Sun. May 19th, 2024
pitru paksh daan

हिन्दू धर्म में श्राद्ध पक्ष या Pitru Paksh का काफी ज्यादा महत्व है. पितृ पक्ष 16 दिनों के होते हैं और इन 16 दिनों में आप पितरों को खुश करने के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान और दान-पुण्य (Pitru Paksh Daan) कर सकते है. यदि आप श्राद्ध पक्ष में अपने पुरखों को खुश करने के लिए उनकी आत्मा की शांति के लिए दान करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको 10 ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें दान करने से आपके पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी और वे आप पर कृपा बनाए रखेंगे.

1) नमक

हिन्दूधर्म में नमक एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. इसे एक तरफ खाने में तो इस्तेमाल किया ही जाता है. दूसरी तरफ इसे लेकर कई मान्यताएँ भी जुड़ी हैं. इन्हीं मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध में आपको नमक का दान करना चाहिए. इससे प्रेत बाधा और बुरी आत्माओं से पूर्वज आपकी रक्षा करते हैं.

2) चांदी

चांदी का संबंध चन्द्र ग्रह से होता है. पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए चांदी की बनी कोई चीज जरूर दान करनी चाहिए. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनकी कृपा आप पर बनी रहती है. इसके अलावा आप चावल या कोई सफ़ेद सामाग्री भी दान कर सकते हैं.

3) गौदान

गौदान को दुनिया का महादान कहा गया है. पुराणों में भी इसके बारे में जिक्र है. कई बड़े-बड़े राजाओं ने कई सारी गाय को दान किया है. आप भी पितरों की शांति के लिए गाय का दान कर सकते हैं. इस दान को करने से व्यक्ति को निश्चित रूप से मुक्ति की प्राप्ति होती है.

4) भूमिदान

पितरों की शांति के लिए आप चाहे तो भूमि का भी दान कर सकते हैं. लेकिन ये करना सभी के बस की बात नहीं है. इसलिए भूमि के अभाव में आप केवल मिट्टी दान करके इस दान को पूर्ण कर सकते हैं. भूमि दान करने से आपको आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होती है और आपके घर में धन की कमी नहीं रहती.

5) काला तिल

काले तिल शनिदेव को प्रिय हैं ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन श्राद्ध पक्ष में इन्हें दान करके आप पितरों को खुश कर सकते हैं इस बारे में कम ही लोग जानते हैं. तर्पण करते वक़्त भी काले तिल का दान किया जाता है. काले तिल का दान करने से संकट और विपदा में पितृ हमारी रक्षा करते हैं.

6) जूते-चप्पल

पूर्वजों की शांति के लिए आप जूते और चप्पलों का दान भी कर सकते हैं. पितृ पक्ष में आपको जरूरतमंदों को जूते और चप्पल का दान जरूर करना चाहिए. इससे आपके घर में सुख-शांति का वातवरण बना रहता है. ऐसा करने से गृह कलेश भी दूर रहते हैं और आप एक अच्छा जीवन जी पाते हैं.

7) घी

पितृ पक्ष के दौरान गाय के घी का दान भी करना चाहिए. गाय के घी का दान हमें पात्र के साथ करना चाहिए. श्राद्ध पक्ष में घी का दान करने से घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है. इससे पारिवारिक जीवन खुशहाल हो जाता है और घर में खुशनुमा माहौल बना रहता है.

8) अनाज

पितृ पक्ष के दौरान आपको मोटे अनाज जैसे दाल, चावल, गेंहू या आटा आदि का दान भी करना चाहिए. इस दान को हमें जरूरतमंदों को ही करना चाहिए. अनाज दान करने से वंश वृद्धि होती है और इसमें किसी तरह की रुकावट नहीं आती है.

9) वस्त्र

श्राद्ध पक्ष के दौरान हम जिस व्यक्ति को अनाज आदि का दान कर रहे हैं या जिसे खाना खिला रहे हैं उन्हें वस्त्र का दान भी करना चाहिए. वस्त्र में धोती, टोपी, या गमछा या अपनी सुविधा के अनुसार कुछ भी दिया जा सकता है. माना जाता है कि पूर्वज अपने वंशजों से वस्त्र की कामना रखते हैं. अगर आप दान करते हैं तो उनकी ये कामना पूरी हो जाती है.

10) छाता

श्राद्ध पक्ष के 11वे दिन हमें छाता जरूर दान करना चाहिए. इसी दिन आपको जूते या चप्पल का भी दान करना चाहिए. मान्यता है कि यममार्ग में पितरों को छाते से गर्मी के ताप और वर्षा से रक्षा होती है. इन दोनों का दान करने से पितृ बेहद खुश होते हैं.

इन सभी चीजों का दान हम अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं. इन्हें दान करने के पीछे ये मान्यता है कि पूर्वज हमसे इन सभी चीजों की कामना करते हैं. यदि हम इन चीजों को दान करते हैं तो पूर्वजों को लगता है कि उनके वंशज ने उन्हें दिया है. ऐसा करने से वे बेहद खुश होते हैं और आपकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.

यह भी पढ़ें :

पितृ पक्ष में क्या करें और क्या नहीं? पितरों को प्रसन्न करने के उपाय और श्राद्ध पक्ष के वर्जित कार्य

श्राद्ध पक्ष: पितृ पक्ष में बच्चे का जन्म और किसी की मृत्यु शुभ या अशुभ?

Pitru Paksha 2021: कब से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष? पितृ पक्ष की प्रमुख तिथियां, महत्व और पूजा विधि और पूजन सामग्री

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *