Thu. May 2nd, 2024

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानिए अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सभी डिटेल्स

amarnath yatra 2022

हिन्दू धर्म में अमरनाथ यात्रा का विशेष महत्व है. हर हिन्दू जीवन में एक बार Amarnath Yatra करना चाहता है. साल 2022 में यदि आपका मन अमरनाथ यात्रा पर जाने का है तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.

Amarnath Yatra 2022 पर जाने के लिए Registration कैसे होगा? अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फीस कितनी रहेगी? अमरनाथ यात्रा का रूट क्या है? अमरनाथ यात्रा कौन कर सकता है? अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन से हैं? इस तरह के सभी सवालो के जवाब आपको यहां मिलेंगे.

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? (Amarnath Yatra 2022 Registration Process)

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आपको ऑफलाइन करवाना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक या यस बैंक में से किसी एक बैंक में जाकर अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यहाँ पर आप अपने जरूरी दस्तावेज़ लेकर जाएँ और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएँ. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. साथ ही इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है.

अमरनाथ यात्रा के लिए दस्तावेज़ (Amarnath Yatra Documents) 

अमरनाथ यात्रा के लिए आपके पास दिये गए दस्तावेज़ होने चाहिए.
1) आधार कार्ड (पहचान के लिए)
2) चार पासपोर्ट साइज फोटो
3) सरकारी अस्पताल से बनवाया गया हैल्थ सर्टिफिकेट

इन तीनों दस्तावेज़ के आधार पर आप अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फीस एवं खर्च (Amarnath Yatra Registration Fees) 

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. अमरनाथ यात्रा के दौरान यदि आप सुख सुविधाओं को त्यागकर धर्मशाला में निवास करते हैं, लंगर और भंडारे में खाना खाते हैं तो आप करीब 5000 रुपये में अमरनाथ की यात्रा कर सकते हैं.

अमरनाथ यात्रा का रूट (Amarnath Yatra Route) 

अमरनाथ यात्रा जाने के लिए दो रूट हैं और आप इन दोनों में से किसी एक रूट के जरिये अमरनाथ यात्रा के लिए जा सकते हैं.

1) बालटाल मार्ग से अमरनाथ जाने का रास्ता

इसके लिए आपको सबसे पहले ट्रेन या बस के माध्यम से जम्मू तक पहुँचना होगा. जम्मू पहुँचने के बाद कैब या बस से आप 10 घंटे में बालटाल पहुँच सकते हैं. बालटाल से अमरनाथ गुफा का रास्ता 14 किमी दूर है. ये रास्ता छोटा तो है लेकिन कठिन है. इसमें खड़ी चढ़ाई है लेकिन इसमें आने और जाने में आपको कम समय लगेगा.

2) पहलगाम मार्ग से अमरनाथ जाने का रास्ता

इस मार्ग से जाने के लिए भी आपको सबसे पहले जम्मू पहुँचना होगा. इसके बाद आप कैब या बस से 7 घंटे में पहलगाम पहुँच सकते हैं. पहलगाम से अमरनाथ की दूरी 36 किमी है. ये दूरी ज्यादा है लेकिन ये रास्ता अच्छा है. इस रास्ते से दर्शन करने में 2-3 दिन का समय लगता है. यदि आप बुजुर्ग हैं या फिर आपकी उम्र ज्यादा है तो इस रास्ता का चुनाव करें.

अमरनाथ यात्रा कौन कर सकता है? (Eligibility for Amarnath Yatra) 

अमरनाथ यात्रा के लिए एक स्वस्थ व्यक्ति जा सकता है. ऐसा व्यक्ति जो स्वस्थ हो और उसके पास सभी दस्तावेज़ हो वो अमरनाथ यात्रा पर जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला, 13 साल से कम उम्र के बच्चे तथा 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग यात्रा पर नहीं जा सकते. आप अमरनाथ यात्रा तभी कर सकते हैं जब मेडिकल सर्टिफिकेट में डॉक्टर आपको फिट करार देता है.

अमरनाथ यात्रा एक लंबी यात्रा है. यात्रा के दौरान आपको शारीरिक रूप से फिट रहना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसमें आपको एक लंबी दूरी पैदल तय करना होती है. इसलिए जाने से पहले 3 से 4 किमी रोजाना पैदल चलें जिससे आपका शरीर पैदल चलने के लिए तैयार हो जाए.

यह भी पढ़ें :

Chardham Yatra : चारधाम कौन से हैं, चारधाम यात्रा का क्या महत्व है?

बद्रीनाथ धाम यात्रा : बद्रीनाथ कब जाना चाहिए, बद्रीनाथ के कपाट कब खुलते हैं?

सोमनाथ यात्रा : सोमनाथ कैसे जाएं, सोमनाथ से द्वारका की दूरी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *