Sun. Apr 28th, 2024

Rangpanchmi ke Upay : रंग पंचमी के दिन जरूर करें यह 8 उपाय, बदल सकती है किस्मत!

RANGPANCHAMI KE UPAY

रंग पंचमी रंगों का त्योहार है जो होली के पाँचवे दिन आता है. हिन्दू धर्म में रंग पंचमी का विशेष महत्व है. (Rang Panchami 2023) इस दिन राधा और कृष्ण की पूजा की जाती है. इस दिन कुछ विशेष उपाय (Rang Panchami Upay) भी किए जाते हैं जिनसे आपके जीवन में आ रही दुख तकलीफें दूर हो सके. ज्योतिष में कुछ ऐसे ही उपायों का वर्णन किया गया है जिन्हें आप रंग पंचमी के दिन कर सकते हैं.

रंग पंचमी कब है? (Rang Panchami Kab hai?) 

रंग पंचमी होली के पाँचवे दिन को मानी जाती है. इस बार रंगपंचमी 12 मार्च 2023 रविवार को है. इस दिन कई जगह पर विशेष रूप से होली खेली जाती है.

रंग पंचमी के उपाय (Rang Panchmi ke Upay)

रंगपंचमी के कई उपायों का वर्णन ज्योतिष शास्त्र में है. इनमें से कुछ खास उपायों के बारे में आप यहाँ जानने वाले हैं. इन उपायों को यदि आप पूरी निष्ठा और श्रद्धा से करते हैं तो आपके जीवन में बदलाव जरूर आएगा.

1) रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान कनकधका स्त्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए. माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु को लाल गुलाल अर्पित करें. ऐसा करने से आपके परिवार की समृद्धि में वृद्धि होगी.

2) रंग पंचमी के दिन श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा करने का विधान रहा है. इस दिन पति और पत्नी दोनों को साथ में इनकी पूजा करके गुलाल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियाँ खत्म होती हैं. प्रेम संबंध मजबूत होते हैं.

3) रंगपंचमी के दिन आप अपनी आर्थिक समृद्धि के लिए भी उपाय कर सकते हैं. इस दिन विशेष रूप से माँ लक्ष्मी जी की पूजा करें. माँ लक्ष्मी को पूजा में कमलगट्टा और कमल के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके सभी आर्थिक संकट दूर करती हैं.

4) रंग पंचमी के दिन एक पीले कपड़े में एक सिक्का और हल्दी की पाँच गठान बांध कर पूजा स्थान पर रखना चाहिए. फिर माँ लक्ष्मी जी का ध्यान करते हुए दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में धन की वृद्धि होती है.

5) रंग पंचमी के दिन माँ लक्ष्मी जी को सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके परिवार की संपत्ति में बढ़ोतरी करती हैं.

6) रंगपंचमी के दिन नहाते समय पानी में थोड़ा सा गंगाजल और एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. ऐसा करने से विवाह में हो रही देरी खत्म होगी और जल्दी विवाह होगा. आप चाहे तो इस उपाय को रोजाना नहाते समय कर सकते हैं.

7) रंगपंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें, इन्हें शृंगार का सामान अर्पित करें. ऐसा करने से स्त्री का सौभाग्य बना रहता है और उसके पति की रक्षा होती है.

8) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपार धन की प्राप्ति चाहते हैं तो आपको रंग पंचमी के दिन कम से कम 108 बार आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. आप पूरी निष्ठा के साथ स्त्रोत का पाठ करें. जल्द ही इस उपाय का असर दिखाई देगा.
यह सभी उपाय ज्योतिष शास्त्र में वर्णित उपाय हैं. आप यदि इनमें यकीन करते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

यह भी पढ़ें :

Holi ke Totke: जलती होली में करें ये 5 उपाय, बदल जाएगी किस्मत!

Holi colours side effects: होली के रंगों से कैसे बचाएं त्वचा?

Holi 2021 : इन 10 देशों में खेली जाती है होली, भारत को गुलाम बनाने वाला देश भी है शामिल

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *