Tue. May 21st, 2024

शुक्र गोचर : 31 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे शुक्र, जानिए आपकी राशि पर होगा क्या असर?  

shukra gochar 2022

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, रोमांस, सौन्दर्य का कारक माना जाता है. ये आपकी कुंडली में प्रेम और विवाह के लिए जाना जाता है. शुक्र 31 अगस्त 2022 को सिंह राशि में गोचर करेंगे. यह गोचर 24 सितंबर 2022 तक रहेगा. शुक्र गोचर का आपकी राशि पर महत्वपूर्ण प्रभाव होगा. 

शुक्र गोचर का मेष राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Mesh Rashi) 

शुक्र गोचर का मेष राशि पर सकरात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. ये आपके रिश्ते में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा. आपको आर्थिक रूप से सक्षम करेगा. इस दौरान आपका रोमांटिक अफेयर भी हो सकता है तथा विवाह का सुख मिलेगा. 

आपके परिवार में किसी नए मेहमान के आने के संकेत हैं जो आपके रिश्तों को और भी मजबूत बनाएंगे. पढ़ाई के लिए विदेश जाने की चाहत रखने वाले जातकों को सफलता मिलेगी. शेयर मार्केट में निवेश करने का अच्छा समय है.  प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ी बाधा आ सकती है लेकिन आप इनमें दूर करने में सफल होंगे. 

शुक्र गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Vrishabha Rashi) 

शुक्र गोचर के प्रभाव के चलते वृषभ राशि के जातक माता के साथ भावनात्मक बंधन साझा करेंगे. महंगे सामानों की ओर ध्यान आकर्षित होगा. इस दौरान वे खुद को अमीर और भाग्यशाली महसूस करेंगे. नए घर लेने की मन्नत पूरी हो सकती है. 

नौकरी आपको लाभ दिलाएगी. हो सकता है आपके किए गए प्रयास को परिवार तवज्जो न दे. विवाहित जोड़ों को एक दूसरे से अलग रहना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. रिश्तेदारों और मित्रों के बीच आप लोकप्रिय रहेंगे. 

शुक्र गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Mithun Rashi) 

शुक्र गोचर के चलते मिथुन राशि के लोग अपने भाई-बहन या परिवार जनों के साथ आराम के पल बिताते नजर आएंगे. आप अपनी पसंद की जगह घूमने भी जा सकते हैं. प्राकृतिक जगहों की सैर आपको लाभ दिलाएगी. 

साहित्य से जुड़े लोगों को लेखन में सराहना मिलेगी. स्वास्थ पर अधिक ध्यान देना होगा. पारिवारिक मुद्दों में आप निष्पक्ष रहेंगे. लव लाइफ मजेदार रहेगी. स्वार्थी होना नुकसानदायक रहेगा.  

शुक्र गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on kark Rashi) 

कर्क राशि के जातकों को शुक्र गोचर धन और सुख-सुविधाएं दिलाएगा. आपकी कमाई बढ़ेगी और पारिवारिक संपत्ति मिलने के भी आसार हैं. लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी. मजबूत और सुलझा हुआ पार्टनर मिलेगा. 

इस दौरान आप अपने कौशल के लिए प्रसिद्ध हो सकते हैं. आपके आचरण और व्यवहार में निखार आएगा. आपका व्यक्तित्व अधिक प्रभावशाली रहेगा. आप दूसरों को भी प्रभावित करने में सक्षम रहेंगे. लालच और कानूनी मामलों से बचकर रहना होगा.  

शुक्र गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Singh Rashi) 

सिंह राशि के लोगों केल इए विवाह, परिवार आदि के लिए अच्छा समय होगा.  लव लाइफ में इजहार का अच्छा समय है. वैवाहिक जीवन अच्छा रहने के आसार हैं. टेक और कंप्यूटर के क्षेत्र में आप अपना स्टार्टअप शुरू इकार सकते हैं. आप इस दौरान शारीरिक सुंदरता पा सकते हैं और धन के मामले में सक्षम होंगे.  

शुक्र गोचर का कन्या  राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kanya Rashi) 

शुक्र गोचर आपको अधिक आध्यात्मिक बनाएगा. रहस्यमई चीजों की ओर ध्यान आकर्षित होगा. कुछ जातक अकेले रहने का प्रयास करेंगे. देश के बाहर व्यापार से आपको लाभ होगा. रिश्तों और वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में सक्षम होंगे. स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी.   

शुक्र गोचर का तुला राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on tula Rashi) 

शुक्र गोचर तुला राशि के जातकों को परिवार और समाज में अधिक मिलनसार बनाएगा. आपका व्यक्तित्व आकर्षित रहेगा. आपकी दोस्ती और परिवार से बंधन मजबूत होंगे. वैवाहिक जीवन उत्तम रहेगा. राजनीति से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी. पुरस्कार या प्रशंसा मिल सकती है. प्रोफेशनल लाइफ स्थिर रहेगी. नया स्टार्टअप शुरू करने का सहही समय है. सामाजिक गतिविधियों में आपको नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.  

शुक्र गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Vrishchik Rashi) 

शुक्र गोचर का समय वृश्चिक राशि के लिए सबसे अच्छा समय होगा. इस दौरान आप लोगों के साथ शानदार यादें बनाएंगे.  प्रोफेशनल लाइफ में आपको प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. अचानक से धन वृद्धि होने के आसार हैं. विदेश में सेटल होने का मन है तो ये समय अच्छा है. ई-कॉमर्स, इम्पोर्ट-एक्सपर्ट से जुड़े लोग अधिक पैसा कमाएंगे. पैसों के मामले में लालची होने से बचे. निजी जीवन का सम्मान करें.  

शुक्र गोचर का धनु राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Dhanu Rashi) 

शुक्र गोचर आपको अधिक धार्मिक बनाने का प्रयास करेगा. आप खुद को भक्ति संगीत के करीब महसूस करेंगे. इस दौरान आपकी लव मैरिज होने के आसार भी हैं. आपकी मदद से आपके पुराने मित्र की शादी भी हो सकती है. धन और प्रसिद्धि के मामले में आपका परिवार आपका पूरा साथ देगा. पारिवारिक व्यवसाय से जुडने का अच्छा समय है.

शुक्र गोचर का मकर राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Makar Rashi) 

मकर राशि के जातकों के लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के बारे में फैसला लेने का अच्छा समय है. आपको एक अच्छा पार्टनर मिलने की उम्मीद है. रहस्यों पर अधिक ध्यान देंगे. ससुराल पक्ष से आपको कीमती सामान मिल सकता है. एक से अधिक रिलेशनशिप हो सकते हैं. कुछ जातक को अपनी शिक्षा बीच बीच में छोड़कर काम करना शुरू कर सकते हैं.  

शुक्र गोचर का कुम्भ राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kumbh Rashi) 

कुम्भ राशि के जातक इस दौरान सगाई या शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस दौरान आप शेयर मार्केट से भी कमाई कर सकते हैं. विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का मन है तो वो इच्छा पूरी हो सकती है. वैवाहिक दम्पत्ति को बच्चे की प्राप्ति हो सकती है. आपका जीवन आनंद में रहेगा. पैसों के मामले में घर के बुजुर्ग आपका साथ देंगे. नए व्यावसाय की शुरुआत कर सकते हैं. परिवार के बुजुर्गों के साथ समय बिताएं.  

शुक्र गोचर का मीन राशि पर प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Meen Rashi) 

शुक्र गोचर का समय मीन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा समय है. इस समय आपका लक आपका साथ देगा. आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं. धन के प्रति आपका झुकाव ज्यादा रहेगा. आय के नए स्त्रोत मिलेंगे. आपको बचत करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. आप किसी खेल में शामिल हो सकते हैं. आपकी शादी में देरी हो सकती है या शादी टूट भी सकती है.  

यह भी पढ़ें :

ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शुक्र का फल

Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती

Pradosh Vrat Katha: कब होता है प्रदोष व्रत, जानिए क्या हैं फायदे?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, अधूरा रह जाएगा व्रत हरतालिका तीज पर जरूर करें ये 10 काम, माँ पार्वती होंगी प्रसन्न हनी सिंह के साथ गाने वाला सिंगर, जानलेवा हमले में बची जान सोशल मीडिया से पैसा कमाने के 4 तरीके सिर्फ तुम की ‘आरती’ अब कितना बदल चुकी है सावन सोमवार में भगवान शिव को अर्पित न करें ये चीज, भोले हो जाएंगे नाराज सावन सोमवार में करें इन मंत्रों का जाप, शिवजी चमकाएंगे आपका भाग्य सावन सोमवार को करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी सावन माह में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन साउथ कोरिया का Legend Actor है Squid Games का ये हीरो संस्कृत में ग्रेजुएट हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, बंगाली परिवार से हैं इनका ताल्लुक सफेद रंग के ही क्यों होते हैं हवाई जहाज, जानिए कारण सपने में दिख जाए ये 10 चीजे तो हो जाएंगे मालामाल शांत और रहस्यमयी होते हैं अक्टूबर में जन्म लेने वाले, जानिए इनका स्वभाव शरीर के लिए दवा का काम करती है लौकी, जानिए दस फायदे वेब सीरीज की ‘क्वीन’ हैं मिर्जापुर की ‘गोलू गुप्ता’ विचित्र स्वभाव के धनी हैं जून में जन्में लोग, जानिए इनकी लव लाइफ ये है सलमान की नई एक्ट्रेस, हॉट अवतार से बनी इन्टरनेट सेन्सेशन ये हैं भारत की 6 आखिरी जगह, जहां आपको जरूर जाना चाहिए. ये है पाकिस्तान की 10 खूबसूरत एक्ट्रेस