Fri. May 17th, 2024

Rahu Rashi Parivartan 2022 : इन 5 राशियों के जीवन में हलचल लाएगा राहु राशि परिवर्तन

rahu rashi parivartan 2022

राहु को स्वभाव से एक क्रोधित और उग्र ग्रह माना गया है. राहु का असर कई राशियों पर पड़ता है. जिन राशियों में राहु गोचर करता है (Rahu Rashi Parivartan 2022) वो व्यक्ति भौतिक सुखों की ओर बिना किसी की परवाह किए आकर्षित होता है. उसका मन दुनियाभर के गलत कामों में लगने लगता है. हालांकि यदि राहु उन पर मेहरबान हो तो उन्हीं कामों से उन्हें लाभ मिलने की संभावना भी रहती है. साल 2022 में राहु मेष राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष के अनुसार 17 मार्च 2022 से 28 नवंबर 2022 तक राहु मेष राशि में रहेंगे. ऐसे में राहु के राशि परिवर्तन से आपकी राशि में भी काफी कुछ बदलने वाला है.

राहु का मेष राशि पर प्रभाव 

राहु इस वर्ष मेष राशि में गोचर करेंगे इसलिए मेष राशि वालों की ज़िंदगी में काफी हलचल होने वाली है. मेष राशि के जातकों को इस वर्ष अपने स्वास्थ पर ध्यान देने की जरूरत है. राहु के प्रभाव के कारण उनका स्वस्थ ठीक रहने के आसार नहीं है. वहीं जीवनसाथी के स्वास्थ पर भी इसका असर पड़ सकता है. मेष राशि के जातकों को सुस्ती का अनुभव भी होगा जिसके चलते वे अपने कार्य नहीं कर पाएंगे और उनके आत्मविश्वास में भी कमी आएगी. जीवनसाथी के साथ गलतफहमी हो सकती है. 

राहु का वृषभ राशि पर प्रभाव

वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु की दृष्टि से ये राशि परिवर्तन चुनौतीभरा होगा. क्योंकि इस दौरान उन्हें विरोधी परेशान करेंगे. अचानक से उनके खर्चो में वृद्धि होगी. यात्राओं पर भी आपको अपना पैसा खर्च करना पड़ेगा. जहां आप काम करते हैं वहाँ किसी के साथ विवाद होने की स्थिति बन सकती है. कुछ अच्छे प्रभाव भी होंगे. जैसे कर्ज से मुक्ति मिलेगी. चिंता के पुराने मामलों का समाधान होगा. 

राहु का मिथुन राशि पर प्रभाव

राहु का राशि परिवतन मिथुन राशि के लिए लाभदायक साबित हो सकता है. इससे जातकों को अपने कार्यस्थल पर पदोन्नति और लाभ मिलेगा. शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों को मुनाफा होने के आसार हैं. अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो वो अच्छा चलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. राहु के प्रभाव के कारण आप पर झूठा आरोप लग सकता है. छात्र पढ़ाई पर ध्यान देने से वंचित हो सकते हैं.

राहु का कर्क राशि पर प्रभाव

कर्क राशि के जातकों को इस परिवर्तन से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. राहु  के प्रभाव के चलते उनके निवास में परिवर्तन हो सकता है. आय में वृद्धि हो सकती है. पदोन्नति के अवसर हैं. इस वर्ष आप नए वाहन भी खरीद सकते हैं. इसके बुरे प्रभाव के चलते आपका आपके माता-पिता के साथ विवाद हो सकता है. उनके स्वास्थ की चिंता भी आपको सता सकती है.

राहु का सिंह राशि पर प्रभाव

सिंह राशि पर राहु राशि परिवर्तन के मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे. आपके कुछ काम जिनमें अब तक देरी हो रही थी अब वो जल्दी से होते चले जाएंगे. यात्रा आपकी आर्थिक उन्नति का जरिया बन सकती है. शादी के लिए अच्छे अवसर आ सकते हैं. कई मामलों में आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने के आसार हैं.

राहु का कन्या राशि पर प्रभाव

कन्या राशि के लिए राहु का गोचर थोड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे आपका स्वास्थ प्रभावित होगा. विषाणु जनित रोग आपको परेशान कर सकते हैं. इनके कारण आपको मानसिक परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. करियर में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. शेयर बाजार से जुड़े लोगों का पैसा फस सकता है. आपको विवादों से दूर रहने की सलाह है. 

राहु का तुला राशि पर प्रभाव

तुला राशि के जातकों को राहु के गोचर से लाभ मिल सकता है. इन्हें प्रयास करने पर सफलता जरूरी मिलेगी. हालांकि विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ आपको सता सकता है. जीवनसाथी आपकी चिंता का विषय बन सकता है. प्रोफेशनल लाइफ में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

राहु का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

वृश्चिक राशि पर राहु का राशि परिवर्तन आर्थिक रूप से गहरा असर डाल सकता है. इस दौरान आपको कर्ज लेने से बचना है. लंबे समय से परेशान लोगों का स्वास्थ बेहतर होगा. गुप्त शत्रु आपको कानूनी दांवपेंच में फसा सकते हैं. हालांकि कानूनी मामलों में आपकी जीत के आसार हैं. 

राहु का धनु राशि पर प्रभाव

राहु का गोचर आपको आर्थिक लाभ दिलाने में मदद करेगा. आपको इस दौरान अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. बिजनेस से जुड़ी आपको मुराद पूरी हो सकती है. प्रमोशन हो सकता है. समाज में सम्मान आपकी चिंता का विषय बना रहेगा. घरेलू मुद्दों में विवाद होगा लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की होगी.

राहु का मकर राशि पर प्रभाव

मकर राशि के जातकों को इस राशि परिवर्तन से मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे. यदि आप सरकारी अधिकारी हैं तो आपका ट्रांसफर हो सकता है. स्वास्थ के मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं है. संपत्ति या वाहन से  जुड़ा कोई मामला आपको परेशान कर सकता है. माता-पिता के साथ विवाद हो सकता है. 

राहु का कुम्भ राशि पर प्रभाव

कुम्भ राशि के जातकों को राहु की स्थिति के चलते स्वास्थ में सुधार मिलेगा. मित्रों के सहयोग से आपके शत्रु पराजित होंगे. राहु के प्रभाव के चलते आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. भाई-बहन में झगड़ा होगा. यात्रा कष्टकारी रहेगी. करियर में प्रगति होगी लेकिन थोड़ा सा नुकसान देकर होगी. 

राहु का मीन राशि पर प्रभाव

मीन राशि के जातकों को थोड़ा बचकर चलने की जरूरत है. वाहन चलाने में दुर्घटना हो सकती है. कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझने के बाद लें. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है जो मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. रिशतेदारों से मधुर रिश्ते बनाने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें :

ज्योतिष में राहु ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में राहु का महत्व

Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती

ज्योतिष में शनि ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शनि का महत्व

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *