Wed. Oct 9th, 2024

PMRF : प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना क्या है, इसमें कितनी राशि मिलती है?

एजुकेशन हम सभी के लिए जरूरी होती है और थोड़ा-बहुत ही सही हम पढ़ लेते हैं लेकिन कहाँ तक पढ़ाई करते हैं. ज्यादा से ज्यादा कॉलेज तक. पीएचडी तक तो बहुत ही कम छात्र जा पाते हैं. इसकी वजह हैं पैसा और समय. कई लोगों को पैसा कमाने के लिए नौकरी करनी होती है और इस चक्कर में वो पीएचडी नहीं कर पाते. लेकिन जो लोग पढ़ाई में अच्छे हैं और पीएचडी करना चाहते हैं उनकी मदद सरकार खुद करती है ताकि वो पीएचडी कर सकें. सरकार के इस प्रोग्राम का नाम प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना (Pradhanmantri research fellowship) है. सरकार ने इसे साल 2018 में लॉंच किया था.

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना (Pradhanmantri research fellowship)

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना एक ऐसी योजना है जिसमें पीएचडी करने के लिए आर्थिक सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कारवाई जाती है. इसमें हिस्सा लेने पर आपको हर साल अलग-अलग फ़ेलोशिप दी जाती है. हर साल देशभर से 3000 फ़ेलो चुने जाते हैं जो पीएचडी करते हैं और सरकार रिसर्च करने में उनकी मदद करती है.

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप के नियम (pradhanmantri research fellowship eligibility criteria)

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप में हिस्सा लेने के लिए वे छात्र चुने जाते हैं जो आईआईटी और एनआईटी आदि से 5 सालों में बीटेक, एमटेक या एमएससी कम से कम 8.0 सीजीपीए के साथ पास हुए हो. जो स्टूडेंट इन कोर्स के लास्ट इयर में हैं वो भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें सीधे आईआईटी या आईआईएस में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है.

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप राशि (PMRF amount)

इस योजना के तहत हर साल छात्रों को अलग-अलग राशि दी जाती है. जानकारी के मुताबिक शुरू के दो साल हर महीने 70 हजार रुपये, तीसरे साल 75 हजार रुपये और चौथे तथा पांचवे साल हर महीने 80 हजार रुपये की फ़ेलोशिप दी जाती है. इस योजना में सरकार हर तीन साल में 3 हजार फ़ेलो को चुनती है. इस फ़ेलोशिप को पाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको एक परीक्षा देनी होती है इसके बाद ही आपका चयन इस योजना के लिए किया जाता है.

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप विदेश यात्रा राशि

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना के अंतर्गत पीएचडी करने के दौरान रिसर्च पेपर को पेश करने के लिए विदेश जाना पड़ता है जिसके लिए सरकार 5 साल की अवधि में 2 लाख रुपये की राशि देती है. इसके अलावा भी जरूरी सहायता प्रदान करती है.

प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप योजना एक बेहतरीन योजना है लेकिन इसका फायदा लेने के लिए आपको इसके योग्य होना जरूरी है. अगर आप आईआईटी या एनआईटी से बीटेक कर रहे हैं तो आप इसके लिए योगी है. आप अपने कॉलेज के लास्ट इयर में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और पीएचडी करने के लिए अच्छी रकम पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

SSC CHSL 2020 : SSC CHSL की तैयारी कैसे करें, एक्जाम पैटर्न और सिलेबस?

NTSE Exam : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Indian Navy Sailor : इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें, दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *