Thu. May 2nd, 2024
jeevan pramaan patra download

भारत में पेंशन लेने वाले नागरिकों को हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate for pension) पेंशन ऑफिस में जमा करना होता है. जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होता है. वहाँ आप अपनी कुछ जानकारी देकर अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करवा सकते हैं और उसका प्रिंट लेकर पेंशन ऑफिस में दे सकते हैं.

जीवन प्रमाण पत्र क्या है? (What is Life Certificate for pension?)

Jeevan pramaan patra एक पेंशनर के लिए काफी जरूरी होता है. ये एक ऐसा सर्टिफिकेट है जिसके जरिये सरकार और पेंशन विभाग को ये पता लगता है कि पेंशन लेने वाला व्यक्ति जीवित है. इसे हर साल आपको पेंशन विभाग में जमा करना होता है. यदि आप इसे जमा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन आना बंद हो जाती है. इसे आप ऑनलाइन अपने आधार नंबर और थंब वेरिफिकेशन के जरिये निकलवा सकते हैं.

जीवन प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Life certificate documents)

जीवन प्रमाण पत्र निकलवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होना चाहिए.
– पेंशनर का नाम
– पेंशनर का आधार नंबर
– पेंशनर का मोबाइल नंबर
– पेंशनर का पीपीओ नंबर
– पेंशनर कौन से विभाग में कार्य करता है
– पेंशनर का अकाउंट नंबर

जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ? (How to make a life certificate?)

जीवन प्रमाण पत्र तो पहले से ही बना हुआ होता है. बाकी इसे पेंशनर के वेरिफिकेशन के बाद सिर्फ डाउनलोड करने की जरूरत होती है. Life Certificate निकालने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ती है. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले Jeevan pramaan की ऑफिशियल वेबसाइट (https://jeevanpramaan.gov.in/) पर जाएँ.
– इसके बाद Download के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इस पेज पर अपना Email ID और Captcha Code फ़िल करें.
– आपकी Email ID पर एक OTP आएगा उसे यहाँ एंटर करें.
– इसके बाद आपको Jeevan Pramaan Software Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
– इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे. आपको इनकी ओर से एक मेल भेजा जाएगा जिसमें Jeevan Pramaan Software Download करने की लिंक मिल जाएगी.
– इस लिंक से इसे डाउनलोड करें और install करें.
– इसके बाद आपका खुद का वेरिफिकेशन करें.
– इसे चलाने के लिए आपको कुछ जरूरी Driver की जरूरत पड़ेगी, जिन्हें आप इस लिंक पर (shorturl.at/qBJS1) क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
– अपना खुद का वेरिफिकेशन करने के बाद आपसे पेंशनर की डीटेल मांगी जाएगी उन्हें फिल करें.
– इसके बाद आपके सामने पेंशनर का सर्टिफिकेट आ जाएगा. यहीं इसे प्रिंट करने का ऑप्शन भी आ जाएगा.
– इसमें आपको Pramaan ID दिख रही होगी. उसे कहीं नोट कर लें.

जीवन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें? (How to download life certificate?)

अभी तक आपने जीवन प्रमाण पत्र पर अपना रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन किया है. लेकिन अब हम जानेंगे कि आप कैसे Online Jeevan Praman Patra Download कर सकते हैं.
– सबसे पहले Jeevan Pramaan की वेबसाइट पर जाएँ.

jeevan praman website
– यहाँ आपको भाषा के पास में Pensioner Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर आपसे Pramaan ID मांगी जाएगी. तो जो Pramaan ID आपने लिखी थी. उसे यहाँ फिल करें और कैप्चा फिल करें और Generate OTP पर क्लिक करें.
– पेंशनर के फोन पर ओटीपी आएगा, इसे यहाँ दर्ज करें.
– इसके बाद आपको Download life Certificate का ऑप्शन मिल जाएगा.
– इस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Retirement and Pension Plans: ऐसे मिलेगी बुढ़ापे में पेंशन, करें रिटायरमेंट प्लानिंग

National Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम में क्या अंतर है?

PF Pension Withdrawal Rule : पीएफ़ से पेंशन का पैसा कैसे निकालें, जानिए नियम?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *