Mon. Apr 29th, 2024

PMVVY in Hindi: पेंशन भी और लोन भी, बुजुर्गों के लिए ये है Best Pension Scheme

pmvvy pension scheme in hindi

देश के वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सारी योजनाएं केंद्र सरकार (Government Schemes for Senior Citizen)चला रही है. इनमें कई सारी पेंशन योजना तथा बचत योजनाएं हैं. इनके तहत आपसे हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश लेकर उस पर सरकार ब्याज देती है और इस पैसे को इकट्ठा करती है और इसके बाद आपको पेंशन (Best Pension Scheme) के रूप में वो रकम मिलती रहती है.

केंद्र सरकार की एक बहुत ही Best Pension Scheme प्रधान मंत्री वय वंदन योजना है. (Pradhan Mantri Vay Vandan Yojana) ये एक ऐसी पेंशन स्कीम है जिसमें आपको पेंशन तो मिलेगी ही. साथ ही आप जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं. इसमें एक स्कीम में दो फायदे हैं.

PM वय वंदन योजना क्या है? (PMVVY in Hindi) 

Pradhan Mantri Vay Vandan Yojana केंद्र सरकार द्वारा जारी एक पेंशन योजना है जिसे LIC के माध्यम से देश में ऑपरेट किया जा रहा है. इसमें आप एकमुश्त भुगतान करके हर महीने पेंशन पा सकते हैं.

यह योजना मुख्य रूप से देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इसमें आप 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इसमें एलआईसी के अन्य लाभ भी आपको मिलते है जो दूसरी पॉलिसी पर दिये जाते हैं. इसमें पेंशन के रूप में आपको आपकी जमा राशि पर ब्याज मिलता है जिसे आप चाहे तो मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक रूप में ले सकते हैं.

वय वंदन योजना के फायदे (PM Vay Vandana Yojana Benefits) 

वय वंदन योजना में आपको चार मुख्य फायदे मिलते हैं.

1) पेंशन | Pension

आपने एक बार पैसा जमा किया. इस पर आपको 10 सालों तक पेंशन मिलती रहेगी. पेंशन कितने अंतराल में चाहिए ये आपको तय करना होगा. जैसे आप हर महीने पेंशन चाहते हैं या फिर साल में चार बार, दो बार या सिर्फ एक बार. पेंशन के रूप में आपको आपके जमा पैसों पर ब्याज मिलता है. ब्याज की दर 7.40 प्रतिशत सालाना है.

2) डैथ बेनिफ़िट | Death Benefits

यह योजना 10 सालों तक पेंशन सुविधा उपलब्ध करती है. इस दौरान प्लान को लेने वाले व्यक्ति मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी खरीदने के लिए जितना पैसा एलआईसी को दिया गया था. वो पैसा उसके नॉमिनी को वापस मिल जाता है.

3) मेच्युरिटी बेनिफ़िट | Maturity Benefits

इस योजना में आपने जो पैसा निवेश किया है उस पर पेंशन के रूप में आपको ब्याज तो मिलेगा ही सही. इसके साथ ही 10 साल पूरे होने पर आपको आपके द्वारा जमा की गई रकम मेच्युरिटी बेनिफ़िट के रूप में मिल जाएगी.

4) लोन सुविधा | Loan facility

इस योजना में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है. बीच में यदि आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो पॉलिसी के तीन साल पूरे होने के बाद आप अपनी जमा की गई रकम का 75 प्रतिशत हिस्सा लोन के रूप में ले सकते हैं.

वय वंदन योजना की योग्यता (PM Vay Vandan Yojana Eligibility) 

वय वंदन योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यता पूरी करना भी आवश्यक है.

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

– आवेदक की उम्र कम से कम 60 वर्ष पूरी होना चाहिए.

– आवेदक के पास पहचान और पते से जुड़े प्रमाण पत्र होने चाहिए.

– आवेदन के लिए सभी जरूरी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है.

वय वंदन योजना में कितना निवेश करना होगा? (Investment in PMVVVY) 

वय वंदन योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं और पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उसमें पहले निवेश करना होगा. निवेश की रकम आपके पेंशन लेने के तरीके पर निर्भर करेगी. नीचे दिये गए चार्ट को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि इसमें किस पेंशन के लिए कितना निवेश करना होगा.

Mode of Pension Minimum Purchase Price Maximum Purchase Price
Yearly 1,56,658/- 14,49,086/-
Half Yearly 1,59,574/- 14,76,064/
Quarterly 1,61,074/- 14,89,933/-
Monthly 1,62,162/ 15,00,000/-

 

वय वंदन योजना में पेंशन कितनी मिलेगी? (Pension in PMVVY) 

इस योजना में कितना निवेश करना है इस बात को तो आप समझ गए होंगे. लेकिन इस निवेश पर आपको कितनी पेंशन मिलेगी इसे आप नीचे दिये गए चार्ट को देखकर समझ सकते हैं.

Mode of Pension Minimum Pension Maximum Pension
Monthly 1000/- 9250/-
Quarterly 3000/- 22,750/-
Half Yearly 6000/- 55,500/-
Yearly 12,000/- 1,11,000/-

 

वय वंदन योजना एक अच्छी पेंशन स्कीम है. इसमें आप हर साल 1,11,000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं. यदि आपकी उम्र 60 वर्ष है और आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं तो आप इस योजना में अपना पैसा निवेश करके उस पर पेंशन ले सकते हैं साथ ही लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Life Certificate for pension: पेंशन लेने वाले कैसे बनवाएँ जीवन प्रमाण पत्र

Retirement and Pension Plans: ऐसे मिलेगी बुढ़ापे में पेंशन, करें रिटायरमेंट प्लानिंग

नेशनल पेंशन योजना क्या है, एनपीएस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *