बिजनेस वाली जगह पर मुख्यद्वार पर दो बांसुरी लगाएँ. जन्माष्टमी के दिन इसे अच्छे से सजाएँ. इससे आपको व्यापार और अपने काम में फायदा मिलेगा.

– यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो आप अपने घर में चांदी की बांसुरी रखे. जन्माष्टमी के दिन इसकी पूजा करें और ड्राइंग रम में लाएँ. इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास घर में नहीं रहता है.

– यदि दाम्पत्य जीवन में अन-बन हो रही है तो एक लकड़ी की बांसुरी को आप अपने बेडरूम में रखे. इससे रिश्तों का तनाव कम होता है.

जन्माष्टमी पर मोर पंख के उपाय | Janmashtami Mor Pankh Upay

– खूब मेहनत करने के बाद भी यदि आपको किसी चीज का लाभ नहीं मिल रहा है तो जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की प्रतिमा के पास 5 मोर पंख रखकर उनकी पूजा करें. 21 दिन तक इन्हें पूजा स्थान पर ही रखें. 21वे दिन जहां धन रखा जाता है. वहाँ इन्हें रख दें. इससे आपके घर में धन की बरकत होने लगेगी.

– पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव है तो वे बेडरूम में उत्तर दिशा में दो मोरपंख को एक साथ दीवार पर लगाएँ. इसे रिश्तो में तनाव खत्म होगा और जीवन में मिठास आएगी.

– यदि आपकी कुंडली में राहू-केतू परेशान कर रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन मोरपंख को अपने बेडरूम की पश्चिम दिशा की दीवार पर लगाएँ.

जन्माष्टमी के दिन आप भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और यदि आप किसी समस्या से गुजर रहे हैं तो आप इन उपायों को अपनाकर अपने जीवन में सुधार कर सकते हैं और खुशहाल बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

जन्माष्टमी 2021 : जन्माष्टमी कब है, कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त एवं पूजन विधि

NidhiVan Rahasya : अद्भुत हैं निधिवन के रहस्य, तुलसी के पेड़ बन जाते हैं गोपियां

Shri Krishna Geeta Gyan: भगवत् गीता की 9 ज्ञान की बातें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *