Sun. May 5th, 2024

Vinita Singh Biography : ‘एक करोड़’ की नौकरी छोड़कर, बनाई 750 करोड़ की Sugar Cosmetics

बिजनेस की बात करते हैं तो सफल बिजनेसमैन के नाम सामने आते हैं. लेकिन देश में कई सारी बिजनेसवुमन भी हैं जिन्होने अपनी मेहनत और दिमाग के दम पर करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी. विनीता सिंह Sugar Cosmetics की CEO और Founder हैं और वर्तमान में वे रियालिटी शो Shark Tank India में प्रमुख इन्वेस्टर की भूमिका निभा रही हैं. विनीता सिंह अभी तक कई स्टार्टअप में शार्क टैंक की मदद से पैसा लगा चुकी हैं.

विनीता सिंह की कहानी (Vineeta Singh Story) 

विनीता सिंह बचपन में कुछ दिन गुजरात और बाकी समय दिल्ली में रही हैं. विनीता के पिता AIIMS में कार्यरत हैं और माताजी ICMR में कार्यरत हैं. दोनों ही पीएचडी होल्डर हैं. विनीता बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी. हर चीज में फर्स्ट आना विनीता की आदत थी. 

विनीता ने अपनी स्कूलिंग (Vineeta Singh Education) आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की. उनकी स्कूलिंग साल 2001 में पूरी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रैन्स एक्जाम दिया और उसमें उनका सिलेक्शन आईआईटी मद्रास में हो गया. यहां उन्होने इलेक्ट्रिकल इंजनीयरिंग में बी टेक किया. 

2005 में बी टेक खत्म करने के बाद विनीता ने आईआईएम अहमदाबाद जॉइन किया. यहां दो साल का एमबीए किया और फिर कॉर्पोरेट की दुनिया में आ गई. 

विनीता सिंह करियर (Vineeta Singh Job Information) 

विनीता सिंह ने आईआईएम से एमबीए करने के बाद नौकरी करने की सोची. उन्हें कैंपस में ही 1 करोड़ रुपये की जॉब ऑफर हुई और इनवेस्टमेंट बैंकर का जॉब मिला. विनीता को पता था कि उन्हें ये जॉब आसानी से मिल जाएगा. अच्छी भली जॉब थी लेकिन विनीता को इस जॉब में कुछ अच्छा नहीं लग रहा था. विनीता को लग रहा था कि वो अपनी लाइफ में ये जॉब तो बिलकुल भी नहीं करना चाहती थी. इसलिए 23 साल की उम्र में उन्होने एक करोड़ के पैकेज वाली जॉब छोड़ दी. 

बिजनेस में कैसे आई विनीता सिंह? (How Vineeta Singh Start Business?) 

बिजनेस में आने की शुरुआत विनीता ने बचपन से ही कर दी थी. बचपन में विनीता और उनकी एक दोस्त ने मिलकर एक मैगजीन बनाई और घर-घर जाकर इसे तीन रुपये में बेचा. हालांकि उनका ये आइडिया चला नहीं क्योंकि उस समय तीन रुपये किसी बच्चे की मैगजीन पर देना बहुत बड़ी बात होती थी. 

जब विनीता ने अपनी जॉब छोड़ी तो खुद का बिजनेस करने का फैसला किया. शुरू में उन्होने Women lingerie brand बनाने के बारे में सोचा. इस पर कुछ काम भी किया लेकिन दिक्कत पैसों की थी. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसा नहीं था. उस समय विनीता की उम्र भी कम थी तो लोग उनसे जल्दी कन्वेन्स नहीं हो पाते थे. लेकिन विनीता ने हार नहीं मानी.

विनीता ने एक और नया बिजनेस शुरू किया. इस बिजनेस का नाम Quetzal Verify Private Limited था. इसमें इनकी कंपनी अन्य कंपनियों को उनके नए कर्मचारियों के बैकग्राउंड के बारे में बताती थी. इस कंपनी को विनीता ने लगभग 5 सालों तक चलाया. लेकिन कंपनी न तो बड़े लेवल पर रिवेन्यू कमा पा रही थी और न ही कंपनी का नाम हो रहा था. इस कंपनी में शुरू में विनीता खुद सिर्फ महीने के 10 हजार रुपये लेती थी. मतलब अपनी ही कंपनी को चलाने के विनीता को सिर्फ 10 हजार रुपये महीना मिलता था. 

शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत कैसे हुई? (Success Story of Sugar Cosmetics) 

साल 2015 में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन वाली कंपनी को बंद करके विनीता ने कुछ नया बिजनेस करने के बारे में सोचा और उन्हें Cosmetics का आइडिया आया. उस समय भारत में Cosmetics के सेक्टर में बहुत बड़े-बड़े ब्रांड ज्यादा नहीं थे. जो ब्रांड थे वो आम महिलाओं की जरूरत पर ध्यान नहीं देते थे. उनकी टारगेट वे महिलाएं थी जो मॉडल थीं, एक्ट्रेस थीं या हाई रिच फेमिली से आती थी. विनीता ने इस पर पूरी रिसर्च की और फिर अपना खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड ‘Sugar Cosmetics’ शुरू किया. 

इस बिजनेस को शुरू करने में विनीता के पति कौशिक मुखर्जी का भी बहुत बड़ा हाथ है. इस बिजनेस को शुरू करने में कौशिक ने विनीता को पूरा सपोर्ट किया. आज भी दोनों मिलकर इस बिजनेस को कर रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं.

शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी कितने करोड़ की है? (Valuation of Sugar Cosmetics) 

शुगर कॉस्मेटिक्स पहले ऑनलाइन अपने प्रोडक्टस को बेचती थी. लेकिन साल 2019 में यूपी में पहला स्टोर खोला गया. अब इनके 92 शहरों में 700 से ज्यादा स्टोर हैं. जहां आप ऑफलाइन जाकर इनके प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. 

Sugar Cosmetics के Valuation की बात करें तो Indiatimes की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020-21 में इस कंपनी ने 130 करोड़ का रिवेन्यू कमाया था और लगभग 160 करोड़ की वेंचर फंडिंग रेज़ की थी. इस फंडिंग को कंपनी ने 750 करोड़ रुपये की valuation पर रेज़ किया था. इसका मतलब है कि कंपनी की कीमत 750 करोड़ रुपये है. 

विनीता सिंह एक ऐसी बिजनेसवुमन हैं जिनहोने बिजनेस के लिए अपनी एक करोड़ रुपये की जॉब छोड़ दी और 10 हजार रुपये महीने में काम किया. उन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास था कि एक न एक दिन उनका बिजनेस हिट होगा और वो करोड़ों कमाएँगी. आज वे करोड़ों कमा भी रही हैं और करोड़ो रुपये नए स्टार्टअप में लगा भी रही हैं. Shark Tank India के माध्यम से वे नए startup को सपोर्ट कर रही हैं. 

शार्क टैंक जज का नाम प्रमुख कंपनी
अशनीर ग्रोवर भारत पे
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स
पीयूष बंसल लेंसकार्ट
नमिता थापर        Emcure Pharma
अनुपम मित्तल Shaadi.com, People Group
गजल अलग Mama earth
अमन गुप्ता Boat

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *