Mon. May 6th, 2024

March 2023 Festival : होली से नवरात्रि तक मार्च में आ रहे हैं ये प्रमुख त्योहार

march vrat evam tyohar

हर माह अपने साथ कुछ विशेष त्योहार (March Festival) लेकर आता है. हिन्दू धर्म में हर व्रत का हर त्योहार का अपना विशेष महत्व होता है. ऐसे ही विशेष महत्व लिए कुछ व्रत एवं त्योहार मार्च माह में भी आ रहे हैं. (March Vrat List) इस माह हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली आने वाला है दूसरी ओर इसी माह चैत्र नवरात्रि भी है. जिसमें माँ दुर्गा का पूजन नौ दिनों तक किया जाएगा. इसके अलावा भी कई सारे व्रत एवं त्योहार इस माह आने वाले हैं.

रंगभरी ग्यारस (Rangbhari Gyaras)

मार्च 2023 की शुरुआत में 3 मार्च को आमलकी एकादशी है जिसे रंगभरी ग्यारस भी कहते हैं. ये भगवान विष्णु की आराधना का दिन है. इस दिन आप भगवान विष्णु के लिए व्रत कर सकते हैं.

होलिका दहन (Holi 2023)

इस माह का प्रमुख त्योहार होली 7 तारीख को मनाई जाएगी. 7 मार्च की रात्री को होलिका दहन होगा तथा 8 मार्च को पूरे दिन होली मनाई जाएगी. यह पर्व रंगों का त्योहार है. इस दिन होलिका दहन करने के बाद सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं तथा पकवान बांटते हैं.

भाई दूज (Bhai Dooj)

भारत के कई क्षेत्रों में होली के दूसरे दिन को भाई दूज विशेष तौर पर मनाई जाती है. इस दिन बहने अपने भाई को अपने घर आमंत्रित करती हैं तथा उसका टीका करती हैं. ये दिन भाई-बहन के स्नेह का दिन है. इसी के साथ इस दिन संत तुकाराम जयंती भी है.

रंगपंचमी (Rangpanchami 2023)

होली के पाँचवे दिन को रंगपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. 12 मार्च को रंगपंचमी का त्योहार है. ये दिन भी होली की तरह रंगों का त्योहार है. भारत के कई क्षेत्रों में होली से भी विशेष रंगपंचमी मानी जाती है. इस दिन गैर का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरा शहर शामिल होता है.

शीतलाष्टमी (Sheetla Ashtami)

होली के बाद आपने देखा होगा कि माँ सुबह उठकर स्नान आदि करके होली की पूजा करती है और रात के बनाए पकवान को अगले दिन खाया जाता है. इसे शीतलाष्टमी या बसोरा कहते हैं. 15 मार्च को शीतलाष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन हिन्दू धर्म के लोग रात में बनाए भोजन को अगले दिन खाते हैं और होली और शीतला माता की पूजा करते हैं.

पापमोचिनि एकादशी (Paapmochini Ekadashi)

हर माह में दो एकादशी होती है. मार्च की दूसरी एकादशी पाप मोचिनि एकादशी है. ये दिन भगवान विष्णु की आराधना का दिन है. यदि आप इस दिन व्रत रखते हैं और विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो आपको सभी पापों से मुक्ति मिलती है.

चैत्र नवरात्रि प्रारंभ (Chaitra Navratri 2023)

22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. चैत्र नवरात्रि को बड़े नवरात्रि कहा जाता है. इस नवरात्रि को भारत में विशेष तौर पर मनाया जाता है. इसमें दुर्गा पूजा 9 दिनों तक की जाती है. लोग माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उपवास करते हैं और उनकी आराधना करते हैं.

गणगौर तीज व्रत (Gangour Vrat)

24 मार्च को गणगौर तीज व्रत है. निमाड क्षेत्र में विशेष तौर पर गणगौर पूजा की जाती है. इसके अलावा भी भारत के कई राज्यों में गणगौर उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है.

श्रीराम नवमी (Ram Navami 2023)

30 मार्च को श्रीराम नवमी है. इस दिन को भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. श्रीराम नवमी का दिन चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस दिन माँ दुर्गा और भगवान राम दोनों की पूजा की जाती है.

मार्च 2023 में कुछ दिन फाल्गुन माह के रहने वाले हैं तो कुछ दिन चैत्र के रहने वाले हैं. इसलिए इन माह में जो हिन्दू त्योहार आते हैं वहीं सब त्योहार मार्च में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

Holi story : भक्त प्रहलाद की कथा और होलिका दहन की कहानी

Holi 2022: भारत में हर जगह अलग हैं होली के रंग, हर रंग में बरसता है प्यार

होली की परंपरा: होलाष्टक में क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *