Tue. Apr 30th, 2024
stamp paper kya hai

स्टाम्प पेपर का उपयोग आपने कई बार किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टाम्प पेपर का उपयोग क्यों किया जाता है. आप नॉर्मल कागज का उपयोग भी तो किसी करारनामे के लिए कर सकते हैं लेकिन स्टाम्प पेपर ही क्यों उपयोग किया जाता है. 

स्टाम्प पेपर पर आपने कई तरह के काम होते देखे होंगे. जैसे किरायानामा, खरीद-बिक्री नामा आदि. आपने खुद ने भी कभी घर किराये पर लिया हो तो आपने देखा होगा कि स्टाम्प पेपर पर सारी बाते लिखाई जाती है उसके बाद ही घर किराये पर दिया जाता है. 

स्टाम्प पेपर क्या होता है? (What is Stamp Paper?) 

स्टाम्प पेपर एक तरह का विशेष कागज होता है जिसे राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है. स्टाम्प पेपर दिखने में तो कोरा होता है लेकिन ऊपर की तरफ इस पर एक नोट छपा हुआ होता है. इसमें उतनी कीमत होती है जितने का आपने स्टाम्प लिया है. 

हर स्टाम्प पेपर पर एक अलग मूल्य होता है. ये 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के होते हैं. ये आपके कार्य पर निर्भर करता है कि आप कितने का स्टाम्प लेंगे. अलग-अलग धनराशि के कार्य के लिए अलग-अलग राशि के स्टाम्प पेपर का उपयोग होता है.  

स्टाम्प पेपर पर एक विशेष नंबर होता है जो स्टाम्प पेपर की पहचान होता है. जब भी आप स्टाम्प पेपर खरीदेंगे तो आपको उस दुकानदार के रजिस्टर में एंट्री करनी होगी और अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. तब जाकर आपको स्टाम्प पेपर मिलेगा. साथ ही इस बात की एंट्री भी होगी कि आप स्टाम्प पेपर का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं. 

स्टाम्प पेपर के प्रकार (Types of Stamp Paper) 

स्टाम्प पेपर दो तरह के होते हैं. 1) न्यायिक स्टाम्प पेपर 2) गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर 

न्यायिक स्टाम्प पेपर क्या है? (Judicial Stamp Paper) 

न्यायिक स्टाम्प पेपर का उपयोग अदालती कार्यवाही के लिए किया जाता है. जैसे किसी व्यक्ति पर कोई मुकदमा चल रहा है तो उसकी कार्यवाही स्टाम्प पेपर के बिना नहीं की जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक न्यायिक स्टाम्प पेपर को कोर्ट की फीस अदा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो कोर्ट केस का फैसला सुनाने के लिए आपसे कोई फीस नहीं लेता लेकिन स्टाम्प पेपर के जरिए वो फीस चुका दी जाती है.  

गैर न्यायिक स्टाम्प क्या होते हैं? (Non Judicial Stamp Paper) 

अदालत की कार्यवाही के अलावा जो अन्य जगह पर इस्तेमाल होते हैं उन्हें गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर कहते हैं. गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर का उपयोग किसी दस्तावेज को कानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर का उपयोग पावर ऑफ अटॉर्नी, बिक्री विलेख, किरायानामा, शपथ पत्र, अचल संपत्ति का हस्तांतरण दस्तावेज, भूमि से संबंधित सौदे, वाहन से संबंधित सौदे आदि के लिए किया जाता है.  

स्टाम्प पेपर का उपयोग क्यों किया जाता है? (Use of Stamp Paper) 

स्टाम्प पेपर का उपयोग क्यों किया जाता है ये आप काफी हद तक तो समझ गए होंगे. लेकिन इसे इस्तेमाल करने के पीछे एक विशेष वजह है.

हम सभी भारत देश में रहते हैं, जहां सरकार है और सरकार को देश चलाने के लिए पैसा चाहिए होता है. सरकार पैसा कमाने के लिए टैक्स इकट्ठा करती है. ये टैक्स अलग-अलग जरियों से प्राप्त होता है. 

टैक्स या राजस्व सरकार आम नागरिकों से ही लेती है. तो जब आप कोई बड़ा सौदा करते हैं, या फिर सरकर से किसी तरह की  कानूनी मान्यता चाहते हैं तो उसके लिए आपको स्टाम्प पेपर खरीदना होता है. आप जो पैसा स्टाम्प पेपर खरीदने के लिए देते हैं वो सरकार के पास जाता है. 

इसका सीधा सा तात्पर्य है कि आपके कार्यों के लिए आप जो सरकार से मान्यता चाहते हैं उसके एवज में सरकार आपसे स्टाम्प पेपर के रूप में अपनी फीस वसूलती है. जैसे आपको मकान की रजिस्ट्री करवानी है तो उसके एवज में आपको स्टाम्प पेपर लेकर स्टाम्प ड्यूटी देनी होगी.  

ई-स्टाम्प पेपर क्या है? (What is e-Stamp Paper?) 

आप जो मार्केट से खरीदते है वो e-Stamp Paper नहीं होते हैं उन्हें फिजिकल स्टाम्प पेपर कहा जाता है. e-Stamp Paper ऑनलाइन ट्रेजरी ऑफिस से या सरकार द्वारा अधिकृत लाइसेंस धारक वेंडर के जरिए प्रिन्ट आउट कर दिया जाता है. सरकार इसके बदले में ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करती है.  

ई- स्टाम्प पेपर की बिक्री के लिए सरकार ने स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के साथ भागीदारी कर ई -स्टाम्प योजना को लागू किया है.  इसके माध्यम से व्यक्ति अब ऑनलाइन प्रिंटेड स्टाम्प पेपर खरीद सकता है साथ में स्टाम्प ड्यूटी का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकता है.  ई- स्टाम्प पेपर लोगो के लिए एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में प्रदान की गयी है.    

स्टाम्प पेपर की कीमत (Price of Stamp Paper)

स्टाम्प पेपर एक सरकारी दस्तावेज है. इसकी कीमत उतनी ही होती है जितने का स्टाम्प पेपर होता है. मतलब 10 रुपये के स्टाम्प पेपर की कीमत 10 रुपये ही चुकानी चाहिए. लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि इसके लिए आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ता है.  

स्टाम्प पेपर कहाँ से खरीदें? (How to purchase stamp paper?) 

स्टाम्प पेपर को बेचने का अधिकार केवल रजिस्टर्ड वेंडर को ही है. इसलिए आपको इसे रजिस्टर्ड वेंडर से ही लेना चाहिए. स्टाम्प पेपर पर एक तारीख लिखी होती है जो स्टाम्प पेपर की एक्स्पाइरी डेट होती है. हर वेंडर को उस तारीख से पहले उसे बेचना होता है.  खरीदते वक्त आप भी ध्यान दें कि जिस स्टाम्प पेपर को आप खरीद रहे हैं उस पर कब की तारीख डाली गई है. 

स्टाम्प पेपर को खरीदते व्यक्त अपने साथ पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं. हमेशा इसे खरीदते वक्त आपको अपनी पहचान बतानी होती है और साथ ही ये भी बताना होता है कि आप इसे क्यों खरीद रहे हैं. आपकी एक रजिस्टर में एंट्री की जाती है तभी इसे आपको दिया जाता है.  

यह भी पढ़ें :

Live In Relationship : लिव इन रिलेशनशिप को लेकर भारत में क्या है कानून?

Self Defense क्या होता है, सेल्फ डिफेंस कानून कब लागू होता है?

Bankruptcy Law : क्या है दिवालिया कानून, जानिए दिवालिया बनने के फायदे?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *