Fri. May 3rd, 2024

Raju Shrivastav Update : मजाक उड़ाने पर पाकिस्तान से मिली थी धमकी, फिल्मों से राजनीति तक किया था काम

raju shrivastav health update

राजू श्रीवास्तव एक ऐसा नाम है जिसे भारत में हर कोई कॉमेडी के लिए जानता है. सच कहे तो कॉमेडी का दूसरा नाम राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav Updates)  ही हैं. राजू श्रीवास्तव मिमिक्री, कॉमेडी और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. राजू श्रीवास्तव का हाल ही में निधन हो गया है. 58 वर्ष की उम्र में दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली.  

अगस्त में ही वे जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल के दौरे का शिकार हुए थे. उस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था और उनकी हालत नाजुक थी. सर्जरी होने पर भी उनकी हालत में सुधार नहीं देखा गया. अंत में 21 सितंबर 2022 को उनका निधन हो गया.  

राजू श्रीवास्तव की जीवनी (Raju Shrivastav Life Facts) 

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 (Raju Shrivastav Birthday) को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ था. वे एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे थे और उनके पिता एक मशहूर कवि हुआ करते थे. उनके पिता को लोग ‘बलई काका’ कहकर पुकारते थे.

राजू श्रीवास्तव की रुचि कविताओं को लिखने और सुनाने में नहीं थी. उनकी रुचि थी लोगों को गुदगुदाने में तो वे निकल पड़े इसी राह पर अपना मुकाम खोजने.

राजू को बचपन से ही मिमिक्री का बहुत शौक था. वो फेमस एक्टर की मिमिक्री किया करते थे और लोगों को गुदगुदाया करते थे. लोग उनकी मिमिक्री की काफी तारीफ भी किया करते थे. शायद यही वजह थी कि वो एक्टिंग की दुनिया में आए.

राजू श्रीवास्तव की फिल्में (Raju Shrivastav Movies) 

बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति का आना बहुत ही संघर्षपूर्ण रहता है. सिर्फ एक फिल्म में छोटा सा रोल पाने के लिए उसे पहले सीरियल में काम करना पड़ता है, एड करने पड़ते हैं, कई जगह पर ऑडिशन देने पड़ते हैं तब जाकर मुश्किल से एक छोटा सा रोल मिलता है.

राजू श्रीवास्तव को ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ा. उनके करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-मोटे अभिनय से हुई थी. सीरियल में तो वे बाद में काम करने लगे थे।

उनके करियर की पहली फिल्म 1988 में आई ‘तेजाब’ थी जिसमें राजू श्रीवास्तव ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था. राजू श्रीवास्तव ने इसके बाद कई सारी फिल्मों में एक्टिंग की. राजू श्रीवास्तव की प्रमुख फिल्में हैं : (Raju Shrivastav Movie List) 

तेजाब
मैंने प्यार किया
बाजीगर
मिस्टर आजाद
अभय
आमदनी अठन्नी खर्च रुपैया
वाह तेरा क्या कहना
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
जहां जाएगा हमें पाएगा
बिग ब्रदर
बॉम्बे तो गोवा
भावनाओं को समझों
बारोड
टॉइलेट एक प्रेम कथा
फिरंगी

राजू श्रीवास्तव के टीवी सीरियल (Raju Shrivastav TV Serial)

राजू श्रीवास्तव ने भले ही कई सारी फिल्मों में काम किया हो लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो से मिली. रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ उनकी लाइफ के लिए टर्निंग पॉइंट साबित रहा. इस शो ने उन्हें पूरे भारत में एक कॉमेडियन के तौर पर फेमस कर दिया.

राजू श्रीवास्तव के प्रमुख टीवी सीरियल हैं : (Raju Shrivastav TV Serial List) 

देख भाई देखक
शक्तिमान
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
बिग बॉस
कॉमेडी सर्कर्स
राजू हाजिर हो
कॉमेडी का महामुकाबला
लाफ़ इंडिया लाफ़
नच बलिए
कॉमेडी नाइट विद कपिल
गैंग्स ऑफ हासेपुर
अदालत

राजू श्रीवास्तव की पत्नी कौन हैं? (Who is Raju Shrivastav Wife?) 

राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ में शिखा (Raju Shrivastav Wife Name) के साथ शादी की थी. इनकी शादी को 29 साल हो गए हैं. इनके दो बच्चे हैं (Raju Shrivastav Chil) आर्यन और अंतरा.

राजू श्रीवास्तव पोलिटिकल करियर (Raju Shrivastav Political Career) 

राजू श्रीवास्तव सिर्फ कॉमेडी या एक्टिंग के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि वे राजनीति में भी नजर आ चुके हैं.

राजू श्रीवास्तव को 2014 के लोकसभा इलेक्शन में सपा की ओर से कानपुर सीट पर टिकट दिया गया था लेकिन राजू ने इसे वापस कर दिया.

कुछ दिनों बाद ये BJP में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया. इन्होंने स्वच्छता को प्रमोट करने के लिए की म्यूजिक विडिओ बनाए और बड़े-बड़े कैम्पेन किए.

पाकिस्तान से मिली धमकी (Raju Shrivastav Pakistan Threat) 

राजू श्रीवास्तव को साल 2010 में पाकिस्तान से धमकी मिली थी. असल में उस समय राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को लेकर मजाक उड़ाया था जिस पर इन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए थे.

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी जगत का वो सितारा है जिनका नाम ही लोगों को गुदगुदा देता है. इनका गजोदर भईया वाला कैरेक्टर तो लाजवाब है. उस कैरेक्टर को ये आज भी लोगों के साथ रखते हैं.

यह भी पढ़ें :

सेल्फ मेड स्टार है ‘धनुष’ कॉलीवुड से हॉलीवुड तक बनाया दबदबा

Who is Aparna Balamurli? कौन है नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने वाली अपर्णा बालमुरली?

नित्या मेनन जीवनी : पत्रकार बनना चाहती थी नित्या मेनन, रेप पर दे चुकी हैं बयान

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *