Wed. Oct 9th, 2024

NTSE Exam : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

भारत में कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते. वैसे भारत में सरकार ने 8वी तक की शिक्षा को मुफ्त (free education in India) रखा है जिसके अंतर्गत आपको मुफ्त किताबें, ड्रेस और शिक्षा मिलती है. सरकार हर साल आपको 6ठी के बाद से छात्रवृति भी देती है. लेकिन इन सबके बावजूद कक्षा 8वी के बाद कई बच्चे पढ़ने से वंचित रह जाते हैं और अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं और वाकई में आगे पढ़ना चाहते हैं तो आपको एक बार एनटीएसई (NTSE exam) यानि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा जरूर देनी चाहिए.

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा क्या है? (What is NTSE Exam?)

ये एक नेशनल लेवल पर होने वाली परीक्षा है जिसमें हर साल 100 बच्चों का चयन किया जाता है और उनकी पढ़ाई पूरी होने तक उन्हें हर महीने छात्रवृति दी जाती है. एनटीएसई परीक्षा में देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शशित प्रदेश के मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. ये परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में यदि किसी बच्चे का चयन हो जाता है तो उसे पीएचडी करने तक छात्रवृति मिलती रहती है.

एनटीएसई के लिए कैसे अप्लाई करें? (NTSE exam registration)

एनटीएसई के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है. इस परीक्षा के लिए हर साल अखबार में विज्ञापन निकले जाते हैं. आपको बस इन विज्ञापन पर नजर रखनी है. आप चाहे तो ऑनलाइन एनसीईआरटी की वेबसाइट पर इसकी तारीख को चेक कर सकते हैं. जब इस एक्जाम के फॉर्म आते हैं तब आप इस एक्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एनटीएसई एक्जाम के लिए योग्यता (NTSE exam eligibility)

एनटीएसई एक्जाम के लिए अगर कोई अप्लाई करना चाहता है तो उसे पता होना चाहिए की इस एक्जाम के लिए क्या योग्यता होना चाहिए.

– एनटीएसई एक्जाम के लिए छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए.
– आवेदन करने वाला छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड के स्कूल में पढ़ता हो.
– छात्र ओपन बोर्ड से पढ़कर भी इस एक्जाम के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन वो पहले इस कक्षा में फेल न हुआ हो.
– छात्र की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए.
– इस परीक्षा में केवल वे छात्र ही बैठ सकते हैं जो दसवी कक्षा में पढ़ रहे हैं.

एनटीएसई एक्जाम पैटर्न (NTSE exam pattern)

एनटीएसई की परीक्षा दो लेवल पर होती है. 1) स्टेट लेवल 2) नेशनल लेवल

स्टेट लेवल एनटीएसई एक्जाम (NTSE state level exam)

स्टेट लेवल पर होने वाली एनटीएसई एक्जाम शुरुवाती एक्जाम है. इस परीक्षा को राज्य द्वारा आयोजित किया जाता है. आपके राज्य के बच्चों के बीच आपकी प्रतियोगिता होती है. मान लीजिये आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आपकी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के बच्चों के साथ होगी और मेरिट लिस्ट भी उन्हीं बच्चों के मार्क्स के आधार पर बनेगी. इस परीक्षा में जो बच्चे मेरिट में आते हैं उन्हें नेशनल लेवल एनटीएसई एक्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. स्टेट लेवल एक्जाम में दो पेपर होते हैं.

मेंटल एबिलिटी टेस्ट (NTSE mental ability test)

इसमें लॉजिकल और एनालेटिकल रीजनिंग पर बेस्ड क्वेस्चन पूछे जाते हैं. सरल भाषा में कहे तो इसमें रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. ये पूरा पेपर 50 प्रश्नों का होता है जिसके लिए आपको 50 अंक दिये जाते हैं.

स्कूलेस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट (NTSE scholastic aptitude test)

ये पूरा पेपर 150 क्वेस्चन का होता है और पहले पेपर के मुक़ाबले कठिन भी होता है. इसमे वे सभी विषय आते हैं जिन्हें आप पढ़ रहे हैं जैसे साइन्स, मैथ, सोशल साइन्स और इंग्लिश.

नेशनल लेवल एनटीएसई एक्जाम (National level NTSE exam)

जो बच्चे स्टेट लेवल एक्जाम पास करके शॉर्टलिस्ट होते हैं उन्हें नेशनल लेवल एक्जाम के लिए बुलाया जाता हैं जिसमें उनकी प्रतियोगिता देशभर के टॉप बच्चों के साथ होती है. इस परीक्षा में भी दो पेपर होते हैं जो स्टेट लेवल एक्जाम की तरह है. हर पेपर के 100 मार्क्स हैं और 2 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

एनटीएसई सिलेबस (NTSE syllabus)

Mathematics

Algebraic Expressions, Arithmetic, Arithmetic Progressions, Basic Geometry, Circles, Coordinate Geometry, Direct & Inverse Variations, Exponent, Linear Equation, Mensuration, Number System, Percentage & Its Application, Playing with Number, Probability, Quadratic Equations, Rational Numbers, Simple & Compound Interest, Square & Cube Roots, Statistics, Surface, Areas and Volume, Triangles, Trigonometry

Science

Acid Bases and Salts, Air, Carbon and its Compound, Cellular Level of Organization, Diversity in Living organisms, Fibers and Plastics, Food Production & Management, Heredity and Evolution, Human Body, Life Processes, Light, Magnetic & Electricity at Work, Measurement, Metals & Non-Metals, Micro-Organisms, Motion and Force, Our Environment, Periodic Classification of Elements, Reproduction, Soil, Some Common Diseases, Sound, Sound of Energy, Structure of Atom, The Universe, Water, Work and Energy

Social science

Agriculture, atmosphere, biosphere, british raj, culture science and literature, democracy and elections, diversity and livelihood, early medieval period, early states, eighteen century political formation, french revolution, india and its neighbours, indian constitution, indian economics, indian freedom struggle, indus valley civilization, industrial revolution, industries, internal structure of the earth and rocks, introduction and sources of ancient indian history, jainism, buddhism and conquerors from distant lands, local and state government, medieval architecture and culture, motion of the earth, nationalism in various countries, natural vegetation, new empires and kingdoms, our country india, popular movement and social reforms, population, resources and development, solar system, the delhi sultanate, the judiciary, the mauryas, the mughal empire, UN and international agencies, Union government, vedic period, water resources, world history.

English language

Antonyms, English grammar, one word substitution, paragraph completion, reading comprehension,
rearrangement of jumbled words, sentence correction, synonyms.

General knowledge

Abbreviations, award and recognition, books and author, india, sports, world.

Mental ability

Alphabet and number test, analogy (verbal and non verbal), blood relation, calendar, time and clock, classification, coding and decoding, cube and dice, direction, embedded figure, figure partition and dot situation, mathematical operations, missing character, paper folding and cutting, ranking and arrangements, series (verbal and non verbal), venn diagrams, water and mirror images, world problems.

एनटीएसई एक्जाम छात्रवृति (NTSE scholarship)

इस परीक्षा में देशभर के बच्चों में से 1000 बच्चों का चयन किया जाता है और इन 1000 बच्चों को हर महीने के आधार पर छात्रवृति दी जाती है.

– कक्षा 11वी से लेकर 12वी तक के छात्रों के लिए 1250 रूपए प्रतिमाह स्काॅलरशिप दी जाती है.
– ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को हर महीने 2000 रूपए की स्काॅलरशिप दी जाती है.
– पीएचडी करने वाले छात्रों की स्काॅलरशिप यूजीसी मापदंडों के हिसाब से तय की जाती है. ये पहले से तय नहीं है.

NTSE exam registration, NTSE exam online apply, NTSE exam admit card, NTSE exam scholarship, NTSE exam selection process, NTSE exam preparation tips, NTSE exam syllabus, NTSE exam pattern, NTSE exam different test

यह भी पढ़ें :

Indian Navy Sailor : इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें, दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें?

रेलवे की तैयारी कैसे करें, रेलवे सिलेबस, Railway NTPC Preparation

Course after 12th: 12वीं के बाद इन कोर्स में है शानदार करियर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

3 thoughts on “NTSE Exam : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी कैसे करें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *